ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: अंजनी कुमार सिंह बने नगर थानाध्यक्ष, शरत कुमार को सदर की कमान दारोगा भर्ती परीक्षा में बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, महिला सिपाही समेत 4 हिरासत में बिहार में बढ़ते क्राइम के लिए BJP ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया, कहा..जब से तेजस्वी विदेश से लौटे हैं, तब से अपराध बढ़ गया है कटिहार में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव कटिहार के न्यू मार्केट में भीषण चोरी, ज्वेलरी शॉप का शटर उखाड़ 30 लाख के गहने ले उड़े चोर डेढ़ लाख की सैलरी और सीएम ऑफिस तक काम करने का मौका, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए जल्द करें आवेदन, नीतीश सरकार की बड़ी योजना बेगूसराय में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत, जीजा की हालत गंभीर Bihar Bhumi: रैयतों के हित में सरकार का मेगा अभियान- दाखिल खारिज-परिमार्जन के 46 लाख आवेदनों का एक झटके में होगा निबटारा, राजस्व विभाग ने तय की तारीख, जानें... Bihar Top 10 News: नीट छात्रा कांड में अब तक पुलिस को सफलता नहीं, सारण में बनेगा नया एयरपोर्ट, पवन सिंह का वायरल वीडियो

बिहार चुनाव से पहले सीमांचल में दिखा बदलाव का मूड, वोटर लिस्ट रिवीजन पर गरमाई सियासत

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीमांचल के सुपौल, अररिया और पूर्णिया में मतदाता सूची संशोधन पर चर्चा तेज है। जनता बदलाव चाहती है, जबकि PK की जन सुराज पार्टी युवाओं में नई उम्मीद जगाती दिख रही है।

Bihar

14-Jul-2025 05:21 PM

By First Bihar

SUPAUL: बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव नज़दीक आते ही राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। सभी दल सत्ता तक पहुँचने के लिए हरसंभव कोशिश में जुटे हुए हैं। इस बीच वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर भी बिहार की राजनीति गरमा गई है। विपक्ष लगातार सरकार और चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहा है, वहीं NDA के नेता महागठबंधन पर पलटवार करते हुए कहते हैं कि विपक्षी दल डरे हुए हैं और इसी वजह से मासूम वोटरों को डराकर वोट लेना चाहती हैं।


सीमांचल में स्थित सुपौल ज़िले के छातापुर बाज़ार में जब ‘फर्स्ट बिहार झारखंड’ की टीम ने लोगों से इस विषय पर बात की, तो उन्होंने बताया कि डर तो थोड़ा बहुत ज़रूर है, लेकिन उतना नहीं जितना विपक्षी दल दिखा रहे हैं। शुरू में जब चुनाव आयोग ने आधार कार्ड और राशन कार्ड को मान्य नहीं बताया, तब लोगों में हल्की घबराहट थी, क्योंकि अधिकांश के पास सिर्फ आधार कार्ड था। बाद में जब विकल्पों की बात सामने आई, तो लोगों ने राहत की सांस ली।


अररिया ज़िले के इमरान आलम ने बताया कि उन्होंने फॉर्म जमा कर दिया है। BLO उनके घर आए थे। शुरुआत में थोड़ी परेशानी ज़रूर हुई, लेकिन डर जैसा कुछ नहीं था, क्योंकि उनका परिवार कई पीढ़ियों से वहीं रह रहा है। पूर्णिया के राजेश कुमार ने कहा कि कोई ख़ास दिक्कत नहीं है। वे फॉर्म भर चुके हैं। हां, शुरुआत में चुनाव आयोग जिस तरह दस्तावेज़ मांग रहा था, उससे बाहर कमाने-खाने गए लोग ज़रूर परेशान हुए होंगे, लेकिन अब स्थिति सामान्य है।


विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में बदलाव की भी उम्मीद दिख रही है। जब स्थानीय संजय और मोइनुद्दीन से बात हुई तो उन्होंने साफ कहा कि इस बार बदलाव होगा। उनका मानना है कि लोग नीतीश कुमार की नीतियों से अब थोड़े परेशान हैं। हालांकि कुछ लोग यह भी कहते हैं कि नीतीश कुमार के कुछ कामों को नकारा भी नहीं जा सकता, क्योंकि विकास के कुछ काम ज़रूर हुए हैं।


प्रशांत किशोर यानी PK की पार्टी जन सुराज को लेकर सीमांचल में युवाओं में खास उत्सुकता है। लोगों का कहना है कि PK की बातें अच्छी लगती हैं, क्योंकि वे जात-पात से ऊपर उठकर रोजगार और पलायन की बात कर रहे हैं। यह इलाका बिहार का सबसे पिछड़ा इलाका माना जाता है। यहां प्रति व्यक्ति आय, रोजगार और शिक्षा की स्थिति बेहद खराब है। यही वजह है कि यहां से सबसे ज़्यादा पलायन होता है। युवा उम्मीद कर रहे हैं कि कोई ऐसा नेता आए, जो इस पलायन की बीमारी को रोक सके और बिहार के बच्चों को बिहार में ही नौकरी और रोज़गार दिला सके। चुनाव से पहले सीमांचल में इस तरह के माहौल से साफ है कि जनता बदलाव तो चाहती है, आने वाले महीनों में चुनावी शोर के बीच तय होगा कि इस बार बिहार की जनता किसे मौका देती है।

सुपौल से नीतीश कुमार की रिपोर्ट