खतरे में बिहार के 335 छात्र-छात्राओं का भविष्य: DM ने दो प्रिंसपल को किया सस्पेंड, FIR दर्ज करने का आदेश; सामने आई बड़ी लापरवाही

Bihar News: दरभंगा में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से 335 छात्र-छात्राओं का भविष्य खतरे में आ गया है. इस मामले में डीएम ने दो प्रिंसपल को सस्पेंड कर किया है और उनके खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 05 Jan 2026 04:54:55 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो Reporter

Bihar News: बिहार के दरभंगा के मनीगाछी प्रखंड के राघोपुर ड्योढ़ी स्थित माध्यमिक विद्यालय में बड़ी लापरवाही सामने आई है। आरोप है कि विद्यालय के प्रिंसिपल अभिषेक कुमार ने मैट्रिक और इंटर के करीब 335 छात्र-छात्राओं से रजिस्ट्रेशन और फॉर्म भरने के नाम पर पैसा तो लिया, लेकिन वह राशि बोर्ड ऑफिस में जमा नहीं की और न ही बोर्ड के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और फॉर्म अपलोड किया नतीजा यह हुआ कि छात्रों का फॉर्म भरा ही नहीं जा सका और बोर्ड ने उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया।


एडमिट कार्ड जारी न होने से परीक्षार्थियों सहित अभिभावक में भारी चिंता फैल गई। 10 जनवरी से परीक्षा शुरू होने वाली है और उसी दिन से प्रायोगिक परीक्षा भी प्रस्तावित है। विद्यालय से 150 छात्र मैट्रिक और 185 छात्र इंटर परीक्षा में बैठने वाले थे। अन्य विद्यालयों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड हो चुके हैं, लेकिन इस विद्यालय के 335 परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड अब तक जारी नहीं हो पाए हैं।


एडमिट कार्ड नहीं मिलने के कारण छात्र-छात्रों और अभिभावकों का तनाव बढ़ गया। सभी में यह डर कायम हो गया कि कहीं परीक्षा से बाहर न हो जाएं। विद्यालय पहुंच हंगामा कर रहे है। इस बीच पंचायत के मुखिया स्कूल के शिक्षक और स्थानीय लोग आज डीएम कौशल कुमार से मुलाकात कर पूरी समस्या रखी। 


मामले की जांच कराई गई तो आरोप सही पाए गए। इसके बाद डीएम कौशल कुमार ने सख्त कार्रवाई करते हुए विद्यालय के प्रिंसिपल अभिषेक कुमार और प्रिंसिपल शिव नारायण  मल्लिक   दोनों को निलंबित कर दिया। साथ ही दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का भी निर्देश दिया गया।


डीएम ने बताया कि बिहार बोर्ड से बातचीत हुई है और बोर्ड ने आश्वासन दिया है कि जिन बच्चों का एडमिट कार्ड नहीं जारी हो पाया है, उनके लिए मार्च महीने में स्पेशल परीक्षा आयोजित की जाएगी, ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।

रिपोर्ट- गिरिश कुमार, दरभंगा