ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

पटना साहिब सांसद के खिलाफ लोगों में आक्रोश : BJP कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी, कहा-जनता से मिलने का समय नहीं है उनके पास, पहले 5 साल का लेखा-जोखा दें रविशंकर

पटना साहिब सांसद के खिलाफ लोगों में आक्रोश : BJP कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी, कहा-जनता से मिलने का समय नहीं है उनके पास, पहले 5 साल का लेखा-जोखा दें रविशंकर

08-Apr-2024 02:53 PM

By First Bihar

PATNA : लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत की तैयारी में जुट गयी हैं। वहीं जिसे पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है वह भी अचानक एक्टिव मोड में आ गये हैं और अपने क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में लोग अपने मौजूदा सांसद का विरोध भी कर रहे हैं। इससे पहले हाल ही में दरभंगा में बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर और जहानाबाद में जेडीयू सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी और मंत्री अशोक चौधरी का भी लोगों ने विरोध किया था। अब इसमें एक और नया नाम जुड़ गया है। वह नाम है पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद का। जिनका विरोध क्षेत्र की जनता लगातार कर रही है। 


पूर्व केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद, जिन्हें बीजेपी ने फिर से पटना साहिब का उम्मीदवार बनाया है, उनके खिलाफ बैठकों का दौर जारी है। लोग बीजेपी से पटना साहिब के उम्मीदवार को बदलने की मांग कर रहे हैं। रविशंकर के खिलाफ लोग अपना विरोध जता रहे हैं। दरअसल, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गौरीचक स्थित सत्यम इंटरनेशनल स्कूल के पास रविशंकर प्रसाद के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। खुद बीजेपी के कार्यकर्ता ही उनके खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं। वहां की जनता में भी उनके प्रति भारी रोष देखने को मिल रहा है।


रविशंकर प्रसाद के खिलाफ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने नंदन उत्सव हॉल में भी बैठक की है। बीजपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पिछले चुनाव में लाखों रुपये खर्च किये गए लेकिन उन्होंने आज तक उसे वापस नहीं किया। यहां की जनता जब रविशंकर प्रसाद से मिलने जाती है तो वह मुलाकात का समय ही नहीं देते। कहते हैं कि अभी मंत्री जी काफी व्यस्त हैं, इसलिए नहीं मिल सकते। कई बार लोग पटना साहिब सांसद के आवास से लौट चुके हैं। जिससे लोग काफी आहत हैं। बैठकों में भी इस बात की चर्चा हो  रही है।


वही, पटना सिटी के मतदाताओं ने भी पटना साहिब सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पटना साहिब के बीजेपी उम्मीदवार व सांसद रविशंकर प्रसाद को लापता घोषित कर उनपर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। क्षेत्र का विकास नहीं होने के चलते यहां के लोगों ने इस बार वोट बहिष्कार का भी फैसला लिया है। पटना सिटी की जनता अपने सांसद से पांच साल का लेखा-जोखा मांग रही है। रविशंकर प्रसाद के प्रति लोग काफी गुस्से में दिख रहे हैं। 


बैनर पोस्टर के माध्यम से भी लोग बीजेपी सांसद के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। फतुहा बाजार में कई जगहों पर तो रविशंकर प्रसाद के पोस्टर में यह लिख दिया गया है कि रविशंकर प्रसाद पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र का पनौती है। वहीं, दीवारों पर लिखा गया है कि पूछे पीपा पुल और फतुहा का जाम, बताओ सांसद तुमने क्या किया काम? 


वही पटना सिटी के दीदारगंज में भी एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है कि पटना साहिब क्षेत्र की जनता अपने लापता सांसद को खोज रही है। सांसद महोदय को ढूंढकर लाने वालों को इनाम दिया जाएगा। पटना साहिब क्षेत्र का विकास नहीं होने से लोग गुस्से में हैं और इस बार वोट का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।