गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
31-Mar-2021 10:13 AM
PATNA : बेगूसराय से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हैसियत क्या है इसे लेकर रेलवे के एक अधिकारी ने पोल खोल दी है. सोशल मीडिया पर एक रेल अधिकारी का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में गिरिराज सिंह के पैतृक गांव बढ़िया में ट्रेन स्टॉपेज को लेकर बातचीत हो रही है और रेल अधिकारी इसी दौरान यह दावा कर रहे हैं कि गिरिराज सिंह की जुबान रेल मंत्री पीयूष गोयल के सामने नहीं खुलती है. सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि फर्स्ट बिहार झारखंड नहीं करता है.
दरअसल सोशल मीडिया पर जो ऑडियो वायरल हो रहा है वह रेलवे के एक परिचालन अधिकारी और बड़हिया के स्थानीय निवासी के बीच हुई बातचीत का बताया जा रहा है. बड़हिया में ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर पिछले कुछ वक्त से तेज आंदोलन चलता रहा है. बड़हिया के स्थानीय लोग ट्रेन स्टॉपेज को लेकर धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन तक कर चुके हैं. लेकिन अब तक के आश्वासन के बावजूद कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव बड़हिया स्टेशन पर नहीं हो रहा में नहीं हो रहा ट्रेनों के ठहराव के मसले पर एक स्थानीय व्यक्ति ने रेलवे के परिचालन पदाधिकारी से बातचीत की है इस बातचीत में रेल अधिकारी है दावा कर रहे हैं कि गिर्राज सिंह ट्रेन ठहराव को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल के सामने जुबान नहीं खोल रहे हैं. उन्होंने अपने स्तर से सारी कोशिश कर ली है लेकिन केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद गिरिराज सिंह अपने प्रभाव का इस्तेमाल नहीं कर रहे. उनकी जुबान रेल मंत्री के सामने नहीं खुलती.
रेल अधिकारी से बातचीत करने वाले शख्स की तरफ से इस टिप्पणी पर आपत्ति भी जताई जाती है. रेल अधिकारी को यह भी कहा जाता है कि आप किसी सांसद और माननीय के बारे में ऐसी बातें क्यों कह रहे हैं. इसके बावजूद रेल अधिकारी लगातार गिरिराज सिंह पर टिप्पणी करते हैं. आखिर में फोन करने वाले शख्स को यह बताना पड़ता है कि रिश्ते में गिरिराज सिंह उनके चाचा लगते हैं. तब जाकर रेल अधिकारी का तेवर नरम पड़ता है. यह ऑडियो क्लिप बड़ी तेजी से वायरल हुआ है. हालांकि रेल अधिकारी कौन ह यह तो साफ नहीं हो पाया है लेकिन फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम मनोरंजन बताया है. आप भी देखिए इस वायरल ऑडियो में हुई बातचीत.