ब्रेकिंग न्यूज़

Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील Bihar Election 2025: NDA ने तय किया विकसित बिहार का विजन, घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने की बड़ी बात Bihar News: बिहार के इस जिले में 213 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व नकदी जब्त Bihar News: बिहार से परदेश जा रहे लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़, वोट के लिए नहीं रुकना चाहते मजदूर; क्या है वजह? Bihar News: भीषण सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस

Asia Cup 2025: पहले ही मैच में कुलदीप यादव का उम्दा प्रदर्शन, एक ही बार में तोड़ गए 13 गेंदबाजों के रिकॉर्ड

Asia Cup 2025: कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ 4 विकेट लेकर रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद आमिर समेत 13 दिग्गजों का टी20 इंटरनेशनल विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा है।

Asia Cup 2025

11-Sep-2025 09:04 AM

By First Bihar

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत ने यूएई के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की है, जिसमें चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने तो तहलका ही मचा दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कुलदीप ने सिर्फ 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट झटके। उनकी फिरकी के जादू ने यूएई को 13.1 ओवर में महज 57 रनों पर समेट दिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब मिला। कुलदीप ने इस मैच में कप्तान मोहम्मद वसीम (19), राहुल चोपड़ा (3), हर्षित कौशिक (2) और हैदर अली (1) जैसे अहम बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनकी 3.20 की किफायती इकॉनमी ने भारतीय गेंदबाजी की धार को और भी मजबूत किया।


इस मैच में कुलदीप ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 73 विकेट पूरे कर 13 दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है। इनमें भारत के रविचंद्रन अश्विन (72 विकेट), अक्षर पटेल (72 विकेट), पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर (71 विकेट), हसन अली (72 विकेट) और दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिडी (70 विकेट) जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा सऊदी अरब के इश्तियाक अहमद, हांगकांग के यासिम मुर्तजा और कनाडा के साद बिन जफर जैसे गेंदबाज भी इस सूची में हैं। कुलदीप ने एक ही मैच में इन सभी को पछाड़कर अपनी बादशाहत साबित की है।


कुलदीप ने न सिर्फ यह रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और पाकिस्तान के इमाद वसीम के साथ टी20 इंटरनेशनल में 73 विकेट के आंकड़े की बराबरी भी की है। 30 साल के इस स्पिनर ने अब तक 41 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 40 पारियों में 13.4 की शानदार औसत से 73 विकेट लिए हैं। उनके खाते में दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी है, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/17 रहा। इस प्रदर्शन ने उन्हें भारत के लिए टी20 में छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में स्थापित किया है, जिससे अश्विन और अक्षर जैसे दिग्गज भी पीछे रह गए।


एशिया कप 2025 में कुलदीप की यह गेंदबाजी टी20 फॉर्मेट में उनकी वापसी का जोरदार ऐलान है। टी20 विश्व कप 2024 के बाद पहली बार टी20 खेल रहे कुलदीप ने साबित कर दिया कि वह भारत की गेंदबाजी इकाई का अहम हिस्सा हैं। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल यूएई के बल्लेबाजों को परेशान किया बल्कि विश्व क्रिकेट में उनके कद को और ऊंचा कर दिया। अब फैंस की नजरें 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले पर हैं, जहां कुलदीप से एक बार फिर ऐसी ही जादुई गेंदबाजी की उम्मीद होगी।