मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
18-Apr-2024 05:01 PM
By First Bihar
PATNA : लोकसभा चुनाव में उतरे एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों जमुई, नवादा, गया और पूर्णिया में जनसभाओं को संबोधित किया था। इस दौरान जमुई और नवादा की रैली में तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे। नवादा की चुनावी रैली में नीतीश कुमार ने भाजपा के 400 सीट जीतने के मिशन की जगह 4000 सीट जीतने की बात कह दी थी। फिर प्रधानमंत्री का पैर छूने और नीतीश कुमार के 4000 सीट वाला बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा। जिसके बाद नीतीश कुमार पीएम मोदी की गया और पूर्णिया की रैली से गायब हों गए। जिसे लेकर विपक्षी पार्टियों ने तंज कसना शुरू कर दिया।
तेजस्वी यादव भी इसे लेकर सवाल उठाने लगे। कहने लगे कि इतिहास में पहली बार देखा गया है कि चुनाव के समय मुख्यमंत्री घर में कैद हैं। अब वह घर में हैं या उन्हें घर पर बैठा दिया गया है, यह सवाल तो उठता ही है। जनता दल यूनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष और मुंगेर से एनडीए के उम्मीदवार ललन सिंह ने आज तेजस्वी यादव के उन सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद तय किया है कि बिहार में एनडीए के सीनियर नेता अलग-अलग चुनाव प्रचार करेंगे। इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो रैलियों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में नहीं गए। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा है कि सबको मेरे कार्यक्रम में आने की जरूरत नहीं है। सभी अलग-अलग चुनाव प्रचार करेंगे।
बता दें कि जमुई में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास से अरुण भारती, नवादा में बीजेपी से विवेक ठाकुर, गया में हम पार्टी के जीतनराम मांझी और पूर्णिया में जेडीयू के संतोष कुशवाहा चुनाव के मैदान में हैं। पीएम मोदी पिछले दिनों जमुई, नवादा, गया और पूर्णिया में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया था। जमुई और नवादा में पीएम की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे। लेकिन पीएम मोदी की गया और पूर्णिया रैली में वो शामिल नहीं हुए।
जिसके बाद विपक्ष को बैठे-बिठाये सवाल उठाने का मौका मिल गया। तेजस्वी यादव कहने लगे कि प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने से नीतीश कुमार को रोका जा रहा है। जेडीयू में दो चार लोग हैं जो उन्हें पीएम मोदी की रैली में जाने से रोक रहे हैं और नीतीश की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। लोग इस बात से डर रहे हैं कि कही नीतीश कुमार मंच से कुछ अनाप-शनाप न बोल दें। जैसा कि उन्होंने सदन में कहा था। तेजस्वी ने बीजेपी से यह भी पूछा था कि किस बात का डर है कि सीएम को चुनावी सभाओं में नहीं बुलाया जा रहा है।
ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि सबको मेरे कार्यक्रम में आने की जरूरत नहीं है। सभी नेता अपनी-अपनी पार्टी का अलग-अलग चुनाव प्रचार करेंगे। बता दें कि 19 अप्रैल को बिहार में पहले चरण का मतदान होना है। गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा में कल मतदान होगा। वही बांका, भागलपुर और मधेपुरा सीट से जेडीयू के ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इन तीनों जगह कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार करेंगे।