Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन BIHAR CRIME: 25 हजार का ईनामी TOP-10 अपराधी टाइगर गिरफ्तार, लंबे समय से थी जमुई पुलिस को तलाश Bihar Crime News: पांच करोड़ के आभूषण लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो लाख का इनामी निकला मास्टरमाइंड; कोर्ट का मुंशी भी शामिल Bihar Crime News: पांच करोड़ के आभूषण लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो लाख का इनामी निकला मास्टरमाइंड; कोर्ट का मुंशी भी शामिल ‘घर से दो-दो मुट्ठी चावल लेकर ऑफिस आएं’ सरकारी अधिकारी ने कर्मियों को क्यों दिया ऐसा आदेश?
05-Apr-2024 10:17 AM
By First Bihar
PATNA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार में लोकसभा चुनाव के प्रचार का शंखनाद किया। जमुई में लोजपा-रामविलास के प्रत्याशी अरुण भारती के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने विपक्ष को जमकर घेरा। उन्होंने लालू यादव का नाम लिए बिना ही जंगलराज और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आरजेडी को आड़े हाथों लिया। लैंड फॉर जॉब घोटाले पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाते हैं, वे बिहार का क्या भला करेंगे। उसके बाद अब इस मामले में लालू का भी जवाब आया है। लालू यादव ने कविता लिखकर नरेंद्र मोदी के इस पूरे भाषण का जवाब दिया है।
दरअसल, जमुई में लालू परिवार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग रेलवे में भर्ती के नाम पर गरीब युवाओं से जमीन लिखवा लें, वे बिहार का भला नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि इन लोगों (लालू परिवार) ने गरीबों की जमीनें छीन ली। वहीं, अब लालू ने ट्विटर के जरिए एक कविता अपने चाहने वालों और Twitter पर उनके फॉलोअर्स के साथ साझा की। जिसका सार यही निकलता है कि लालू यादव को लेकर पीएम सिर्फ झूठ बोलते हैं और इस बार जनता उसके बात पर भरोसा नहीं करेगी। लालू ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि -
झूठ का अंबार- मोदी सरकार
झूठ का दरबार- मोदी सरकार
झूठ का भंडार- मोदी सरकार
झूठ का व्यापार- मोदी सरकार
झूठ की बयार, मोदी सरकार
झूठ की बहार, मोदी सरकार
झूठ की कतार, मोदी सरकार
झूठ शानदार- मोदी सरकार
झूठ जानदार- मोदी सरकार
झूठ जोरदार- मोदी सरकार
झूठ लगातार- मोदी सरकार
झूठ वजनदार- मोदीसरकार
झूठ बारम्बार- मोदी सरकार
झूठ से सरोबार- मोदी सरकार
झूठ का कारोबार- मोदी सरकार
नौकरी पर झूठ, इतिहास पर झूठ
विकास पर झूठ, वादों और इरादों में झूठ
हर जगह हर बात, हर सोच विचार में झूठ
इधर झूठ- उधर झूठ, दाएं भी झूठ- बाएं भी झूठ
परिवारवाद पर झूठ, भ्रष्टाचार पर झूठ
बंदा BJP में आए तो राजनीतिक धंधा
विपक्ष में है तो वो गंदा- ये भी झूठ
क्यों है इतना झूठ? कौन बोलता है इतना झूठ?
जनता ने ठाना है, मोदी सरकार का झूठ मिटाना है।
मालूम हो कि, बीते कल पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के शासनकाल में जमुई की पहचान नक्सलवाद से होती थी। जंगलराज में सरकार की योजनाएं यहां नहीं पहुंचने दी जाती थी। नक्सली यहां सड़कें नहीं बनने देते थे। इसका नुकसान क्षेत्र के गरीब मजदूरों और किसानों को होता था। आज वही जमुई विकास के हाइवे पर तेज रफ्तार पकड़ रहा है। यहां एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। हालांकि, पीएम मोदी ने अपने इस भाषण में खुलकर कहीं भी परिवारवाद पर कुछ नहीं बोला है। उसके बाद इसको लेकर तेजस्वी ने जोरदार सवाल किया था।
उधर तेजस्वी ने कहा था कि- “ई बिहार ह भैया, इहा कुछ भी हो सकेला!”आप सभी की जानकारी के लिए बता दूँ, प्रधानमंत्री जी ने आज की रैली में एक बार भी परिवारवाद का जिक्र नहीं किया। आशा है अब मेरे टोकने के बाद फिर करेंगे। फिर करेंगे तो हम भी सूची छपवा देंगे। जय हिन्द, जय बिहार! हालांकि, पीएम मोदी कब तक इस मामले में चुप रहते हैं यह देखना काफी रोचक रहने वाला है।