Bihar news : मातम में बदली खुशियां, बारात से लौट रही कार एवं बाजा ट्रॉली में आमने सामने की टक्कर, एक की मौत; तीन घायल Patna traffic update : राजीवनगर चौराहा पर नई वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू, रॉन्ग साइड जाने पर होगी सख्त कार्रवाई; जानें क्या है नया नियम STET result Bihar : इस दिन जारी होगा बिहार STET का रिजल्ट, सक्षमता परीक्षा चतुर्थ का परिणाम भी जल्द; उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि बढ़ी JEEVIKA didi : बिहार सरकार की नई योजना, जीविका दीदियों को पिंक बसों में ड्राइवर और कंडक्टर बनाने का मौका; आपको करना होगा यह काम "मुजफ्फरपुर में भयानक हादसा: बुलडॉग ने 4 साल की मासूम का सिर नोच डाला, बाल और चमड़ी भी उखाड़ लिए"; मौत के बाद केस दर्ज ED Raid Bihar : पटना के ठेकेदार रिशु श्री के 9 ठिकानों पर ED की छापेमारी, जानिए रेड में क्या- क्या मिला? Bihar Farmer News : किसानों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, अब इस नुकसान के लिए मिलने जा रहा मुआवजा; आपको भी लेना है लाभ तो करना होगा यह छोटा सा काम RRB Exam City : रेलवे NTPC CBT-II परीक्षा 20 दिसंबर को, RRB ने जारी किया शेड्यूल और जरूरी निर्देश Bihar Weather: बिहार में भीषण ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, इन जिलों के लोगों को IMD ने विशेष सावधानी बरतने की दी सलाह नेपाल से लाई जा रही 12 किलो चरस बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार
26-Nov-2025 07:25 AM
By First Bihar
Bihar Politics: बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। राज्य सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी का सरकारी आवास बदलने का आदेश जारी किया है। लंबे समय से 10, सर्कुलर रोड में रह रहे लालू यादव का परिवार अब अपने पुराने राजनीतिक ठिकाने को छोड़ने की तैयारी में है। नया आवास 39, हार्डिंग रोड आवंटित किया गया है, जहां जल्द ही राबड़ी देवी सहित पूरा लालू परिवार शिफ्ट होगा। यह फैसला अचानक आया नहीं है, बल्कि प्रशासनिक स्तर से इसे औपचारिक आदेश के रूप में मंगलवार को जारी किया गया।
क्यों बदला गया आवास?
भवन निर्माण विभाग के भू-संपदा अधिकारी की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट लिखा है कि राबड़ी देवी को बतौर नेता प्रतिपक्ष बिहार विधान परिषद् नया आवास आवंटित किया जाता है। अब 10, सर्कुलर रोड स्थित बंगला खाली कर उन्हें 39, हार्डिंग रोड वाले आवास में जाना होगा। फिलहाल 10 सर्कुलर रोड का आवास अभी किसी और को आवंटित नहीं किया गया है, लेकिन उसे सरकारी नियंत्रण में वापस ले लिया जाएगा। यानी यह बंगला आने वाले समय में किसी अन्य वीवीआईपी या सरकारी पदाधिकारी को आवंटित हो सकता है।
नई लोकेशन पर कैसा होगा लालू परिवार का ठिकाना?
39, हार्डिंग रोड पटना की एक वीआईपी लोकेशन मानी जाती है। यहां सुरक्षा और प्रशासनिक पहुंच दोनों ही मजबूत है। बतौर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष, राबड़ी देवी को सुरक्षा संबंधी सभी सरकारी सुविधाएं नए आवास में भी उपलब्ध कराई जाएंगी। माना जा रहा है कि बंगले में पर्याप्त कमरों के साथ मीटिंग हॉल और आधिकारिक बैठकों के लिए आवश्यक स्पेस मौजूद होगा। लालू यादव की राजनीतिक सक्रियता को देखते हुए यह भी कहा जा रहा है कि यह नया बंगला भी राजद का नया ‘पावर सेंटर’ बन सकता है।
2005 से ‘पॉवर सेंटर’ रहा 10 सर्कुलर रोड
लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का परिवार पिछले 19 वर्षों से 10, सर्कुलर रोड में रह रहा है। नवंबर 2005 से यह पता सिर्फ एक आवास नहीं, बल्कि RJD की राजनीति का केंद्र, फैसलों का मुख्य दफ्तर और सैकड़ों नेताओं का रोज़ का ठिकाना रहा है। विधानसभा टिकट से लेकर पार्टी रणनीति तक, कई बड़े निर्णय इसी बंगले से लिए जाते रहे। यहां नेताओं, कार्यकर्ताओं व पत्रकारों की आवाजाही रोज़ बनी रहती थी। यही वजह है कि इस बंगले का राजनीतिक महत्व सिर्फ दीवारों और कमरों तक सीमित नहीं, बल्कि बिहार की सत्ता समीकरणों से गहराई से जुड़ा रहा है।
सरकारी फैसले पर सियासत तेज होने की तैयारी
सरकार का यह निर्णय स्वाभाविक रूप से राजनीतिक बहस को जन्म दे रहा है। राजद इस फैसले को राजनीतिक बदले की कार्रवाई मान सकती है, जबकि सरकार इसे सिर्फ एक प्रशासनिक परिवर्तन मान रही है। आने वाले दिनों में विपक्ष की ओर से बड़ा बयान या विरोध दर्ज होना तय है। कई राजनीतिक विश्लेषक इस फैसले को सत्ता परिवर्तन की नीति और प्रशासनिक पुनर्व्यवस्था का हिस्सा मान रहे हैं। हालांकि यह भी तथ्य है कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को विशेष सुरक्षित आवास का अधिकार मिलता है, और नया घर भी इसी श्रेणी में रखा गया है।
अब सबसे बड़ा सवाल यही है, कब शिफ्ट होगा लालू परिवार?
आदेश जारी होने के बाद गृह-समापन व ट्रांसफर प्रक्रिया नए पते पर शुरू की जाएगी। सुरक्षा, आवागमन और पार्टी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए नए घर को तैयार किया जाएगा। माना जा रहा है कि शिफ्टिंग में अभी कुछ सप्ताह लगेंगे। लेकिन एक बात तय है, लालू परिवार का नया राजनीतिक पता अब 39, हार्डिंग रोड होगा। 10, सर्कुलर रोड अब सिर्फ एक खाली बंगला नहीं, बल्कि बिहार की सियासत में एक लंबा इतिहास रखता है। अब देखना यह है कि नया पता मिलने के बाद राजद की राजनीति किस नए रूप में सामने आती है।