ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ी प्रोन्नति: 1,222 डॉक्टरों को ACP–DACP लाभ, सूची वेबसाइट पर जारी गोपालगंज में बुलडोजर एक्शन: सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट

Asia Cup 2025: पहले ही मैच में कुलदीप यादव का उम्दा प्रदर्शन, एक ही बार में तोड़ गए 13 गेंदबाजों के रिकॉर्ड

Asia Cup 2025: कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ 4 विकेट लेकर रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद आमिर समेत 13 दिग्गजों का टी20 इंटरनेशनल विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा है।

Asia Cup 2025

11-Sep-2025 09:04 AM

By First Bihar

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत ने यूएई के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की है, जिसमें चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने तो तहलका ही मचा दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कुलदीप ने सिर्फ 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट झटके। उनकी फिरकी के जादू ने यूएई को 13.1 ओवर में महज 57 रनों पर समेट दिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब मिला। कुलदीप ने इस मैच में कप्तान मोहम्मद वसीम (19), राहुल चोपड़ा (3), हर्षित कौशिक (2) और हैदर अली (1) जैसे अहम बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनकी 3.20 की किफायती इकॉनमी ने भारतीय गेंदबाजी की धार को और भी मजबूत किया।


इस मैच में कुलदीप ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 73 विकेट पूरे कर 13 दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है। इनमें भारत के रविचंद्रन अश्विन (72 विकेट), अक्षर पटेल (72 विकेट), पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर (71 विकेट), हसन अली (72 विकेट) और दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिडी (70 विकेट) जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा सऊदी अरब के इश्तियाक अहमद, हांगकांग के यासिम मुर्तजा और कनाडा के साद बिन जफर जैसे गेंदबाज भी इस सूची में हैं। कुलदीप ने एक ही मैच में इन सभी को पछाड़कर अपनी बादशाहत साबित की है।


कुलदीप ने न सिर्फ यह रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और पाकिस्तान के इमाद वसीम के साथ टी20 इंटरनेशनल में 73 विकेट के आंकड़े की बराबरी भी की है। 30 साल के इस स्पिनर ने अब तक 41 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 40 पारियों में 13.4 की शानदार औसत से 73 विकेट लिए हैं। उनके खाते में दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी है, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/17 रहा। इस प्रदर्शन ने उन्हें भारत के लिए टी20 में छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में स्थापित किया है, जिससे अश्विन और अक्षर जैसे दिग्गज भी पीछे रह गए।


एशिया कप 2025 में कुलदीप की यह गेंदबाजी टी20 फॉर्मेट में उनकी वापसी का जोरदार ऐलान है। टी20 विश्व कप 2024 के बाद पहली बार टी20 खेल रहे कुलदीप ने साबित कर दिया कि वह भारत की गेंदबाजी इकाई का अहम हिस्सा हैं। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल यूएई के बल्लेबाजों को परेशान किया बल्कि विश्व क्रिकेट में उनके कद को और ऊंचा कर दिया। अब फैंस की नजरें 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले पर हैं, जहां कुलदीप से एक बार फिर ऐसी ही जादुई गेंदबाजी की उम्मीद होगी।