Bihar Government Holidays 2026: बिहार सरकार ने जारी की छुट्टियों की सूची, जानें कितने दिनों का मिलेगा अवकाश Ram Sutar: प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार का निधन, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाकर रचा था इतिहास Ram Sutar: प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार का निधन, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाकर रचा था इतिहास बिहार में डॉक्टर को किडनैप करने की कोशिश नाकाम: वारदात के बाद हादसे की शिकार हुई तेज रफ्तार कार; दुर्घटना के बाद मौके से फरार हुए बदमाश बिहार में डॉक्टर को किडनैप करने की कोशिश नाकाम: वारदात के बाद हादसे की शिकार हुई तेज रफ्तार कार; दुर्घटना के बाद मौके से फरार हुए बदमाश Ayushman Card Treatment Increase: बिहार में आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज की राशि बढ़ी, जानें कितना मिलेगा पैसा? Bihar News: मोबाइल फॉरेंसिक लैब से अपराध जांच होगी तेज, नीतीश कुमार ने दिखाई हरी झंडी Sarkari Naukri: 12वीं पास युवाओं को मिल रहा सरकारी नौकरी करने का अवसर, आवेदन की आज अंतिम तिथि रोजाना Coffee पीने वाले समय रहते हो जाएं सतर्क, इस तरह के लोगों को विशेष खतरा.. Bihar News: थावे मंदिर में हाई सिक्योरिटी के बावजूद माता का मुकुट चोरी, पुलिस जांच में जुटी
09-Jun-2025 08:54 PM
By First Bihar
Shreyas Iyer: IPL 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर भले ही अपनी टीम को पहला खिताब नहीं दिला सके, लेकिन उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया। अब IPL फाइनल के बाद अय्यर ने कप्तानी को लेकर अपने दिल की बात कही है।
30 साल के श्रेयस अय्यर IPL इतिहास में एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (2020), कोलकाता नाइट राइडर्स (2024), और पंजाब किंग्स (2025) को फाइनल तक पहुंचाया है। यह उपलब्धि उन्हें महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की कतार में ला खड़ा करती है। खास बात यह है कि अय्यर ने यह कारनामा पिछले पांच सालों में ही किया है।
श्रेयस ने कहा है कि कप्तानी की जिम्मेदारी उन्हें हमेशा बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। "जब आप कप्तान होते हैं, तो टीम आपसे हर स्थिति में उम्मीद रखती है। मुश्किल हालात में भी आपको आगे बढ़कर फैसले लेने होते हैं। मुझे दबाव में खेलना पसंद है और कप्तानी से मेरा प्रदर्शन और निखरता है" अय्यर ने कहा। उन्होंने यह भी बताया कि वह 22 साल की उम्र से कप्तानी कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि IPL 2025 में अय्यर ने 604 रन बनाए थे। जिसमें पांच अर्धशतक शामिल थे और उनका स्ट्राइक रेट 171.90 का रहा। क्वालिफायर 2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 41 गेंदों में नाबाद 87 रन (8 छक्के, 5 चौके) की पारी खेलकर उन्होंने पंजाब को फाइनल में पहुंचाया था। इस पारी ने मुंबई के 200 से ज्यादा रन के स्कोर को बचाने की 18 मैचों की स्ट्रीक को तोड़ डाला।
इसके अलावा सीजन की शुरुआत में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 42 गेंदों में नाबाद 97 रन की पारी ने उन्हें कप्तानी डेब्यू पर तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाला खिलाड़ी बनाया। हालांकि, फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार के बावजूद अय्यर की नेतृत्व क्षमता की हर जगह तारीफ हुई है।
अय्यर ने कहा कि वह हमेशा खुद को जोन में रखने की कोशिश करते हैं और परिस्थितियों के हिसाब से खेलते हैं। "मुझे कप्तानी में मजा आता है। मैं चाहता हूं कि मेरा नाम दर्शकों की जुबान पर हो। यही मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है"। उनकी इसी सोच ने उन्हें पंजाब किंग्स के फैंस का "सरपंच साहब" बना दिया।
2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL खिताब जिताने के बाद भी KKR ने अय्यर को रिलीज कर दिया और जीत का श्रेय मेंटर गौतम गंभीर को दे दिया गया। इसके बावजूद अय्यर ने हार नहीं मानी। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी, इरानी कप और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। फिर भी टेस्ट और T20I टीम में उनकी अनदेखी चयनकर्ताओं द्वारा खूब की गई। हालांकि अय्यर को पता है वह क्या हैं और वह ये भी बखूबी जानते हैं कि आज नहीं तो कल वे भारतीय टीम के भी कप्तान होंगे और एक बहुत अच्छे कप्तान होंगे।