ब्रेकिंग न्यूज़

रोहतास में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत विजिलेंस का ताबड़तोड़ एक्शन: पटना में भ्रष्ट आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार, निगरानी ने 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा सहरसा में ट्रैक्टर चालक से दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई, चाकू के बल पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम ट्रेनिंग के दौरान कैसे IAS-IPS अफसरों में हो जाता है प्यार, क्यों बढ़ रही है आपसी शादियों की संख्या अरवल में आंगनबाड़ी सहायिका की रेप के बाद पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार

Chhath Puja: टीम इंडिया के कप्तान समेत ये खिलाड़ी भी मनाते हैं छठ, धूम -धाम से करते हैं पूजा

Chhath Puja: टीम इंडिया के कप्तान समेत ये खिलाड़ी भी मनाते हैं छठ, धूम -धाम से करते हैं पूजा

05-Nov-2024 10:00 AM

By First Bihar

DESK : छठ का त्योहार देश के तमाम हिस्सों में पूरे उत्साह से मनाया जा रहा है। नहाय-खाए छठ पूजा का शुभारंभ हो चुका है। श्रद्धा का ये पावन त्योहार देश के कई हिस्सों में मनाया जा रहा है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के वैसे खिलाड़ी जो छठ मनाते हैं उनमें एक तो कप्तान ही हैं। उनके अलावा ईशान किशन जैसे दूसरे खिलाड़ी भी हैं जिनके घर छठ पूजा मनाई जाती है। 


वहीं, टीम इंडिया के कई खिलाड़ी भी इस महापर्व से अंजान नहीं हैं। उनके घर भी आस्था का ये त्योहार धूम-धाम से मनाया जाता है। टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के घर भी इस महापर्व का जश्न देखते बनता है, जिनमें एक तो कप्तान साहेब ही हैं। ईशान किशन बिहार के पटना के रहने वाले हैं। ऐसे में छठ का महापर्व उनके घर पर ना मने, भला ऐसा कैसे हो सकता है।


दरअसल, ईशान किशन की मां सुचित्रा सिंह हर साल छठ करती हैं। उनका पूरा परिवार आस्था और श्रद्धा के इस महापर्व में डूब जाता है। ईशान किशन भी जब भारत में होते हैं तो इस खास मौके पर अपने परिवार का हिस्सा बनते ही हैं. लेकिन, इस बार वो छठ के पावन पर्व पर घर से दूर हैं। ईशान किशन इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं। वो इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे मैचों में ईशान किशन इंडिया ए टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में हैं। यही वजह है कि वो इस बार छठ के महापर्व पर अपने परिवार के साथ नहीं है। 


वहीं, ईशान किशन तो बिहार से आते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि छठ का महापर्व टीम इंडिया के कप्तान के घर भी मनता है। हम यहा टेस्ट या वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा की नहीं बल्कि भारतीय टीम के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की बात कर रहे हैं। सूर्या के घर छठ मनता है और उनके साथ पूरा परिवार आस्था के इस महापर्व में डुबकी लगाता है. सूर्यकुमार के घर छठ के मनने का पता उनके सोशल मीडिया से भी चलता है। 


उधर, सूर्यकुमार यादव के घर मने छठ की ये तस्वीरें बीते सालों की है। इस बार महापर्व के मौके पर वो भी घरवालों के साथ नहीं है. सूर्या इन दिना टी20 टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं, जहां 8 नवंबर से 4 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। टीम इंडिया में कई और खिलाड़ी जैसे मुकेश कुमार और आकाशदीप भी है जो बिहार से ताल्लुक रखते हैं. हालांकि, उनके घर छठ मनता है या नहीं इस बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं है।