मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
03-Apr-2024 06:24 PM
By First Bihar
PATNA : पूर्णिया लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके नॉमिनेशन में राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। पूर्णिया से पटना लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्णिया का माहौल बहुत बढ़िया है।
जन अधिकार पार्टी का विलय कर कांग्रेस में शामिल होने वाले पप्पू यादव कल पूर्णिया सीट से अपना नामांकन करेंगे। पप्पू यादव को लेकर जब मीडिया ने सवाल किया तो तेजस्वी कहने लगे कि कौन कहां से क्या कर रहा है, हमको क्या पता! हम अपनी पार्टी और गठबंधन को देखेंगे। आज जो हमारे खिलाफ है वो बीजेपी के साथ है।
तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार में 17 साल से भाजपा और जेडीयू की सरकार है और केंद्र में 10 साल मोदी की सरकार है। पूर्णिया में पिछले सात चुनावों में बीजेपी के विधायक जीतते रहे हैं। इसके बावजूद पूर्णिया का विकास नहीं हो सका। यहां के लिए इन लोगों ने कुछ भी नहीं किया। जबकि पूर्णिया की जनता ने एनडीए को प्रचंड बहुमत दिया था लेकिन आज तक यहां एक एयरपोर्ट तक नहीं बन सका।
तेजस्वी ने वर्ष 2014 की बातें याद कराते हुए कहा कि जब पूर्णिया की धरती से वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि सरकार में आएंगे तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे। लेकिन अभी तक यह दर्जा नहीं मिला। अमित शाह जी का तो कहना ही नहीं है। उनको जानकारी का अभाव रहता है। पिछली बार पूर्णिया आए थे तो कहे थे कि एयरपोर्ट चालू हो गया है। पता नहीं हमने तो कोशिश की थी टिकट कराने की, लेकिन टिकट नहीं बन पाया। पता चला कि एयरपोर्ट चालू ही नहीं हुआ है। पता नहीं भाजपा के लोग इतना झूठ क्यों बोलते हैं।
तेजस्वी ने कहा कि इस बार स्थानीय मुद्दों पर चुनाव हो रहा है। जनता पूरी मजबूती के साथ हमारे साथ खड़ी है। 17 साल में जो नहीं हुआ वो हमने महज 17 महीने में करके दिखा दिया। पांच लाख से ज्यादा किसी भी राज्य सरकार और भारत सरकार ने नौकरी नहीं दी। हमने बिहार में ऐसा करके दिखाया। जब हमलोग आए, तब बिहार में पांच लाख नौकरी देने का काम किया।
नौकरी देने का कमीटमेंट भी हमी लोगों का था। जिसे हमने पूरा किया। हमने बिहार में जातीय सर्वे कराया। आरक्षण की सीमा बढ़ायी, आंगनबाड़ी, ममता,आशा, जीविका, विकास मित्र और तालिमी मरकज का वेतन हमने बढ़ाया। जो साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षक सड़कों पर आंदोलन कर रहे थे। उनको सरकारी कर्मी का दर्जा भी दिलाया।