ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे

पवन सिंह ने TMC नेता के खिलाफ मोर्चा खोला: X के जरिए लगातार बोल रहे हमले; BJP से डील हो गई पक्की?

पवन सिंह ने TMC नेता के खिलाफ मोर्चा खोला: X के जरिए लगातार बोल रहे हमले; BJP से डील हो गई पक्की?

30-Mar-2024 03:24 PM

By First Bihar

PATNA: पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से बीजेपी का टिकट गवां चुके भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने टीएमसी नेता बाबुल सुप्रीयो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पवन सिंह ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए बाबुल सुप्रीयो पर जोरदार हमला बोला है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि सोशल मीडिया के जरिए आसनसोल की सियासत में एक्टिव हुए पवन सिंह क्या वहां से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।


दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को बिहारी बाबू टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा था। पवन सिंह ने टिकट मिलने पर पहले तो खुशी जताई थी लेकिन बाद में आसनसोल से चुनाव लड़ने से अचानक इनकार कर दिया था। बीजेपी का टिकट लौटाने के बाद पवन सिंह ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी और कहा था कि सबकुछ ठीक होगा।


कुछ दिनों बाद पवन सिंह ने ऐलान किया कि वे लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे लेकिन किस पार्टी के टिकट और किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया था। पवन सिंह को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे। कहा जा रहा था कि बीजेपी ने अगर टिकट नहीं दिया तो पवन सिंह महागठबंधन के टिकट पर चुनाव मैदान में उतर सकते हैं हालांकि पवन सिंह के टिकट लौटाने के बावजूद बीजेपी की तरफ से आनससोल सीट के लिए फिलहाल किसी भी उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया गया है।


बीजेपी की तरफ से पिछले दिनों आसनसोल सीट से पवन सिंह की उम्मीदवारी का ऐलान करने के बाद पवन सिंह द्वारा गाये गए कुछ गानों के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। आसनसोल से पूर्व सांसद और टीएमसी नेताबाबुल सुप्रीयों ने सोशल मीडिया एक्स पर पवन सिंह के पश्चिम बंगाल से जुड़े कुछ गानों के पोस्टर शेयर किए थे। उस वक्त को पवन सिंह ने चुप्पी साध ली लेकिन अचानक शुक्रवार को पवन सिंह फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए और टीएमसी नेता बाबुल सुप्रीयो पर हमला बोला।


पवन सिंह ने एक्स पर लिखा, श्री बाबुल सुप्रीयो नहीं बोलना चाहता था.. लेकिन आपने सिर्फ पवन सिंह का ही दिल नहीं दुखाया हैबल्कि 40 करोड़ भोजपुरी भाषी और कलाकारों को प्रेम करने वाले लोगों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाया है। आप ने चार गाने का जो पोस्टर पोस्ट किया हैअगर ये चारो पोस्टर के गाने को सही साबित कर देते है तो मैं राजनीति और संगीत दोनों से सन्यास ले लूंगा.. नहीं तो आप...


लगातार दूसरे दिन भी पवन सिंह ने टीएमसी नेता बाबुल सुप्रीयो को निशाने पर लिया। पावर स्टार ने एक्स पर लिखा, “कलाकार और सन्यासी की कोई जाति या धर्म नही होता, इनको इनकी समाज विशेषताओं के लिए सम्मान मिलता था है और मिलता रहेगा। 2019 में मैंने बाबुल सुप्रीयो जी के प्रचार के लिए आसनसोल आया था, खूब मान-सम्मान मिला। आख़िर 2024 में बाबुल जी की ऐसी क्या मजबूरी रही कि मुझे बदनाम करने के लिए फ़र्ज़ी चित्रों का सहारा लेना पड़ा। आपने संगीत को भी धोखा देने का कार्य किया है। पूर्ण रूप से टीएमसी के नेता बन गए हैं दुर्भाग्य !!” पवन सिंह के पोस्ट के बाद एक बार फिर उनके आसनसोल से चुनाव लड़ने के कयास तेज हो गए हैं।