ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: नदी में डूबने से युवक की मौत, भैंस को पानी पिलाने के दौरान हुआ हादसा Pitru Paksha 2025 : बिहार दौरे पर आ रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इन रास्तों पर बदला रहेगा ट्रैफिक प्लान; जानिए वजह Patna News: PMCH में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, सरकार से लिखित आश्वासन मिलने के बाद सेवाएं बहाल BIHAR NEWS : चलती पिकअप वैन में लगी आग, लोगों में मचा हड़कंप; ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान BPSC TRE 4: आज पटना की सड़क पर उतरेंगे लाखों छात्र, CM आवास घेरने की चेतावनी; जानिए क्या है वजह NITISH KUMAR : CM नीतीश कुमार आज करेंगे हॉकी हीरो एशिया कप विजेताओं का सम्मान, खिलाड़ियों-प्रशिक्षकों को मिलेंगे लाखों की प्रोत्साहन राशि Bihar News: यूपी केस में रेड करने पहुंची पुलिस पर हमला, पशु तस्करों ने छीनी सर्विस रिवॉल्वर; दारोगा गंभीर रुप से घायल Bihar Politics: पटना में आज एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन, इन विधानसभा सीट को लेकर तैयार होगी ख़ास रणनीति Bihar News: बिहार के इस जिले में लगेगी फैक्ट्रियों की भरमार, निवेश और रोजगार के मामले में लगाएगा लंबी छलांग Bihar News: बिहार में प्रदर्शन कर रहे मेडिकल छात्रों ने की कॉलेज में तोड़फोड़, प्राचार्य को बनाया बंधक; पुलिस तैनात

रूपेश की पत्नी से पूछताछ करने पहुंचे पटना SSP, दो घंटे से छपरा स्थित घर में मौजूद

रूपेश की पत्नी से पूछताछ करने पहुंचे पटना SSP, दो घंटे से छपरा स्थित घर में मौजूद

05-Feb-2021 03:40 PM

CHHAPRA : इंडिगो के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड से जुड़ी इस वक्त की ताजा खबर छपरा से सामने आ रही है. पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा रूपेश सिंह की पत्नी और बहन से पूछताछ करने छपरा पहुंचे हैं.


पटना पुलिस ने दो दिन पहले रूपेश सिंह हत्याकांड का खुलासा किया था. पुलिस ने दावा किया था कि रुपेश की हत्या रोडवेज की घटना को लेकर की गई. पटना के एसएसपी ने दावा किया कि उन्होंने मुख्य आरोपी ऋतुराज को अरेस्ट कर लिया है. हालांकि पटना पुलिस का दावा परिवार वालों को हजम नहीं हो रहा है. रुपेश के परिजनों को पटना पुलिस के दावे झूठे लग रहे हैं. पुलिस के खुलासे पर उनके भाई, उनके पिता, बहन और उनकी पत्नी ने कई सवाल खड़े किए हैं. करीब डेढ़ दशक से जेडीयू का झंडा ढो रहे रुपेश सिंह के भाई नंदेश्वर सिंह ने कहा कि उन्हें पुलिस की कहानी पर बिलकुल भी भरोसा नहीं है. उन्हें सुशासन से भरोसा उठा गया है.


पटना पुलिस के खुलासे पर रूपेश की पत्नी नीतू सिंह ने भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पुलिस की कहानी को झूठ बताते हुए कहा कि हाईकोर्ट की निगरानी में CBI से जांच होनी चाहिए. भला, कोई इतनी सी बात के लिए हत्या करता है. किसी को पुलिस बचा रही है. नीतू ने खुद के लिए सुरक्षा की भी मांग की है. कहती हैं, उनके बाद अब हम कैसे घर चलाएंगे. बच्चों को क्या खिलाएंगे ?


फर्स्ट बिहार से बातचीत में रुपेश सिंह के भाई नंदेश्वर सिंह ने कहा कि रोड रेज का मामला आये दिन सामने आता रहता है. इस मामूली सी बात को लेकर कोई भी अपराधी इतनी बड़ी हत्याकांड को अंजाम नहीं दे सकता. वो भी इतने दिनों बाद, इस बात भी भरोसा नहीं किया जा सकता है. क्योंकि एक्सीडेंट की घटना 29 नवंबर को हुई थी और रुपेश की हत्या 12 जनवरी को की गई थी. उन्होंने कहा कि ये हैरानी की बात है कि पटना के एसएसपी यह कह रहे हैं कि उस अपराधी ने इस घटना को अंजाम दिया है, जिसने आजतक अपने जीवन में कभी गोली नहीं चलाई. यह विश्वास से परे है.


नंदेश्वर सिंह ने आगे जानकारी दी कि पटना पुलिस के दावे पर परिवार के किसी भी सदस्य को भरोसा नहीं है. जिसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. जो मामूली सा बाइक चोर है. जो कभी जेल नहीं गया है. अपराधी 5 गोली चलाया, 7 गोली चलाया... उसे खुद भी याद नहीं और कह रहा है कि जो एसपी कह रहे हैं, वही सच है.


उन्होंने पुलिस और बिहार के आलाधिकारियों से गुजारिश की तो अगर ऋतू राज ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है तो इसके पीछे जो भी बड़ा हाथ है, उसका खुलासा होना चाहिए. क्योंकि रुपेश भी कोई आम आदमी नहीं था. हाईकोर्ट की निगरानी में इस केस की जांच होनी चाहिए. बिहार सरकार सीबीआई से इस केस की निष्पक्ष जांच कराये. 


नंदेश्वर सिंह ने कहा कि वह पिछले 14 साल से सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू का झंडा ढो रहे हैं. नीतीश कुमार बिहार के राजा हैं. वह गद्दी पर बैठे हुए हैं. एक निर्दोष आदमी की हत्या हुई है. उन्हें निष्पक्ष जांच करानी चाहिए. मुख्यमंत्री से उम्मीद है कि रुपेश की पत्नी को इंसाफ मिलेगा. रुपेश का परिवार डरा सहमा है, जान का भी ख़तरा है. किसी को सिक्योरिटी नहीं मिली है.