ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इस रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, खर्च किए जाएंगे ₹25 करोड़ Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में आज का सुपर संडे: पीएम मोदी का पटना में रोड शो, राहुल गांधी बेगूसराय-खगड़िया रैली से करेंगे पलटवार Anant Singh Arrest: “सत्यमेव जयते, मैं नहीं...अब चुनाव मोकामा की जनता लड़ेगी”, गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का पोस्ट वायरल Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ

मुजफ्फरपुर SKMCH में भी कोरोना की जांच शुरू, स्वास्थ्य सचिव ने कहा- अब हमारे यहां 5 जांच केंद्र एक्टिव

मुजफ्फरपुर SKMCH में भी कोरोना की जांच शुरू, स्वास्थ्य सचिव ने कहा- अब हमारे यहां 5 जांच केंद्र एक्टिव

13-Apr-2020 01:31 PM

PATNA : कोरोना महामारी इस वक्त पूरी दुनिया में तबाही मची हुई है. इंडिया में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. पिछले दो दिनों में भारत में लगभग 2 हजार मरीज सामने आये हैं, जबकि 70 से ज्यादा मरीजों ने इस जानलेवा बीमारी के कारण दम तोड़ दिया है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां बिहार में 5वें जांच केंद्र की शुरुआत हो गई है. मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में कोरोना की टेस्ट की शुरुआत आज से होने वाली है.


आज से SKMCH में जांच शुरू
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से एक बड़ी जानकारी साझा की गई है. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि इंडियन कॉउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ विरोलॉजी पुणे की ओर से मुजफ्फरपुर के एसकेमसीएच में कोरोना जांच की शुरुआत करने की इजाजत मिल गई है. प्रधान सचिव ने बताया कि आज से ही आरटी-पीसीआर की टेस्टिंग शुरू की जाएगी.


कल हुई थी बैठक
इससे पहले कोरोना संकट के बीच सीएम नीतीश ने बिहार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों समेत कई अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सीएम ने मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में जल्द ही कोरोना टेस्टिंग की शुरुआत करने के सख्त निर्देश दिये थे. इस बैठक के एक दिन बाद ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह बड़ी जानकारी साझा की गई.


बिहार के 4 केंद्रों पर हो रही जांच
बिहार में फिलहाल 4 जगहों पर ही कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है. आरएमआरआई, आईजीआईएमएस, डीएमसीएच के साथ-साथ पीएमसीएच में भी कोरोना की जांच की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश ने अपने अफसरों से कहा कि उन्हें जानकारी दी गई है कि मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में जांच की अनुमति दे दी गई है. इसे जल्द शुरू किया जाये.


इमरजेंसी और ओपीडी होगी शुरू
सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अन्य बीमारियों की भी इलाज शुरू की जाये. जिला और अनुमंडलीय अस्पतालों में आम रोगियों की भी इलाज की जाये. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सबसे पहले आपातकालीन सेवा शुरू करने की योजना है. इसके बाद ओपीडी सेवा भी शुरू कर दी जाएगी, ताकि आम मरीजों को भी कोई दिक्कत ना हो. सीएम ने कहा कि जिला और अनुमंडलीय अस्पतालों में प्रोटेक्शन नॉमर्स का भी ख्याल रखा जाये. पीपीई किट, मास्क, ग्लब्स उपलब्ध हों. मरीजों के लिए एम्बुलेंस की सेवा को लेकर भी सीएम ने सख्त निर्देश दिया.


जापानी बुखार के लिए सरकार तैयार
सीएम नीतीश ने कहा कि जापानी बुखार और AES से निपटने के  लिए पर्याप्त तैयारी की जाये. पीकू अस्पतालों को बिना देर किये इलाज के लिए तैयार किया जाये. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जेई के पूर्ण टीकाकरण का कार्य आरंभ होना चाहिए और इस काम में लगाए जाने वाले स्वास्थकर्मियों की भी सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा जाये.