budget 2025 : सिर्फ 12 ही नहीं बल्कि उससे अधिक सालाना आय वालों को भी इनकम टैक्स में बंपर फायदा, जानिए क्या है नया बदलाव budget 2025 : 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं, बजट में केंद्र सरकार का सबसे बड़ा ऐलान budget 2025 : मोबाइल, LED टीवी, कपड़ा और ईवी होंगी सस्ती, जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा? Swiggy, Zomato जैसी कंपनियों के लिए काम करने वालों के लिए खास ऐलान, भारत सरकार ने पेश किया नया स्कीम budget 2025: ST/SC के लिए मोदी सरकार ने खोला पिटारा, लाखों महिलाओं को मिलेगा 2 करोड़ रुपए तक का फायदा budget 2025 : फूड टेक्नोलॉजी संस्थान, माखाना बोर्ड और IIT कॉलेज, जानिए बिहार को बजट में क्या-क्या मिला Budget 2025 : निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू, विपक्ष का लोकसभा में हंगामा BIHAR CRIME : हत्या के बाद अपराधी ने ऐसी जगह फेंकी लाश की 2 जिलों की सीमा पर हो गया विवाद, राजस्व कर्मियों को बुलाकर जमीन की गई मापी budget 2025 : नीतीश सरकार ने केंद्र से मांगा है 1.5 लाख करोड़ रुपये का बजट, जानिए कौन सी मांग हो सकती है मंजूर PARGATI YATRA : प्रगति यात्रा पर आज भागलपुर आ रहे CM नीतीश कुमार, जानिए मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम…
06-May-2024 07:02 PM
PATNA: पिछले दो दिनों से तेजस्वी यादव व्हील चेयर के सहारे पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखे गये। व्हील चेयर पर बाहर लाने के बाद उन्हें कार में बिठाकर आवास लाया गया। तेजस्वी यादव आज छपरा और सीवान में चुनावी रैली को संबोधित करने गये हुए थे। पिछले दो दिनों कमर में दर्द से तेजस्वी परेशान हैं। जिसके कारण चुनाव प्रचार में उन्हें दिक्कत हो रही है।
इन परेशानियों के बावजूद तेजस्वी यादव लगातार चुनाव प्रचार में लगे हैं। ऐसी स्थिति में भी वो इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांग रहे हैं और रैली को संबोधित कर रहे हैं। तेजस्वी के इस हालत पर बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि तेजस्वी बड़े युवा है कमर में दर्द है बीमार भी है शरीर का हाल बेहाल है। मोदी जी इस उम्र में भी अपने योग और तप के बल पर पूरे देश को सजा और संवार रहे हैं।
वही रांची में प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) की टीम ने झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के ठिकानों पर छापेमारी की। जहां मंत्री के पीएस के घरेलू नौकर के घर से 25 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया। भारी मात्रा में कैश मिलने को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि करप्शन कितने चरम पर है। 1980 के बाद जो राजनीति के उच्चस्थ पद पर बैठा है। उन सबकी संपत्तियों की जांच होनी चाहिए जो राष्ट्र को लूटा है राष्ट्र को खोखला किया है। उन सबकी रिपोर्ट बननी चाहिए। ऐसे लोगों की संपत्ति जब्त होनी चाहिए और राजनीति करने पर बैन लगानी चाहिए।
विजय सिन्हा ने कहा कि भ्रष्टाचार की जब जांच होती है तो हाय तौबा मचाता है सहयोग करने के बजाय संवैधानिक संस्था पर ही उंगली उठाता है। बड़े युवा है कमर में दर्द है बीमार भी है शरीर का हाल बेहाल है। मोदी जी इस उम्र में भी अपने योग और तप के बल पर पूरे देश को सजा और संवार रहे हैं और विश्वकर्मा की संतान के रूप में सबके हित में काम कर रहे हैं तेजस्वी तो अपने हित और परिवार के हित में काम कर रहा है। समाज के लिए कौन सा काम कर रहे हैं अपनी उपलब्धि वो बता पा नहीं रहे है। युवा वो है या युवा मोदी जी है ये स्पष्ट है। आतंकवादियों पर विजय सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार में आतंकवादियों का मनोबल टूटा है। पाकिस्तान बेचैन है कि देश के प्रधानमंत्री फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। जिनके यार हैं आतंकवादी उग्रवादी भ्रष्टाचारी वो अपने यार के लिए नाटक नौटंकी करके अस्थिरता फैलाएंगे लेकिन वो सफल नहीं होंगे। क्योंकि देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि जो बीमारी पूरे देश में महामारी के रूप में फैला था अब उसे नहीं लौटने देंगे पूरी ताकत से आतंकवाद को खत्म करेंगे।