Gold theft jewellery shop: थानेदार बनकर आया, लाखों के गहने ले उड़ा, CCTV फुटेज देख दंग रह गया दुकानदार! Bihar Politics: "नीतीश को साइडलाइन करने की हिम्मत किसी में नहीं": मनोज तिवारी.. चिराग के भविष्य और पवन सिंह के BJP में आने पर भी बोले Road Accident Death : कुछ महीने पहले हुई थी शादी, अब सड़क हादसे में सुप्रीम कोर्ट के वकील की मौत,पत्नी घायल Caste Census: बिहार चुनाव और पहलगाम हमले से है जातीय जनगणना का कनेक्शन? विपक्ष के तीखे सवालों के बाद जनता सोचने पर मजबूर Pakistan Airspace: पाकिस्तान द्वारा एयरस्पेस बंद किए जाने के बाद एयर इंडिया को भारी नुकसान, बढ़ीं मुश्किलें Bihar News: पटना में हाईटेक हाइड्रोलिक पार्किंग सिस्टम, अब कार्ड स्कैन करो और कार खुद हो जाएगी पार्क Double Money Scheme fraud: बिहार में 24 घंटे में पैसा डबल करने का झांसा, एक करोड़ से अधिक की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार CBSE 10th Result 2025: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानिए.. कब और कहां आएगा परिणाम, कैसे करें चेक? Bihar Vehicle Rules 2025: बिहार में दूसरे राज्यों की गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं, इन नियमों का पालन नहीं किया तो धो बैठेंगे अपने वाहन से हाथ Kedarnath Dham history: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, भक्तों की उमड़ी भीड़ ...जानिए इस दिव्य धाम की पौराणिक कथा और इतिहास
06-Nov-2024 06:02 PM
By First Bihar
PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के सातवें चरण मे क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन का खेल समाप्त। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह पनोरमा सीजन-7 के आयोजन समिति के अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने सभी आयोजन समिति के सदस्यों, विभिन्न क्रिकेट क्लब के मैनेजर/कोच/ सभी खेल संघों के पदाधिकारियों खेलो के प्रशिक्षक, खिलाड़ियों, एवं खेल प्रेमियों पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 को देख रहें दर्शकों को दी लोक आस्था के महापर्व छठ की ढेर सारी शुभकामनायें दी।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में सातवें चरण के क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन का खेल समाप्त हुआ, बेहतरीन आयोजन में खेलने वाले खिलाड़ियों के बीच काफी उत्साह दिखा। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के तीसरे दिन के खेल कार्यक्रम में मैदान पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सह पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने आयोजन समिति के सदस्यों एवं खिलाड़ियों के साथ पार्श्व गायिका पदमश्री स्व0 शारदा सिन्हा जी के आत्मा के शांति हेतु शोक सभा मे भाग लिए जिसमे सबो ने दो मिनट का मौन रख कर स्व0 शारदा सिन्हा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके उपरांत संजीव मिश्रा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल कार्यक्रम को प्रारंभ करवाया, साथ हीं संजीव मिश्रा ने संक्षिप्त सम्बोधन में खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाते हुए कहा की ये आयोजन इस क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल में बेहतर भविष्य बनाने के उद्देश्य से किया गया हैँ, खिलाड़ियों को अनुशासन में खेलते हुए अपनी प्रतिभा को मैदान पर दिखाना है यह काबिले तारीफ है। जिससे इस पूर्णिया को खेल में नए सितारे मिल सके। संजीव मिश्रा ने लोकआस्था के महापर्व छठ की भी सभी क्रिकेट खिलाड़ियों, आयोजन समिति के सदस्यों, खेल प्रशिक्षको, एवं दर्शकों को शुभकामनायें दिए साथ हीं सबो से अपील भी किए की बच्चों को छठ घाट से दुर रखने का प्रयास करें।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने आज के खेल परिणाम की जानकारी देते हुए कहा कि 7 नवंबर को होने वाले मैच संख्या 1 :- चक परोरा बनाम जागली क्रिकेट क्लब मैच संख्या 2 :- वायएससीसी बनाम सज्जाद कोलनी क्रिकेट क्लब मैच संख्या 3 :- सीमांचल स्पोर्ट्स अकेडमी बनाम अपकमिंग स्टार मैच संख्या 4 :- आशिकी क्रिकेट कलब बनाम पिरगंज क्रिकेट कलब मैच संख्या 5 :- मौलवी टोला क्रिकेट कलब बनाम मैजिक इलेवन मैच संख्या 6 :- राजाबाड़ी क्रिकेट कलब बनाम मिल्की क्रिकेट कलब (सीनियर) मैच संख्या 7 :- केरियर पॉइंट स्कूल बनाम सनराइज क्रिकेट क्लब मैच संख्या 8 :- एनएआरसीसी बनाम चिमनी बाजार क्रिकेट क्लब पूर्णिया के बीच होगा। साथ हीं श्री झा ने सभी टीमों से आशा प्रकट की हैँ टीम अपने मैच के निर्धारित समय का पालन करें जिससे अंधेरा होने से पहले मैच समाप्त किया जा सके।
मैच परिणाम:-
==========
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 मे आज तीसरे दिन के खेले गये मैच का निर्णय कुछ इस प्रकार रहा :- मैच संख्या 1:- किंग 11 परोरा बनाम किंग्स 11 पूर्णिया के बीच हुए इस मैच में किंग्स 11 परोरा ने 30 रन से जीत दर्ज की। मैच संख्या 2 :- पूर्णिया क्रिकेट क्लब पूर्णिया बनाम जिला स्कूल क्रिकेट क्लब पूर्णिया के इस मैच में जिला स्कूल क्रिकेट क्लब पूर्णिया ने जीत दर्ज की। मैच संख्या 3 :- आजाद स्पोर्ट्स क्लब अररिया बनाम शानदार स्ट्राइकर के बीच खेले गये मैच में आजाद स्पोर्ट्स क्लब अररिया ने जीत दर्ज की। मैच संख्या 4 :- गरुड़ा गैट्स बनाम मेलबोर्न क्रिकेट क्लब रेड के बीच खेले गये मुकाबले को गरुड़ा गेट्स की टीम ने जीत लिया।
मैच संख्या 5 एवं मैच संख्या 6 के विजेता जिला स्कूल एन सी सी पूर्णिया एवं कौशिक नगर क्रिकेट क्लब अपने विपक्ष टीम के नहीं आने के बजे से वाक ओवर द्वारा जीत लिए। मैच संख्या 7 :- मधुबनी सिपाही टोला बनाम आजमनगर अमेजिंग क्रिकेट क्लब के बीच खेले गये मैच में मधुबनी सिपाही टोला ने जीत दर्ज की। मैच संख्या 8 :- हरिओम स्पोर्ट्स बनाम युवा क्रिकेट क्लब, जे सी सी के बीच हुए मैच में युवा क्लब जे सी सी ने जीत दर्ज का अगले चक्र में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। आज खेले गये सभी मैचों के अंपायर के रूप में बिहार स्टेट पेनल रेफरी ग्रेड "ए" अंपायर मो नयर अली, श्री काजल पोद्दार, श्री विमल मुकेश, श्री एस0एस प्रसाद उर्फ़ पिंटू कुमार मुख्य भूमिका मे रहें।
इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, सुनील सुमन, उद्घोषक विकाश कुमार, स्कोरर प्रिंस कुमार, लाइव टेलीकास्ट इंचार्ज कुंदन कुमार, मो मंजर मोहसिन,अमृत साजन, हरीश कुमार, मो मासूम, वेदांत, शिवम, आदि सक्रिय रहें थे।.