अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट
08-Apr-2024 02:53 PM
By First Bihar
PATNA : लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत की तैयारी में जुट गयी हैं। वहीं जिसे पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है वह भी अचानक एक्टिव मोड में आ गये हैं और अपने क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में लोग अपने मौजूदा सांसद का विरोध भी कर रहे हैं। इससे पहले हाल ही में दरभंगा में बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर और जहानाबाद में जेडीयू सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी और मंत्री अशोक चौधरी का भी लोगों ने विरोध किया था। अब इसमें एक और नया नाम जुड़ गया है। वह नाम है पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद का। जिनका विरोध क्षेत्र की जनता लगातार कर रही है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद, जिन्हें बीजेपी ने फिर से पटना साहिब का उम्मीदवार बनाया है, उनके खिलाफ बैठकों का दौर जारी है। लोग बीजेपी से पटना साहिब के उम्मीदवार को बदलने की मांग कर रहे हैं। रविशंकर के खिलाफ लोग अपना विरोध जता रहे हैं। दरअसल, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गौरीचक स्थित सत्यम इंटरनेशनल स्कूल के पास रविशंकर प्रसाद के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। खुद बीजेपी के कार्यकर्ता ही उनके खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं। वहां की जनता में भी उनके प्रति भारी रोष देखने को मिल रहा है।
रविशंकर प्रसाद के खिलाफ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने नंदन उत्सव हॉल में भी बैठक की है। बीजपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पिछले चुनाव में लाखों रुपये खर्च किये गए लेकिन उन्होंने आज तक उसे वापस नहीं किया। यहां की जनता जब रविशंकर प्रसाद से मिलने जाती है तो वह मुलाकात का समय ही नहीं देते। कहते हैं कि अभी मंत्री जी काफी व्यस्त हैं, इसलिए नहीं मिल सकते। कई बार लोग पटना साहिब सांसद के आवास से लौट चुके हैं। जिससे लोग काफी आहत हैं। बैठकों में भी इस बात की चर्चा हो रही है।
वही, पटना सिटी के मतदाताओं ने भी पटना साहिब सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पटना साहिब के बीजेपी उम्मीदवार व सांसद रविशंकर प्रसाद को लापता घोषित कर उनपर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। क्षेत्र का विकास नहीं होने के चलते यहां के लोगों ने इस बार वोट बहिष्कार का भी फैसला लिया है। पटना सिटी की जनता अपने सांसद से पांच साल का लेखा-जोखा मांग रही है। रविशंकर प्रसाद के प्रति लोग काफी गुस्से में दिख रहे हैं।
बैनर पोस्टर के माध्यम से भी लोग बीजेपी सांसद के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। फतुहा बाजार में कई जगहों पर तो रविशंकर प्रसाद के पोस्टर में यह लिख दिया गया है कि रविशंकर प्रसाद पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र का पनौती है। वहीं, दीवारों पर लिखा गया है कि पूछे पीपा पुल और फतुहा का जाम, बताओ सांसद तुमने क्या किया काम?
वही पटना सिटी के दीदारगंज में भी एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है कि पटना साहिब क्षेत्र की जनता अपने लापता सांसद को खोज रही है। सांसद महोदय को ढूंढकर लाने वालों को इनाम दिया जाएगा। पटना साहिब क्षेत्र का विकास नहीं होने से लोग गुस्से में हैं और इस बार वोट का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।
पटना साहिब से भाजपा सांसद और वर्तमान में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी @rsprasad को भाजपा नेता और कार्यकर्ता के द्वारा ही निक्कमा करार देकर विरोध करना शुरू होगया है तो जनता में कितना रोश होगा आप समझ सकते हैं।
— Bihar Congress (@INCBihar) April 8, 2024
पूरे बिहार में NDA के सांसदों का यही हाल है। pic.twitter.com/Z5Y8RNrEU8