1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 05 Jan 2026 04:24:25 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Bhumi: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में बेतिया राज की जमीन पर बसे सैकड़ों परिवार अब अपने घर छोड़ने के कगार पर हैं। भितहा प्रखंड में बेतिया राज की भूमि पर बसे साढ़े तीन सौ (355) परिवारों को हटाने की तैयारी की जा रही है। अंचल प्रशासन ने बेतिया राज प्रबंधक के निर्देश के तहत 355 लोगों को नोटिस जारी कर आवासीय जमीन खाली करने को कहा है। नोटिस मिलने के बाद से ही लोगों में हाहाकार मचा हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि उनके पूर्वजों को बेतिया राज से जमीन मिली थी और वे इस इलाके में 125 वर्षों से अधिक समय से रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई बार बाढ़ और आग जैसी घटनाओं के कारण उनके पुराने कागजात नष्ट हो गए। अब अंचल प्रशासन इन कागजातों की मांग कर रहा है, जबकि इतने पुराने दस्तावेज़ों का उपलब्ध न होना स्वाभाविक है।
कागजात न होने के कारण अब घर उजड़ने की नौबत आ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें जमीन खाली करने के लिए कहा जा रहा है, जिससे उनका जीवन और घर-गृहस्थी बर्बाद हो जाएगा और जीवनभर बसाया घर टूट जाएगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने जीवनभर की पूंजी लगाकर घर बनाया है और अब अगर कार्रवाई हुई तो उन्हें सड़क पर आना पड़ेगा।
ग्रामीण लीज या नए नीलामी के जरिए जमीन देने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे गरीब और मजदूर हैं, और उनके पास रहने के लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं है। उन्होंने सरकार और बेतिया राज प्रबंधक से सहानुभूति बरतने की अपील की है।
भितहा के सीओ मनोरंजन शुक्ला ने कहा कि ग्रामीणों पर सहानुभूति या किसी कार्रवाई का निर्णय पूरी तरह बेतिया राज प्रबंधक पर निर्भर है और आंचल प्रशासन उनके निर्देशानुसार कार्रवाई कर रहा है।