मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
29-Mar-2024 06:29 PM
By First Bihar
PATNA: पप्पू यादव को लेकर बिहार में छिड़ी सियासी बहस के बीच राजद ने उनका नोटिस लेने तक से इंकार कर दिया है. तेजस्वी यादव ने आज मीडिया के सामने कहा-हम किसी व्यक्ति को नहीं जानते. हमारा पुराना गठबंधन कांग्रेस पार्टी के साथ है और ये तो जनवरी में ही तय हो गया था कि कांग्रेस किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
चार दिनों तक दिल्ली में रहने के बाद तेजस्वी यादव पूरे परिवार के साथ पटना पहुंचे. पटना में मीडिया ने जब पप्पू यादव को लेकर सवाल पूछा तो तेजस्वी ने कहा-ये हमारा मामला नहीं है. हम किसी व्यक्ति को नहीं जानते. कांग्रेस से हमारा पुराना गठबंधन है और सीट शेयरिंग पर बातचीत काफी पहले से चल रही थी. ये तो जनवरी में ही तय हो गया था कि कांग्रेस को कौन सी सीटें मिलनी है.
तेजस्वी यादव का कहना था कि कांग्रेस ने पूर्णिया सीट मांगी ही नहीं थी तो उसे सीट मिलने की बात कहां है. इस बयान का मतलब ये निकाला जा रहा है कि पप्पू को कांग्रेस ने ही गच्चा दे दिया है. वैसे पप्पू यादव रोज ये दावा कर रहे हैं कि वे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की मुहिम चला रहे हैं. लेकिन कांग्रेस को उन पर भरोसा नहीं है. तेजस्वी के बयान के यही मायने निकाले जा रहे हैं.
वैसे भी पप्पू यादव के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी के कई नेता खफा हैं. पप्पू यादव जब अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर रहे थे तो उस कार्यक्रम से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह दूर रहे. अखिलेश प्रसाद सिंह उसके बाद भी पप्पू यादव को लेकर कुछ भी बोलने से बचते रहे. वहीं, कांग्रेस के एक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने तो खुलकर पप्पू यादव पर हमला बोला. उन्होंने अपनी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि अब पप्पू के चप्पू से राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे.
सूत्र बताते हैं कि राजद से सीट शेयरिंग के आखिरी दौर की बातचीत में भी कांग्रेस ने पूर्णिया सीट को लेकर कोई जोर नहीं लगाया था. कांग्रेस ने सारी ताकत कटिहार सीट के लिए लगायी थी, जहां से तारिक अनवर को चुनाव लड़ना है. कांग्रेस के एक सीनियर लीडर ने बताया कि हमलोगों को हर हाल में कटिहार सीट चाहिये थी, लेकिन लालू प्रसाद यादव ने उस पर अडंगा लगा दिया था. ऐसे में पार्टी ने पूरी ताकत लगा कर कटिहार सीट हासिल कर ली.
कांग्रेसी नेता ने बताया कि सीट शेयरिंग पर बातचीत के दौरान पूर्णिया सीट पर चर्चा जरूर हुई लेकिन उस पर कोई जोर नहीं डाला गया. जब राजद ने जेडीयू की सीटिंग विधायक बीमा भारती से इस्तीफा दिलवा कर उन्हें पूर्णिया से टिकट दे दिया था तो फिर वहां राजद से बहस करने को कोई मतलब नहीं बचा था. लिहाजा कांग्रेस ने पप्पू यादव पर फोकस करने के बजाय बिहार में 9 लोकसभा सीट लेने की रणनीति अपनायी थी.