ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar election: कमजोर वर्ग के वोटरों की सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने कसी कमर,कहा - दागियों-दबंगों पर होगी सख्त कार्रवाई Bihar election: बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को पटना में करेंगे रोड शो Chhath Puja 2025: लोक आस्था का महापर्व छठ का दूसरा दिन, उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी ने किया खरना पूजा, छठी मईया से बिहार की तरक्की की कामना Chhath puja 2025: लगातार दूसरे दिन अजय सिंह ने छठ व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण Bihar Election 2025 : जदयू विधायक दामोदर रावत का ग्रामीणों से विरोध, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; जानिए क्या है पूरा मामला Chhath puja : पीएम मोदी ने मन की बात में दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं, कहा - घर घर बन रहे ठेकुआ, सज रहे घाट Bihar Election 2025 : बीयर लेकर बिहार आए यूपी के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया गिरफ्तार, बीजेपी चुनाव प्रचार मामला, कोर्ट ने भेजा जेल Bihar BJP leader : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जयसवाल से 10 करोड़ की रंगदारी, बेटे को जान से मारने की धमकी central government employees: केंद्रीय कर्मचारियों की ग्रेच्युटी सीमा बढ़ी, इन लोगों पर नहीं लागू होंगे नियम “अक्षरा सिंह ने खेसारी लाल यादव पर बोला हमला, कहा - वो तो खुलेमाम मेरा ...,ज्योति सिंह को दिया खुला समर्थन”

INDvsENG: ऋषभ पंत के निशाने पर 3 बड़े रिकॉर्ड, चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा और सहवाग को छोड़ सकते हैं पीछे

INDvsENG: मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत के पास रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और बुधी कुंदरन के 3 बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का मौका। जानें कैसे पंत रच सकते हैं चौथे टेस्ट में इतिहास।

INDvsENG

19-Jul-2025 09:41 AM

By First Bihar

INDvsENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में भारतीय उप-कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। मौजूदा सीरीज में पंत शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने तीन टेस्ट में 425 रन बना लिए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में अब पंत के पास तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का अवसर है, जिनमें रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ने की संभावना शामिल है। आइए जानते हैं इन तीन रिकॉर्ड के बारे में..


बुधी कुंदरन का 61 साल पुराना रिकॉर्ड

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बुधी कुंदरन के नाम है। उन्होंने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की 10 पारियों में 525 रन बनाए थे। पंत ने मौजूदा सीरीज में अब तक 425 रन बना लिए हैं। यदि वे मैनचेस्टर टेस्ट में 101 रन और जोड़ लेते हैं तो वे कुंदरन का यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़कर भारतीय विकेटकीपर के रूप में एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। पंत की आक्रामक बल्लेबाजी और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह रिकॉर्ड उनके लिए बेहद करीब है।


टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है, जिन्होंने 104 टेस्ट में 91 छक्के जड़े हैं। पंत 46 टेस्ट में 88 छक्कों के साथ रोहित शर्मा (88 छक्के) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में यदि पंत 4 या अधिक छक्के लगा देते हैं तो वे सहवाग को पछाड़कर भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।


WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 40 मैचों में 2716 रन बनाए हैं। पंत 37 मैचों में 2677 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में यदि पंत 40 रन और बना लेते हैं तो वे रोहित को पीछे छोड़कर WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।


पंत ने इस सीरीज में अब तक हेडिंग्ले टेस्ट में 134 और 118 रन की शानदार पारियां खेली हैं, जिसके चलते वे ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी आक्रामक और बेखौफ बल्लेबाजी भारत के लिए गेम-चेंजर साबित हुई है। मैनचेस्टर टेस्ट में पंत की फिटनेस पर थोड़ा संदेह है क्योंकि उनकी उंगली में हल्की चोट है। लेकिन अगर वे खेलते हैं तो इन रिकॉर्ड्स के साथ-साथ भारत को सीरीज में बराबरी या जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।


मैनचेस्टर टेस्ट पंत के लिए न केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों का मौका है, बल्कि भारत के लिए करो या मरो की स्थिति में उनके लिए बड़ी जिम्मेदारी भी लाता है। फैंस को उम्मीद है कि पंत अपने विस्फोटक अंदाज से इतिहास रचेंगे और ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा समेत अन्य दिग्गजों को इस टेस्ट में पीछे छोड़ देंगे।