ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार से 5 लाख की लूट, बहन की शादी के लिए कर्ज लेकर जा रहा था घर स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात TCH एदुसर्व ने किया ऐलान: BPSC TRE-4.0, CTET और STET के लिए नए बैच की शुरुआत, सीमित सीटें, जल्द कराए नामांकन गोपालगंज से बड़ी खबर: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश जारी Bihar Co Suspend: 'मंत्री' को गलत जानकारी देना CO को पड़ा महंगा, दो अधिकारी सस्पेंड CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल Bihar News: अब गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सेवा, बिहार सरकार खोलेगी 144 नई शाखाएं; होगा रोजगार का श्रृजन BIHAR: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शहीद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि, राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान को किया नमन

रील्स वायरल होने पर बोले नीतीश के बड़बोले विधायक : अलबल बकता है अनंत सिंह : अपने प्रचार के लिए उसे ललन सिंह ने जेल से निकलवाया है

रील्स वायरल होने पर बोले नीतीश के बड़बोले विधायक : अलबल बकता है अनंत सिंह : अपने प्रचार के लिए उसे ललन सिंह ने जेल से निकलवाया है

09-May-2024 06:32 PM

By First Bihar

PATNA : मोकामा से पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह जब से 15 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं, आए दिन उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनकी कई रील्स भी सुर्खियां बटोर रही हैं। उनके घर पर मीडिया और यूट्यूबर का जमावड़ा लगा रहता है। अनंत सिंह के बेबाक अंदाज को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। हरेक प्लेटफार्म पर उन्हें देखा जा रहा है। जेल से निकलने के बाद अनंत सिंह लगातार सुर्खियों में हैं। वहीं नीतीश के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ बयान दे रहे हैं। उनके निशाने पर अनंत सिंह और ललन सिंह दोनों हैं। 


अनंत सिंह को लेकर भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि अनंत सिंह अलबल बकता रहता है। इसलिए उसका वोटवा भागता है। अनंत सिंह अलबल बकेगा तो कोई बर्दाश्त करेगा क्या? उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। जेडीयू के उम्मीदवार ललन बाबू दो टर्म मुंगेर के सांसद रह चुके हैं। यदि अच्छा काम किये होंगे और पब्लिक से भेंट किये होंगे तो जरूर जीतेंगे। आगे गोपाल मंडल ने कहा कि अनंत सिंह सीधे सपाटे कम पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं। ललन सिंह ने अपने चुनाव प्रचार के लिए अनंत सिंह को पैरोल पर जेल से बाहर निकाला है। इससे एक दिन पहले गोपाल मंडल ने कहा था कि बिहार में बीजेपी सभी 40 सीटों पर जीत का दावा कर रही है लेकिन एनडीए गठबंधन को महज 32 सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा। उन्होंने इसकी वजह पीएम मोदी के प्रभाव का गिरना बताया था।


जेडीयू विधायक ने कहा था कि हम सत्य बोलते हैं.. झूठ तो बोलते ही नहीं हैं.. बीजेपी एनडीए गठबंधन 32 सीट लाएगा.. 40 नहीं पूरेगा। इसके पीछे का कारण पूछे जाने पर गोपाल मंडल ने कहा कि कितना पूछिएगा.. नरेंद्र मोदी हमारे गठबंधन के प्रधानमंत्री हैं। उनके खिलाफ क्या बोलेंगे? नरेंद्र मोदी अगर देश के लिए अच्छा काम किए होंगे तो चालीसों सीट मिल जाएगा और देश के लिए अच्छा काम नहीं किए होंगे तो चालीस में से एक भी सीट नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी का प्रभाव घट गया है।


केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी या एनडीए की? इस सवाल पर गोपाल मंडल ने कहा कि हमको तो लगता है कि नरेंद्र मोदी का प्रभाव कम हो गया है। भागलपुर में महागठबंधन और एनडीए के बीच टक्कर के सवाल पर गोपाल मंडल ने कहा कि हम तो बैठे हुए थे। लेकिन अजय मंडल गाड़िए नहीं किया। न गाड़ी दिया, न कुछ दिया और न तेल दिया। इसलिए हम बैठे रह गए। आए थे बात करने के लिए। लेकिन हम कह दिए कि अजीत शर्मा के पास पैसा है और तुमको भी पैसा खर्च करना पड़ेगा। हम भी लेंगे अबकी बार। पिछला बार नहीं दिया था। जो अधिक जनसंपर्क किया होगा तो वह जीतेगा।