ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल

प्रेमिका के हंगामे के बाद प्रेमी ने उठाया ऐसा कदम, देखते रह गये घरवाले और रोड पर लग गई भीड़

प्रेमिका के हंगामे के बाद प्रेमी ने उठाया ऐसा कदम, देखते रह गये घरवाले और रोड पर लग गई भीड़

16-Dec-2023 03:57 PM

By Vikramjeet

HAJIPUR: प्रेमी से शादी करने के लिए एक प्रेमिका उसके घर पहुंच गयी फिर क्या था इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और लड़की अपने प्रेमी पर शादी का दवाब बनाने लगी लेकिन लड़का के घरवाले शादी को तैयार नहीं थे। प्रेमिका के हंगामे को देखते हुए लड़के ने ऐसा कदम उठा लिया कि रोड पर भीड़ लग गयी।


इस दौरान घंटों हाई वोल्टेज हंगामा होता रहा। मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लड़के ने बीच सड़क पर ही लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया और प्रेमिका को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। सड़क पर हुई इस शादी को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ लग गयी जिसे देखते हुए किसी ने पुलिस को फोन कर सूचना दे दी की सड़क पर भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। 


सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को यह जानकारी दी गयी कि रोड पर ही प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मांग में सिन्दूर भर दिया है रोड पर ही उससे शादी कर ली है इसलिए इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इक्टठा हुई है। पुलिस ने रोड पर खड़े लोगों को हटाया जिसके बाद गाड़ियों का आवागमन बहाल हो सका। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया। 


मामला वैशाली के सहदेई बुजुर्ग ओपी के अंतर्गत दुबहा चौक की है जहां शुक्रवार की देर शाम अचानक सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। यह भीड़ किसी सड़क हादसे की नहीं थी बल्कि बीच सड़क पर प्रेमिका के मांग में सिन्दूर भर रहे युवक को देखने के लिए उमड़ी थी। जहां लड़की के हंगामे को देखते हुए युवक ने बीच सड़क पर अपनी प्रेमिका से विवाह कर लिया। 


दरअसल दोनों के बीच चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की शादी के लिए कहती तो लड़का बहाना बना देता था। उसके घरवाले भी शादी के लिए तैयार नहीं थे. एक दिन समस्तीपुर के बगहा डुमरी की रहने वाली प्रेमिका वैशाली के सहदेई बुजुर्ग ओपी के रहने वाले सुरेश राम के बेटे संतोष कुमार के घर पहुंच गयी और हंगामा मचाने लगी। प्रेमिका के हंगामे को देखते हुए प्रेमी ने बीच सड़क पर ही उसकी मांग में सिन्दूर भर दिया और उसे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकारा। 


हालांकि कि दोनों के परिजन इस शादी से खूश नहीं थे। बीच सड़क पर शादी करने के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी मौके पर पहुंची पुलिस दोनों प्रेमी जोड़े को लेकर ओपी पहुंची। लड़का और लड़की के परिजनों को भी थाने पर बुलाया गया जहां दोनों परिवारों के बीच समझौता कराया गया।