ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कुख्यात ने पत्रकार को पीटा, मर्डर की दी धमकी

जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कुख्यात ने पत्रकार को पीटा, मर्डर की दी धमकी

03-Oct-2019 07:43 AM

By Chandan Kumar

SIWAN : सीवान प्रेस क्लब के अध्यक्ष और एक चैनल के रिपोर्टर और उनके पिता ने  सीवान के जदयू के उम्मीदवार अजय सिंह ने पर मारपीट करने और हत्या की धमकी देते हुए कैमरा छिनने का आरोप लगाया है. 

रिपोर्टर ने मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए बताया कि अजय सिंह ने न्यूज़ कवर करने के बहाने फोन कर के उन्हें बुलाया और फिर दोनों के साथ मारपीट कर उनके कैमरे छीन लिए. रिपोर्टर ने  अजय सिंह पर हत्या की धमकी देने का भी आरोप लगया है.  

मामला जिले के एमएच नगर थाना इलाके के सेमरी गांव की है. इस घटना के बाद पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, एमएलसी टुन्ना जी पांडेय सहित सैंकड़ो लोग घटनास्थल पर पहुचे और सारी जानकारी ली.

इस घटना पर सभी लोगों ने कड़ी निंदा करते हुए बाहुबली अजय सिंह पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पत्रकार चन्दन ने हसनपुरा थाने में अजय सिंह के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन भी दिया है. बहरहाल पत्रकार और उनका पूरा परिवार डरा सहमा है.

कौन है अजय सिंह

अजय सिंह सिवान में आतंक के पर्याय माने जाते रहे हैं. सिवान की आपराधिक दुनिया में अजय सिंह का नाम शहाबुद्दीन के विरोधियों में शुमार किया जाता है. अजय सिंह पर हत्या, लूट समेत 30 संगीन मामले दर्ज हो चुके हैं. उनके बाहुबल का लाभ उठाने के लिए नीतीश कुमार ने अजय सिंह की मां जगमातो देवी को 2005 और 2010 के चुनाव में टिकट दिया था. दोनों चुनाव में जगमातो देवी जीतीं. 2011 में जगमातो देवी का निधन हो गया और सीट खाली हुई. नीतीश कुमार ने अजय सिंह के क्रिमिनल रिकार्ड को देखते हुए उन्हें टिकट देने से इंकार कर दिया. लेकिन उस सीट पर अजय सिंह का कब्जा बना रहे इसके लिए दिलचस्प तरीका इजाद किया था.


चुनाव के लिए पितृपक्ष में अजय सिंह ने की थी शादी

दरअसल 2011 में जब दरौंदा सीट खाली हुई तो नीतीश कुमार के पास से अजय सिंह को मैसेज आया. अगर वे शादी कर लें तो पत्नी को टिकट दे दिया जायेगा. लिहाजा अजय सिंह ने शादी के लिए अखबार में विज्ञापन दिया. ये विज्ञापन नायाब विज्ञापन था. दुल्हन के लिए शर्त ये थी कि उसका नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिये, उम्र 25 साल से ज्यादा और लडकी अगर राजनीतिक पृष्ठभूमि से हो तो उसे वरीयता दी जायेगी. विज्ञापन के जबाव में 16 लड़कियो का बायोडाटा आया. इसमें कविता सिंह का चयन किया गया. पितृपक्ष में तमाम मान्यताओं को तोड़ कर अजय सिंह ने शादी की और शादी के अगले दिन ही जदयू ने उनकी पत्नी कविता सिंह को टिकट दे दिया. कविता सिंह 2011 और 2015 में विधायक बनीं. 2019 के चुनाव में जदयू ने उन्हें लोकसभा का टिकट दे दिया. कविता सिंह सिवान से सांसद बन गयीं. लिहाजा उनकी विधायकी वाली सीट दरौंदा खाली हो गयी है. नीतीश कुमार को अब सीधे अजय सिंह को टिकट देने में भी परहेज नहीं रह गया है. लिहाजा उन्हें जदयू का टिकट दे दिया गया है.