Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
23-Apr-2024 09:07 AM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI : पूर्णिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील की है कि वे इंडी गठबंधन को वोट दें। अगर इंडी गठबंधन को वह वोट नहीं देते हैं तो एनडीए उम्मीदवार को अपना वोट दे दें। तेजस्वी की इस अपील पर बीजेपी का रिएक्शन सामने आया है।
दरअसल, पूर्णिया में अपनी पार्टी की प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान तेजस्वी ने मतदाताओं से खास अपील की है। खुले मंच से तेजस्वी यादव ने लोगों से कहा कि वह अगर आरजेडी उम्मीदवार को वोट देते हैं तो ठीक है। अगर आरजेडी को वोट नहीं देते हैं तो फिर एनडीए के उम्मीदवार को ही जीता दें।
तेजस्वी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोगों ने चुनाव के नतीजे आने से पहले ही हथियार डाल दिए हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपनी हार को स्वीकार कर लिया है। इसीलिए उन्होंने ऐसी बात कही हैं। मुझे खुशी है कि तेजस्वी यादव हमलोगों के लिए जनता से अपील कर रहे हैं और अपनी हार स्वीकार कर रहे हैं।
वहीं, गिरिराज सिंह द्वारा यह कहने पर कि देशद्रोहियों का वोट उन्हें नहीं चाहिए, इसको लेकर पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिंह ने गिरिराज सिंह की शिकायत चुनाव आयोग से की है। इसपर गिरिराज सिंह ने कहा है कि उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि इंडी गठबंधन और कम्यूनिस्ट पार्टी से कि क्या वे देशद्रोहियों का वोट लेंगे। महागठबंधन और कम्यूनिस्ट पार्टी बताए कि क्या वे पाकिस्तान परस्त लोग हैं, उनका वोट लेंगे?
उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन खुलकर कहे कि उन्हें पाकिस्तान परस्त देशद्रोहियों के वोट चाहिए। देश की जनता सोचेंगी कि यह कौन सी पार्टी आ गई है। गिरिराज ने कहा कि मैंने डंके की चोट पर कहा है कि हमें देशद्रोहियों और पाक परस्त लोगों का वोट नहीं चाहिए। हमें देशद्रोहियों का वोट बिल्कुल नहीं चाहिए और अगर इंडी गठबंधन और कम्यूनिस्ट पार्टी को चाहिए तो वह बताए।
वहीं ओवैसी ब्रदर्श पर हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी ब्रदर्श और सारे लोगों को मैं चुनौती देता हूं कि वह कहें कि चुनाव जीतने पर वह जनसंख्या नियंत्रण कानून लाएंगे। तभी समझूंगा कि वे अधिक बच्चे पैदा करने वालों का समर्थन नहीं करते हैं। ओवैसी द्वारा पीएम मोदी को हिटलर बताए जाने पर गिरिराज ने कहा कि मोदी अगर हिटलरशाही करते तो ओवैसी की जुबान नहीं खुलती। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी जोरदार हमला बोला।