Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील Bihar Election 2025: NDA ने तय किया विकसित बिहार का विजन, घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने की बड़ी बात Bihar News: बिहार के इस जिले में 213 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व नकदी जब्त Bihar News: बिहार से परदेश जा रहे लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़, वोट के लिए नहीं रुकना चाहते मजदूर; क्या है वजह? Bihar News: भीषण सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
16-Sep-2025 05:20 PM
By First Bihar
Team India jersey Sponsor : भारतीय क्रिकेट टीम के जर्सी स्पॉन्सर में हाल ही में बड़ा बदलाव हुआ है। ड्रीम-11 के बाद अब टीम इंडिया की जर्सी पर अपोलो टायर्स का नाम दिखाई देगा। अपोलो टायर्स और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच यह करार 2027 तक के लिए हुआ है। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब बीसीसीआई ने ड्रीम-11 के साथ अपने करार को रद्द कर दिया। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम फिलहाल एशिया कप 2025 में बिना किसी स्पॉन्सर के खेल रही है, जबकि महिला टीम भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में किसी स्पॉन्सर के बिना खेल रही है।
अपोलो टायर्स बीसीसीआई को प्रति मैच लगभग 4.5 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा। यह राशि ड्रीम-11 के करार से अधिक है, जो बीसीसीआई को प्रति मैच 4 करोड़ रुपये देती थी। भारतीय क्रिकेट का अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल आने वाले वर्षों में काफी व्यस्त रहने वाला है। ऐसे में नए स्पॉन्सर को वैश्विक स्तर पर पहचान और ब्रांडिंग का अच्छा अवसर मिलेगा। अनुमानित तौर पर भारत को 2027 तक लगभग 130 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आगामी महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जर्सी पर अपोलो टायर्स का नाम दिखाई देगा या नहीं। यह टूर्नामेंट 30 सितंबर 2025 से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होगा।
बीसीसीआई और ड्रीम-11 के बीच करार रद्द होने की प्रमुख वजह भारत सरकार द्वारा पास किया गया ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम 2025 है। इस कानून के तहत ऑनलाइन मनी गेम पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। संसद ने पिछले महीने इस विधेयक को पारित किया, जिसमें ऑनलाइन गेमिंग के प्रचार और वित्तीय लेनदेन पर रोक लगाई गई। इस कानून के अंतर्गत बैंकों और वित्तीय संस्थानों को किसी भी ऑनलाइन मनी गेम के लिए धन उपलब्ध कराने या हस्तांतरित करने से रोक दिया गया है। इसके परिणामस्वरूप, बीसीसीआई को ड्रीम-11 के साथ 358 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का करार रद्द करना पड़ा।
ड्रीम-11 के साथ करार रद्द होने के बाद, बीसीसीआई ने नए टाइटल स्पॉन्सर के लिए कई कंपनियों से बातचीत की। इस प्रक्रिया के बाद अपोलो टायर्स को टीम इंडिया का आधिकारिक जर्सी स्पॉन्सर बनने का अवसर मिला। अपोलो टायर्स के इस करार के माध्यम से भारतीय क्रिकेट के साथ जुड़ने का उद्देश्य न केवल ब्रांडिंग है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के बढ़ते ग्लोबल प्रभाव को और मजबूत करना भी है। बीसीसीआई के अधिकारियों का मानना है कि अपोलो टायर्स के साथ यह साझेदारी दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद साबित होगी।
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह बदलाव भी काफी महत्वपूर्ण है। पिछले कुछ सालों में जर्सी स्पॉन्सरिंग का खेल काफी बदल गया है। ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों का क्रिकेट में निवेश तेजी से बढ़ रहा था, लेकिन नए कानून के लागू होने के बाद यह धारा बदल गई है। अब, ऐसे कंपनियां जो ऑनलाइन मनी गेमिंग से संबंधित हैं, सीधे तौर पर क्रिकेट स्पॉन्सरशिप में भाग नहीं ले सकतीं। अपोलो टायर्स जैसे ब्रांड्स के लिए यह अवसर आने वाले वर्षों में अपने प्रोडक्ट और ब्रांड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने का सुनहरा मौका है।
भारतीय क्रिकेट टीम के जर्सी स्पॉन्सरशिप की यह नयी दिशा पुरुष और महिला दोनों टीमों पर असर डालती है। पुरुष टीम पहले से ही एशिया कप 2025 में बिना स्पॉन्सर के खेल रही है। वहीं, महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में किसी स्पॉन्सर के बिना मैदान पर उतरी है। दोनों टीमों के लिए यह नयी साझेदारी आर्थिक रूप से मजबूत आधार प्रदान करेगी और मैचों के दौरान ब्रांड की उपस्थिति के साथ ही फैंस के जुड़ाव को भी बढ़ाएगी।
आने वाले समय में अपोलो टायर्स की यह साझेदारी भारतीय क्रिकेट के ग्लोबल इमेज को और मजबूत करेगी। भारतीय टीम का शेड्यूल व्यस्त है और साल 2027 तक लगभग 130 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। ऐसे में अपोलो टायर्स को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बड़ी मात्रा में ब्रांडिंग का अवसर मिलेगा। हालांकि, यह देखना होगा कि महिला वर्ल्ड कप में स्पॉन्सर का नाम जर्सी पर दिखाई देगा या नहीं, क्योंकि यह टूर्नामेंट सितंबर के अंत में शुरू हो रहा है।
कुल मिलाकर, अपोलो टायर्स के साथ बीसीसीआई की यह साझेदारी क्रिकेट जगत में नए अध्याय की शुरुआत मानी जा सकती है। ड्रीम-11 के साथ करार समाप्त होने और नए कानून के लागू होने के बाद, यह कदम न केवल कानूनी दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि भारतीय क्रिकेट और ब्रांड मार्केटिंग के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।