दरभंगा में 22 दिसंबर तक स्कूल बंद, कपकपाती ठंड को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेगूसराय में जमीन के लिए किसान को मारी गोली, हालत गंभीर सारण की अंजली कुशवाहा ने रचा इतिहास, प्रथम प्रयास में BSPHCL परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च स्थान सारण में आपसी विवाद में महिला पर हमला, इलाज के दौरान मौत, पति ने पट्टीदारों पर हत्या का लगाया आरोप BIHAR: चर्चित सजल अपहरण कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला साथ रहने वाला डॉक्टर बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल NMSRC-2025 सम्मेलन: शोध, अनुकूलनशीलता और दूरदर्शी सोच पर विशेषज्ञों का जोर बढ़ती ठंड के कारण 21 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश Rajniti Prasad: पूर्व आरजेडी सांसद राजनीति प्रसाद का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस
03-Mar-2024 12:35 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI : लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के बेगुसराय पहुंचे। यहां उन्होंने अपना संबोधन दिया और इस दौरान पीएम मोदी ने लालू परिवार को जमकर घेरा। वहीं, पीएम के इस कार्यक्रम के बाद कुछ लोगों द्वारा भाजपा के झंडे जलाए जाने की खबरें भी निकल कर सामने आई है। ऐसे में अब इस पूरे मामले में राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा की प्रतिक्रिया सामने आई है।
राकेश सिन्हा ने कहा है कि जो व्यक्ति झंडा जला रहा है, वह कोई व्यक्ति नहीं किसी ताकत का प्रतिनिधित्व करता है। यह ताकतें चाहती है कि चुनाव के पहले हिंसा सामने आए। वह बीजेपी के कार्यकर्ताओं को उत्तेजित कर रहे हैं। किसी पार्टी को झंडे को जलाना लोकतंत्र पर प्रहार है। हर पार्टी का अधिकार है अपनी बात करने का, झंडा और नारा के साथ जनता के पास जाने का।
किसी पार्टी को ही अधिकार नहीं है की दूसरी पार्टी के झंडा, नारा और नेतृत्व पर प्रहार करने करें। लोकतंत्र के लिए यह बड़ी घटना है। झंडा जलाने वालों की जो पहचान सामने आ रही है, उससे लगता है कि विपक्ष पहले ही हताश के साथ है। पीएम नरेंद्र मोदी की रैली रैला में परिवर्तित हो गया था। घंटों तक लाखों लोग उनकी प्रतीक्षा करते रहे, उसके बाद उनका आशीर्वचन सुनकर गए, उसकी प्रतिक्रिया में यह की जा रही है। प्रतिक्रियावादी ताकतें लंबे समय तक किसी भी पार्टी में नहीं रह सकती है।
उधर, एक अन्य नेता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक रैली हुई। उस रैली में खलल डालने के लिए दो-तीन दिनों से राजद और असामाजिक तत्व के गुंडे एक साथ काम कर रहे थे। पिछले दिनों जब तेजस्वी यादव जा रहे थे तो रमजानपुर में हमारे प्रचार वाहन को नुकसान पहुंचाया, ड्राइवर पर हमला किया गया। कल कार्यक्रम में ऐतिहासिक सफलता सामने होने के बाद उसने भाजपा का झंडा जलाया, पोस्टर फाड़े और तेज हथियार से नरेंद्र मोदी, गिरिराज सिंह और नेताओं के चेहरे पर छुरा और तेज हथियार से वार किया गया। गाली गलौज किया। राजद के गुंडों को कहना जाना चाहता हूं कि हम कानून के मानने वाले लोग हैं। लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता ने चूड़ी नहीं पहनी है। यदि वह गुंडागर्दी करेंगे तो कानून के अंदर रहकर हम मुंह तोड़ जवाब देंगे।
उधर, इस घटना सूचना डीएम और एसपी को दी है। एफआईआर भी दर्ज कराए जाने की बात कही जा रही है। इस मामले में दोनों अधिकारियों ने कहा है कि इस कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद इनलोगों पर एक्शन लिया जाएगा। इस मामले में जल्द ही कानून अपना काम करेगी।