ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

'सावधान! पकड़ौआ उम्मीदवार बनने से बचें....', जदयू ने ली चुटकी : लोगों से कांग्रेस का पकड़ौआ उम्मीदवार बनने से बचने की जारी कर दी सलाह

'सावधान! पकड़ौआ उम्मीदवार बनने से बचें....', जदयू ने ली चुटकी : लोगों से कांग्रेस का  पकड़ौआ उम्मीदवार बनने से बचने की जारी कर दी सलाह

04-Apr-2024 10:20 AM

By First Bihar

PATNA : बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी तपिश उफान पर है। इस सियासी तपिश को बढ़ाने में सबसे अधिक योगदान कांग्रेस का बताया जा रहा है। इसके पीछे की वजह यह बतायी जा रही है कि अभी तक पार्टी के तरफ से कैंडिडेट के नाम तक तय नहीं हो सका है। जबकि पुराने नेताओं का चुनाव लड़ने से इनकार कर देना कांग्रेस के लिए नई मुसीबत बनने गई है। ऐसे में अब इस मुद्दे पर जदयू के प्रवक्ता ने जोरदार तंज किया है। उन्होंने कहा है कि कुर्ता-पाजामा पहनकर लोग इन दिनों 6 लोकसभा इलाकों में नहीं जाएं वरना आपको कभी भी पकड़कर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतार दिया जाएगा। जदयू  प्रवक्ता ने लोगों से सावधान रहने और पकड़ौआ उम्मीदवार बनने से बचने की सलाह दी है।


जदयू के प्रवक्ता और पूर्वमंत्री नीरज कुमार ने कहा कि सावधान !  पकड़ौआ उम्मीदवार बनने से बचें। कुर्ता- पाजामा पहनकर इन दिनों राज्य के 6 लोकसभा इलाकों में न जाएं। उन्होंने इन 6 लोकसभा सीटों का भी जिक्र किया है। नीरज कुमार ने कहा है कि पटना साहिब, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, समस्तीपुर, सासाराम और पश्चिमी चंपारण के क्षेत्र में  कुर्ता-पाजामा पहनकर न जाएं। वरना जंगलराज के नायक लालू यादव जी के पास आपको पहुंचाकर कांग्रेस पार्टी का सिंबल सौंपकर  इन लोकसभा सीटों का कैंडिडेट बना दिया जाएगा। 


दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में कांग्रेस को 9 सीटें मिली हैं। इसमें पार्टी ने अबतक तीन प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। 6 सीटों पर नामों की घोषणा अभी बाकी है। इन सीटों पर उम्मीदवार खोजने में कांग्रेस के पसीने छूट रहे हैं। जिन तीन सीटों पर उम्मीदवार भी घोषित हुए हैं, वे भी दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी डेट 4 अप्रैल से दो दिन पहले। ऐसे में अब इस मामले पर जदयू चुटकी लेने का मौका नहीं छोड़ रहा है। 


बताते चलें कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अबतक तीन नामों का ऐलान किया है। इसमें दो नाम किशनगंज से मो. जावेद और कटिहार के तारिक अनवर पहले से लगभग तय थे। जावेद ने 2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की लाज बचाई थी। इसलिए इनका टिकट तय था। दूसरा तारिक अनवर के आगे टिकट की रेस में कोई नहीं टिक सका। हालांकि, आरजेडी कोटे से अशफाक करीम यहां से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन सीट बंटवारे में कटिहार सीट कांग्रेस को मिल चुकी है।