ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन BIHAR CRIME: 25 हजार का ईनामी TOP-10 अपराधी टाइगर गिरफ्तार, लंबे समय से थी जमुई पुलिस को तलाश

‘राजद मतलब अपराध, डकैती, नरसंहार’ RJD के परिवर्तन पत्र पर BJP का अटैक, कहा- जमीन लेकर नौकरी देने वाले अब गरीबों को झांसा दे रहे

‘राजद मतलब अपराध, डकैती, नरसंहार’ RJD के परिवर्तन पत्र पर BJP का अटैक, कहा- जमीन लेकर नौकरी देने वाले अब गरीबों को झांसा दे रहे

13-Apr-2024 03:07 PM

By VISHWAJIT ANAND

PATNA: लोकसभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने शनिवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। आरजेडी की तरफ से जारी किए गए घोषणा पत्र को परिवर्तन पत्र का नाम दिया गया है। इस घोषणा पत्र में आरजेडी की तरफ से देश की जनता से बड़े-बड़े वादे किए गए हैं। आरजेडी के इस परिवर्तन पत्र पर बीजेपी ने हमला बोला है। बीजेपी ने आरजेडी का मतलब अपराध, डकैती और नरसंहार करार दिया है और कहा कि है लोगों की जमीन लिखवा कर नौकरी देने वाले लोग गरीबों को झांसा दे रहे हैं।


आरजेडी के घोषणा पत्र का जवाब देते हुए पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक जीवेश कुमार मिश्रा ने कहा कि इंडी गठबन्धन में अकेले घोषणा पत्र जारी किया है। इनके पास कोई विजन नही है और यह अपरिपक्व घोषणा पत्र है। 23 सीट पर चुनाव लड़ने वालों का 24 एजेंडा है। 23 सीट पर चुनाव लड़ेंगे और घोषणा पत्र पूरे देश के लिए जारी कर रहे हैं।


उन्होंने पूछा कि तेजस्वी यादव बताएं कि उनके पास जो विभाग था उसमें उन्होंने कितना नौकरी दिया। जो लोग परिवार से बाहर किसी को नौकरी नहीं दे पाए वे एक करोड़ रोज़गार की बात कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने 10 लाख से अधिक नौकरी दिया और 10 लाख और देने की तैयारी है। 2017 से 2023 तक कोरोना के बावजूद भी 5.28 करोड़ ईपीएफओ का रजिस्ट्रेशन हुआ है। मतलब भारत सरकार ने उस काल में भी नौकरी दिया है।


जीवेश मिश्रा ने कहा कि केवल सरकारी नौकरी से देश नहीं चल सकता है, रोजगार सृजन से देश चलेगा। सरकार का उसपर भी फोकस है। गरीब आदमी का जमीन लेकर नौकरी देने वाले लोग गरीब को झांसा दे रहे हैं। भारत की महिला आत्मनिर्भर होकर रहना चाहती है। कांग्रेस का घोषणा पत्र मुस्लिम लीग के घोषणा पत्र जैसा है। सेना पर आप सवाल खड़ा किया जा रहा है। 


विशेष राज्य के दर्जा को लेकर तेजस्वी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने बाबूजी से पूछना चहिए, जब वो केंद्र में मंत्री थे तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवाया। पटना एयरपोर्ट का जीर्णोधार उनके माता पिता से नहीं हो सका और आज दरभंगा से जहाज उड़ रहे हैं। 


बीजेपी विधायक ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि 500 में गैस सिलेंडर देने की बात करते हैं लेकिन उनकी सरकार में राज्य की महिलाएं लकड़ी पर खाना बनाती रहीं। नरेंद्र मोदी ने महिलाओं की चिंता की और सबको गैस सिलेंडर दिया। उन्होंने कहा कि राजद का मतलब अपराध, डकैती, नरसंहार है। उनके सरकार में 100 से अधिक नरसंहार हुए थे।