Patna Crime News: पटना में घर में घुसकर महिला की हत्या, कमरे में खून से सना शव मिलने से हड़कंप Patna Crime News: पटना में घर में घुसकर महिला की हत्या, कमरे में खून से सना शव मिलने से हड़कंप Bihar News: बिहार की आराध्या सिंह ने कर दिया कमाल, हनुमान चालीसा को 234 भाषाओं में किया ट्रांसलेट Bihar News: बिहार की आराध्या सिंह ने कर दिया कमाल, हनुमान चालीसा को 234 भाषाओं में किया ट्रांसलेट नालंदा के गोइठवा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में महिला की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने कार को लगाई आग कटिहार के समेली में 26 जुलाई को आएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, साहित्य रत्न अनूपलाल मंडल की प्रतिमा का करेंगे अनावरण Bihar Teacher News: बिहार में एक ऐसा भी शिक्षक, जिसके तबादले पर स्कूली बच्चों के साथ-साथ रो दिया पूरा गांव Bihar Teacher News: बिहार में एक ऐसा भी शिक्षक, जिसके तबादले पर स्कूली बच्चों के साथ-साथ रो दिया पूरा गांव Bihar Assembly Monsoon session: ‘इनके ऊपर हावी है शनिश्चरा ग्रह’ विपक्षी विधायकों के काला कपड़ा पहनने पर सम्राट का तंज
30-Mar-2024 05:03 PM
By First Bihar
VAISHALI: एनडीए ने चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति रामविलास को 5 सीट दिया है। लोजपा (रामविलास) को हाजीपुर, वैशाली, जमुई, समस्तीपुर और खगड़िया सीट मिली है। इन पांच में से दो सीटों के उम्मीदवार पहले से तय थे। चिराग पासवान खुद हाजीपुर सीट से उम्मीदवार हैं जबकि जमुई से उन्होंने अपने बहनोई अरूण भारती को उम्मीदवार बनाया है। अरूण भारती जमुई से नामांकन भी कर चुके हैं। अब सांसद वीणा देवी ने वैशाली से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
वीणा देवी ने आगे कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि चिराग पासवान उन्हें ही वैशाली का टिकट देंगे। वैशाली सांसद वीणा देवी ने साफ कर दिया है कि वो वैशाली से ही चुनाव लड़ेंगी। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हो पाई है। वही समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार की भी घोषणा बहुत जल्द हो जाएगी। लोजपा(रामविलास) के सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक चिराग पासवान ने समस्तीपुर लोकसभा सीट से नीतीश के करीबी मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया है. शांभवी की शादी आचार्य किशोर कुणाल के बेटे से हुई है. चर्चा ये है कि अपनी बेटी को टिकट दिलाने के लिए अशोक चौधरी ने खास मैनेजमेंट किया है.
चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के नेताओं को बार-बार ये आश्वासन दिया था कि जिन सांसदों ने उनकी पार्टी तोड़ी थी, उन्हें टिकट नहीं दिया जायेगा. यानि पशुपति पारस के साथ जाने वाले सांसदों को लोजपा(रामविलास) गले नहीं लगायेगी. लेकिन, वैशाली सीट से मौजूदा सांसद वीणा देवी का टिकट फाइनल हो गया है. वीणा देवी भी पशुपति पारस के साथ चली गयी थीं. चर्चा है कि वीणा देवी के पति दिनेश सिंह उस शर्त को पूरा करने में सफल रहे हैं, जो कोई और पूरा नहीं कर पाया.
सबसे दिलचस्प उम्मीदवार खगड़िया से उतरने जा रहा है. चिराग पासवान की पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खगड़िया से राजेश वर्मा को टिकट दिया जा रहा है. राजेश वर्मा भागलपुर के रहने वाले हैं. वे पिछला विधानसभा चुनाव लोजपा के टिकट पर लड़े थे. उन्हें लोजपा का भागलपुर जिलाध्यक्ष भी बनाया गया था, लेकिन राजेश वर्मा ने जिलाध्यक्ष का पद छोड़ दिया था. वे पार्टी में सक्रिय भी नहीं थे. आज अचानक से उनकी एंट्री चिराग पासवान के घर में हुई. बातचीत हुई औऱ टिकट फाइनल हो गया. इस बारे में भी कई तरह की चर्चायें हो रही हैं.