1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 05 Jan 2026 03:35:58 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो File
Bihar News: बिहार के सारण में मशरख थाना क्षेत्र के रामजानकी मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक सारण एसपी ग्रामीण एवं एसडीपीओ मढ़ौरा-2 ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शीघ्र उद्भेदन के निर्देश दिए।
मामले की जांच के लिए एसडीपीओ मशरख के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोरों ने पीछे का ताला काटकर मंदिर में प्रवेश किया, सीसीटीवी का तार काटा और भगवान राम, माता सीता व लक्ष्मण जी की अष्टधातु की तीन मूर्तियां तथा नकद राशि चोरी कर ली।
सीसीटीवी फुटेज में चार संदिग्धों की गतिविधि कैद हुई है। डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच जारी है। वहीं गश्ती में लापरवाही बरतने पर ASI जितेन्द्र चौधरी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
रिपोर्ट- पवन कुमार सिंह, छपरा