ब्रेकिंग न्यूज़

बड़हरा में राजद प्रत्याशी रामबाबू सिंह का जनसंपर्क अभियान, अग्निकांड पीड़ितों से भी मिले चकाई से मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया नामांकन, पहली बार JDU के सिंबल पर लड़ रहे चुनाव, सुशासन को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेतिया में EC की सख्ती, दो जगहों से इतने लाख जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेतिया में EC की सख्ती, दो जगहों से इतने लाख जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी घोषणा, वोटिंग के लिए वोटर्स को मिलेगी यह सुविधा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी घोषणा, वोटिंग के लिए वोटर्स को मिलेगी यह सुविधा Bihar Assembly Elections 2025 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 अक्टूबर से करेंगे चुनावी रैलियों की शुरुआत, मीनापुर और कांटी में सभाएं Bihar Election 2025: नामांकन के बाद भरी सभा में फूट-फूटकर रोए गोपाल मंडल, सीएम नीतीश कुमार के बारे में क्या बोले? Bihar Election 2025: नामांकन के बाद भरी सभा में फूट-फूटकर रोए गोपाल मंडल, सीएम नीतीश कुमार के बारे में क्या बोले? Success Story: पिता के निधन के बाद भी नहीं टूटा हौसला, दिव्या तंवर पहले बनीं IPS, फिर बन गईं IAS अधिकारी; जानिए सफलता की कहानी

INDvsENG: पहले ही दिन भारत ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, अब तक नहीं हुआ था यह कारनामा

INDvsENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत ने रचा इतिहास, जायसवाल और गिल के शतकों की बदौलत स्कोर 359/3। पंत की धमाकेदार पारी, पहली बार इंग्लैंड में हुआ यह कारनामा।

INDvsENG

21-Jun-2025 08:39 AM

By First Bihar

INDvsENG: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत की धमाकेदार बल्लेबाजी ने अंग्रेज गेंदबाजों को बेबस कर दिया। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 359 रन बना लिए, जिसमें जायसवाल का शतक (101), गिल का नाबाद शतक (127*) और पंत की नाबाद अर्धशतकीय पारी (65*) शामिल रही। यह पहली बार है जब भारत ने इंग्लैंड दौरे के पहले दिन टेस्ट में 300 से अधिक रन बनाए, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।


दिन की शुरुआत में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग जोड़ी के रूप में शानदार नींव रखी और पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। राहुल 42 रन बनाकर ब्रायडन कार्से की गेंद पर जो रूट को कैच दे बैठे, जबकि डेब्यूटेंट साई सुदर्शन बेन स्टोक्स की गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जायसवाल ने 159 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 1 छक्का शामिल था, बाद में स्टोक्स ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। 


कप्तान गिल ने 175 गेंदों में नाबाद 127 रन बनाए हैं, उनकी कप्तानी पारी की खूब तारीफ हो रही है। ऋषभ पंत ने अपनी आक्रामक शैली से इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। उन्होंने 102 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का और कई शानदार शॉट्स शामिल रहे। पंत और गिल के बीच चौथे विकेट के लिए 138 रनों की नाबाद साझेदारी ने भारत को दिन के अंत तक पूरी तरह हावी रखा। इंग्लैंड के गेंदबाजों में केवल बेन स्टोक्स (2/43) ही कुछ प्रभाव छोड़ पाए, जबकि कार्से ने 1 विकेट लिया। क्रिस वोक्स, जोश टंग और शोएब बशीर जैसे गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने असहाय दिखे। हेडिंग्ले की पिच पर सामान्यतः पहले दिन गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन इस बार बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियों ने भारत का साथ दिया है।


जायसवाल ने इंग्लैंड में अपने पहले टेस्ट में शतक जड़कर इतिहास रचा और वह ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड दोनों में अपने पहले टेस्ट में शतक बनाने वाले पहले भारतीय ओपनर बने हैं। गिल ने अपनी पहली कप्तानी पारी में शतक लगाकर विजय हजारे, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की सूची में जगह बनाई है। पंत ने भी 3,000 टेस्ट रन पूरे किए। भारत अब दूसरे दिन इस मजबूत स्थिति को और बड़े स्कोर में बदलने की कोशिश करेगा, जबकि इंग्लैंड को वापसी के लिए नई रणनीति की जरूरत होगी।