ब्रेकिंग न्यूज़

Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं

सूरज हत्याकांड का बड़ा खुलासा, अवैध संबंध के बीच आया बेटा तो मां ने करा दी हत्या, 6 अपराधी गिरफ्तार

सूरज हत्याकांड का बड़ा खुलासा, अवैध संबंध के बीच आया बेटा तो मां ने करा दी हत्या, 6 अपराधी गिरफ्तार

26-May-2022 10:11 AM

By BADAL ROHAN

PATNA: फतुहा के दिदारगंज के 19 साल के सूरज की सर काटकर हत्या मामले में पुलिस ने अनुसंधान पुरा करते हुए उसकी हत्याकांड का खुलासा बुधवार को कर दिया है। ये सुनकर आप भी चौंक जाएंगे कि मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सूरज की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने मृतक की मां, उसके प्रेमी समेत चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कटी सर को भी बरामद कर लिया है। साथ ही हत्याकांड में प्रयुक्त टेम्पो को भी जब्त कर लिया गया है। 



गिरफ्तार लोगों में मृतक की मां दिदारगंज की रहने वाली जुली देवी, उसका प्रेमी सुकुलपुर का रहने वाला धर्मेंद्र कुमार और हत्याकांड में शामिल मोजीपुर के जितेंद्र कुमार, खुसरुपुर बैकटपुर के बिट्टू कुमार व रवि कुमार शामिल है। प्रेस वार्ता के जरिए डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने बताया कि हत्या का मुख्य आरोपी सुकुलपुर का धर्मेंद्र कुमार दिदारगंज में मृतक के घर में ही किराए पर एक फ्लैट लेकर दुकान चलाता था। इसी दौरान धर्मेंद्र कुमार का मृतक की मां से प्यार हो गया। दोनों के बीच पैसों के लेनदेन भी शुरु हो गए। इस बात की जानकारी जब सूरज को हुई तो उसने धर्मेंद्र कुमार का विरोध करते हुए दुकान खाली करने का दबाव बनाने लगा। इसको लेकर 15 दिन पहले धर्मेंद्र कुमार का मृतक के साथ मारपीट भी हुई थी। उस समय भी धर्मेंद्र कुमार ने सूरज को जान मारने की धमकी भी दी थी। 



पुलिस के मुताबिक बीते रविवार को मृतक अपने नाना के घर मालसलामी के मसूरगंज गया हुआ था। रात दस बजे के करीब वह पैदल ही दिदारगंज लौट रहा था। मृतक जैसे ही दिदारगंज चेक पोस्ट के पास पहुंचा तो पहले से घात लगाए आरोपी धर्मेंद्र कुमार अपने तीन साथियों के साथ उसे दबोच लिया और उसके मुंह पर कपड़े बांध दिए। इसके बाद उसे आरोपियों ने एक टेम्पो पर बैठा फतुहा ले आए। फतुहा में गढोचक गांव के पास एक भिंडी के खेत में ले गया और उसकी तेज धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। तीन आरोपी मृतक के हाथ-पैर पकड़े रहे और धर्मेंद्र ने उसकी गर्दन अलग कर दी। 



पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने उसके सर को बिक्रमपुर गांव के पास एक गढ्ढे में छिपा दिया। बीते सोमवार को मृतक के नाना गोपाल प्रसाद ने जब धर्मेंद्र कुमार को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी तो पुलिस धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार करते हुए पुछताछ की। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन सख्ती पेश आने पर उसने हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मृतक की मां की भी संलिप्ता बतायी है। डीएसपी राजेश कुमार मांझी के अनुसार इस अनुसंधान के लिए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी, जिसमें एस आई ललित विजय, मिथिलेश कुमार व राजेश कुमार के साथ महिला पुलिस बल की जवान शामिल थी।