मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
30-Mar-2024 03:24 PM
By First Bihar
PATNA: पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से बीजेपी का टिकट गवां चुके भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने टीएमसी नेता बाबुल सुप्रीयो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पवन सिंह ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए बाबुल सुप्रीयो पर जोरदार हमला बोला है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि सोशल मीडिया के जरिए आसनसोल की सियासत में एक्टिव हुए पवन सिंह क्या वहां से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को बिहारी बाबू टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा था। पवन सिंह ने टिकट मिलने पर पहले तो खुशी जताई थी लेकिन बाद में आसनसोल से चुनाव लड़ने से अचानक इनकार कर दिया था। बीजेपी का टिकट लौटाने के बाद पवन सिंह ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी और कहा था कि सबकुछ ठीक होगा।
कुछ दिनों बाद पवन सिंह ने ऐलान किया कि वे लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे लेकिन किस पार्टी के टिकट और किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया था। पवन सिंह को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे। कहा जा रहा था कि बीजेपी ने अगर टिकट नहीं दिया तो पवन सिंह महागठबंधन के टिकट पर चुनाव मैदान में उतर सकते हैं हालांकि पवन सिंह के टिकट लौटाने के बावजूद बीजेपी की तरफ से आनससोल सीट के लिए फिलहाल किसी भी उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया गया है।
बीजेपी की तरफ से पिछले दिनों आसनसोल सीट से पवन सिंह की उम्मीदवारी का ऐलान करने के बाद पवन सिंह द्वारा गाये गए कुछ गानों के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। आसनसोल से पूर्व सांसद और टीएमसी नेताबाबुल सुप्रीयों ने सोशल मीडिया एक्स पर पवन सिंह के पश्चिम बंगाल से जुड़े कुछ गानों के पोस्टर शेयर किए थे। उस वक्त को पवन सिंह ने चुप्पी साध ली लेकिन अचानक शुक्रवार को पवन सिंह फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए और टीएमसी नेता बाबुल सुप्रीयो पर हमला बोला।
पवन सिंह ने एक्स पर लिखा, “श्री बाबुल सुप्रीयो नहीं बोलना चाहता था.. लेकिन आपने सिर्फ पवन सिंह का ही दिल नहीं दुखाया है, बल्कि 40 करोड़ भोजपुरी भाषी और कलाकारों को प्रेम करने वाले लोगों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाया है। आप ने चार गाने का जो पोस्टर पोस्ट किया है; अगर ये चारो पोस्टर के गाने को सही साबित कर देते है तो मैं राजनीति और संगीत दोनों से सन्यास ले लूंगा.. नहीं तो आप...”।
लगातार दूसरे दिन भी पवन सिंह ने टीएमसी नेता बाबुल सुप्रीयो को निशाने पर लिया। पावर स्टार ने एक्स पर लिखा, “कलाकार और सन्यासी की कोई जाति या धर्म नही होता, इनको इनकी समाज विशेषताओं के लिए सम्मान मिलता था है और मिलता रहेगा। 2019 में मैंने बाबुल सुप्रीयो जी के प्रचार के लिए आसनसोल आया था, खूब मान-सम्मान मिला। आख़िर 2024 में बाबुल जी की ऐसी क्या मजबूरी रही कि मुझे बदनाम करने के लिए फ़र्ज़ी चित्रों का सहारा लेना पड़ा। आपने संगीत को भी धोखा देने का कार्य किया है। पूर्ण रूप से टीएमसी के नेता बन गए हैं दुर्भाग्य !!” पवन सिंह के पोस्ट के बाद एक बार फिर उनके आसनसोल से चुनाव लड़ने के कयास तेज हो गए हैं।