मधुबनी में अपराधी बेलगाम: बाइक सवार उचक्कों ने 3 लाख रुपये से भरा बैग दंपति से छीना बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: दंपति पर अंधाधुंध फायरिंग, महिला की हालत गंभीर 2025 में 21 से ज्यादा खिलाड़ी कर चुके संन्यास की घोषणा, इनमें से 7 Team India के E-Rickshaw Safety: अब ई-रिक्शा में भी पाएं गाड़ियों वाली सुरक्षा, जनता का सबसे बड़ा डर ख़त्म करने चली मोदी सरकार सुपौल में यथासंभव काउंसिल का शिक्षक सम्मान समारोह, संजीव मिश्रा ने किया सम्मानित मुजफ्फरपुर में चिराग की सभा में लगा यह नारा.."बिहार का सीएम कैसा हो, चिराग पासवान जैसा हो" Katihar News: कटिहार में फिर से उफान पर नदियां, गोदाम की दीवार गिरने से करोड़ों की संपत्ति का नुकसान Katihar News: कटिहार में फिर से उफान पर नदियां, गोदाम की दीवार गिरने से करोड़ों की संपत्ति का नुकसान Bihar Politics: इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को मुकेश सहनी ने दी शुभकामनाएं, MP-MLA से की यह अपील Bihar Politics: इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को मुकेश सहनी ने दी शुभकामनाएं, MP-MLA से की यह अपील
03-Sep-2025 11:31 AM
By First Bihar
Virat Kohli: क्रिकेट जगत में इन दिनों एक बार फिर से फिटनेस की होड़ मची हुई है और मचे भी क्यों नहीं, आने वाले समय में कई बड़े टूर्नामेंट्स हैं जिसके लिए खिलाड़ी अभी से मेहनत में जुटे हैं। ऐसे में विराट कोहली ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे क्यों फिटनेस के मामले में स्टार हैं। केवल यही नहीं बल्कि बीसीसीआई को विराट कोहली के लिए अपने नियमों को भी अनदेखा करना पड़ा, ऐसी छूट किसी भी अन्य ख़िलाड़ी को नहीं मिलती।
BCCI ने बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित फिटनेस टेस्ट के लिए कोहली को स्पेशल राहत दे दी, कोहली ने इंग्लैंड में ही यो-यो और ब्रोंको टेस्ट पास कर लिया। लंदन में परिवार के साथ रहते हुए कोहली ने ट्रेनिंग जारी रखी थी और रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने सभी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। यह भारतीय क्रिकेट इतिहास में शायद पहली बार है जब किसी सीनियर प्लेयर को विदेश में ही इतनी सुविधा मिली हो।
कोहली टेस्ट और टी20 से रिटायर हो चुके हैं, वह अब सिर्फ वनडे पर फोकस कर रहे हैं। उनकी यह फिटनेस क्लियरेंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर 2025 की ODI सीरीज के लिए बड़ा बूस्ट है, जहां वे टीम में वापसी करेंगे और रनों का अंबार लगाएंगे।
बताते चलें कि फिटनेस टेस्ट के लिए बेंगलुरु कैंप में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों ने यो-यो, ब्रोंको और डेक्सा स्कैन टेस्ट पास कर लिया है। रोहित IPL 2025 के बाद से ब्रेक पर थे मगर टेस्ट में उन्होंने खासा इम्प्रेस किया, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ऊंचा स्कोर बनाया।
गिल की फिटनेस पर सवाल था क्योंकि वे डुलेप ट्रॉफी से फीवर की वजह से बाहर हो गए थे, लेकिन अब वे एशिया कप 2025 के लिए दुबई रवाना हो सकेंगे। BCCI का यह नया ब्रोंको टेस्ट रग्बी से लिया गया है जो खिलाड़ियों की स्टैमिना और रिकवरी चेक करता है। यो-यो से अलग, यह कंटीन्यूअस रनिंग पर फोकस करता है और सभी खिलाड़ियों ने इसे पास कर लिया है।
फैंस को बता दें कि कोहली की ODI वापसी का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। अक्टूबर में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज होगी जो कोहली के लिए बड़ा मौका होगा। शेड्यूल कुछ इस तरह है:
19 अक्टूबर 2025 | पहला ODI | पर्थ स्टेडियम, पर्थ |
23 अक्टूबर 2025 | दूसरा ODI | एडिलेड ओवल, एडिलेड |
25 अक्टूबर 2025 | तीसरा ODI | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी |
यह सीरीज कोहली और रोहित के लिए 2027 ODI वर्ल्ड कप की तैयारी का भी अहम हिस्सा होगी। कोहली ने लॉर्ड्स में ट्रेनिंग की तस्वीरें भी शेयर की थीं जो उनकी अच्छी फॉर्म का संकेत दे रही हैं। विशेष बात यह है कि BCCI ने कोहली को विदेश में ही इस टेस्ट की मंजूरी दी है, इसी से पता चलता है कि उनका स्टेटस क्या है। कोहली का यह स्पेशल ट्रीटमेंट फ़िलहाल फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।