ब्रेकिंग न्यूज़

raid at sp singla office : मोकामा के बाद पटना में भी पुल निर्माण कंपनी सिंगला के ठिकानों पर रेड, सवालों के डर से अधिकारी हुए फरार नीतीश सरकार आज रचेगी इतिहास...51 हजार से अधिक शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र नीतीश सरकार आज रचेगी इतिहास...51 हजार से अधिक शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र Bihar police job: इस दिन आएगा सिपाही भर्ती का फाइनल रिजल्ट, 21391 कांस्टेबल बहाली पर आया अपडेट मुकेश सहनी ने किया आह्वान, कहा..अपने बच्चों के भविष्य के लिए सपने देखें शादी से पहले मातम में बदला घर, काम करने के दौरान सिर और आंख पर पत्थर लगने से ट्रैक मैन की मौत शिवहर में खनन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, 12 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज बिहार को मिली बड़ी सौगात, परसरमा-अररिया हाईवे अपग्रेडेशन को केंद्र की हरी झंडी BIHAR POLITICS: 16% आरक्षण चुराये जाने के खिलाफ कल धरना पर बैठेंगे तेजस्वी यादव, राजद कार्यकर्ता भी रहेंगे मौजूद Smart meter: बिहार के इस शहर में क्यों उखाड़े जा रहे हैं स्मार्ट मीटर...वजह जान कर हो जायेंगे हैरान

टीबी का लक्षण हो सकता है अधिक पसीना आना, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

टीबी का लक्षण हो सकता है अधिक पसीना आना, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

06-Oct-2020 11:11 AM

DESK : टीबी एक संक्रामक बीमारी है, जो ट्यूबरक्‍युलोसिस बैक्टीरिया के कारण होती है. इस बीमारी का सबसे अधिक प्रभाव फेफड़ों पर होता है. फेफड़ों के अलावा ब्रेन, यूटरस, मुंह, लिवर, किडनी, गले आदि में भी टीबी हो सकती है. बताते चलें कि सबसे कॉमन फेफड़ों की टीबी है, जो कि हवा के जरिए एक से दूसरे इंसान में फैलती है. 


टीबी दो तरह की होती है. पहली, टीबी (क्षय रोग) एक घातक संक्रामक रोग है, जो कि माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस जीवाणु की वजह से होती है.  दूसरी, टीबी (क्षय रोग) आम तौर पर ज्यादातर फेफड़ों पर हमला करती है, लेकिन यह फेफड़ों के अलावा शरीर के अन्य भागों को भी प्रभावित कर सकता है. यह रोग हवा के माध्यम से फैलता है. 


टीबी (क्षय रोग) के लक्षण :

1) लगातार तीन हफ्तों से खांसी का आना और आगे भी जारी रहना.

2) खांसी के साथ खून का आना.

3) छाती में दर्द और सांस का फूलना.

4) वजन का कम होना और ज्यादा थकान महसूस होना.

5) शाम को बुखार का आना और ठण्ड लगना. 

6) रात में पसीना आना. 


इससे बचने का उपाय :

1. क्षय रोग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए मुख्य रूप से शिशुओं के बैसिलस कैल्मेट-ग्यूरिन (बीसीजी) का टीकाकरण कराना चाहिए. बच्चों में यह 20% से ज्यादा संक्रमण होने का जोखिम कम करता है. 

2. सक्रिय मामलों के पता लगने पर उनका उचित उपचार किया जाना चाहिए. टीबी रोग का उपचार जितना जल्दी शुरू होगा उतनी ही जल्दी रोग से निदान मिलेगा.  

3. टीबी रोग से संक्रमित रोगी को खांसते वक्त मुंह पर कपड़ा रखना चाहिए, और भीड़-भाड़ वाली जगह पर या बाहर कहीं भी नहीं थूकना चाहिए. 

4. साफ-सफाई के ध्यान रखने के साथ-साथ कुछ बातों का ध्यान रखने से भी टीबी के संक्रमण से बचा जा सकता है.  

5. ताजे फल, सब्जी और कार्बोहाइड्रेड, प्रोटीन, फैट युक्त आहार का सेवन कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है. अगर व्यक्ति की रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी तो भी टीबी रोग से काफी हद तक बचा जा सकता है.