Bihar Crime News: बिहार में ट्रिपल मर्डर के बाद एक और हत्या, बदमाशों ने ठेकेदार के सिर में दाग दी गोली Bihar Crime News: बिहार में ट्रिपल मर्डर के बाद एक और हत्या, बदमाशों ने ठेकेदार के सिर में दाग दी गोली Patna News: क्या हो गया कि VIP गाड़ियों तक की चेकिंग कर रही पटना पुलिस? सड़क पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को देखकर लोग हैरान Patna News: क्या हो गया कि VIP गाड़ियों तक की चेकिंग कर रही पटना पुलिस? सड़क पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को देखकर लोग हैरान Toyota Urban Cruiser EV: भारत की सड़कों पर जल्द फर्राटे मारेगी टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक SUV, फीचर्स जान बाकी सभी कंपनियों को कह देंगे 'बाय-बाय' Road Accident: भीषण सड़क हादसे में जन प्रगति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और उम्मीदवार की मौत, कई घायल Bihar New Expressway: एक और एक्सप्रेस-वे के बाद राज्य के आर्थिक विकास को लगेगा पंख, लाखों लोगों की यात्रा होगी और आसान Bihar News: जब्त शराब थाने से चुराकर ले जाना पड़ा महंगा, महिला दारोगा समेत 3 निलंबित Bihar Teacher News: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की ट्यूशन पर सख्ती, शिकायत मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई India-Israel: भारत का रॉकेट लॉन्चर करेगा इजराइल के दुश्मनों का खात्मा, मित्र देश से मिला 150 करोड़ का ऑर्डर
21-Nov-2021 07:35 PM
PATNA: राजधानी पटना का एक थाना पति-पत्नी के बीच का रणक्षेत्र बन गया। दोनों एक दूसरे से भिड़ गये और फिर जमकर घूंसे से लेकर लात भी खूब चला। हालत ये हुई कि एक के नाक से खून निकलने लगा तो दूसरे का मुंह लहुलुहान हो गया। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से दोनों को अलग किया। मारपीट में दोनों समान रूप से शामिल थे लिहाजा पुलिस ये तय नहीं कर पायी कि किस एक पर कार्रवाई की जाये।
महिला थाने में हुआ वाकया
ये वाकया पटना के महिला थाने में रविवार की दोपहर का है. एक महिला घरेलू हिंसा की शिकायत लेकर पुलिस से कार्रवाई की मांग करने पहुंची थी. पुलिस ने हिंसा के आरोपी उसके पति को भी बुलवाया था. ताकि दोनों को सामने बिठाकर बात की जा सके. इसी बीच पत्नी और उसके पति के बीच पुलिस स्टेशन में ही बहस शुरू हुई. फिर गाली-गलौज का सिलसिला शुरू हुआ और देखते ही देखते वह विवाद हाथापाई में तब्दील हो गया. थाना कैंपस में ही पति-पत्नी एक दूसरे पर मुक्के बरसाने लगे. पैर भी चल रहे थे. दोनों के बीच ऐसा युद्ध हुआ कि दोनों का खून निकल आया. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उन्हें अलग किया।
एक दिन पहले भी हुआ था झगड़ा
दरअसल पति-पत्नी पटना के ही रामकृष्णा नगर के रहने वाले हैं. पत्नी का आरोप है कि दो दिन पहले उसके पति ने उसे पीट दिया था. हालांकि उसके बाद महिला ने अपने मायके के लोगों को खबर किया. मायके से आये लोगों ने पति को जमकर धोया था. इस वाकये के बाद पति ने पत्नी को घर में घुसने से मना कर दिया. महिला अपने पति के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लेकर महिला थाने में पहुंची थी।
कल यानि शनिवार को ही पत्नी महिला थाने में पहुंची थी. उसका पति भी थाने में पहुंच गया था. दोनों के बीच शनिवार को भी थाना परिसर में धक्का-मुक्की और मारपीट हुई थी. रविवार को उससे ज्यादा बड़ा घमासान हुआ. दरअसल रविवार को पति ने थाने में आकर पुलिसकर्मियों को बताया कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले जुल्म कर रहे हैं. इस बीच पत्नी भी पहुंची. दोनों एक दूसरे को देखते ही युद्ध की मुद्रा में आ गये. पहले एक दूसरे को घूरा. फिर गाली-गलौज और मारपीट करने लगे।
उधर पुलिस वाले इसे रोज होने वाली घटना की तरह ही समझ रहे थे. दरअसल महिला थाने में पति-पत्नी के बीच बहस होने का वाकया लगभग हर रोज होता है. लिहाजा पुलिस वालों ने समझा कि आज भी कुछ वैसा ही हो रहा है. लेकिन जब पति-पत्नी में भीषण मारपीट होने लगी तो फिर पुलिस हरकत में आय़ी. वैसे दोनों में से किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी है. दोनों को फिर से 27 नवंबर को थाने में आने को कहा गया है. थाना परिसर में हुई मारपीट के बाबत महिला थानाध्यक्ष से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गयी लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।