पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम
16-Oct-2024 05:29 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 में गुरुवार क़ो साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन बेलोरी चौक पूर्णिया से मटिया चौक, रानीपतरा हाईवे तक सुनिश्चित है। इस प्रतिस्पर्धा में अंडर-,14, 17 एवं ओपन टू ऑल आयु वर्ग के बालक एवं बालिका प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन- 7 आयोजन समिति हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में पहली बार साइकिलिंग प्रतियोगिता क़ो जोड़ा गया हैँ और ये बहुत ख़ुशी की बात है कि इस आयोजन में काफी ज्यादा संख्या में प्रतिभागी के आवेदन प्राप्त हुए है और आशा है कि ये साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन पूर्णिया के लिए एक मिल का पत्थर साबित होगा।
आयोजन क़ो लेकर हर उम्र के खिलाड़ियों में शानदार उत्साह दिख रहा है। पूर्णिया में साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन बेलोरी चौक से मटिया चौक रानीपतरा के हाईवे पर सुबह 06:00 बजे से सुबह 09:30 तक होगी।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के साइकिलिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों की सूची निम्न प्रकार से हैँ :-
बालक अंडर-13 आयु वर्ग में अंशुमन झा, जय सिंह, जिशू दास, अंकुश रॉय, अजीत कुमार, अंकुर कुमार, सत्यम कुमार, राज, काश्यप सिंह, सन्नी कुमार, अंडर-17 बालक वर्ग में दीपक कुमार, विकाश कुमार, आर्यन तेजस, अमित कुमार, शुभम कुमार मिश्रा, यश देव, जूनियर ओराव, उज्जवल कुमार, फैसल गुफरान, आर्यन कुमार, मो तेज, सुशांत शेखर, मनीष कुमार शर्मा, गौरव कुमार झा, राधे कुमार, पुष्पा राज, प्रेम राज, मो शहजादा आलम, आयुष कुमार, जयजीत घोष, नीतीश कुमार, ओपन टू ऑल बालक वर्ग में प्रिंस कुमार दास, मो इरफ़ान सोनी, मो शाहंवाज आलम, मो अरबाई, मो तौकीर आलम, तालिब सिद्दीक़, मो युसूफ, मो अब्दुल रहमान, मो आदिल, आफताब आलम, मो तौक़ीर आलम, अमन कुमार, नवाब अली, तहसीम आजमी, सकिब आज़मी, सलीम, सरिनम अकरम, तौसिब रेजा, आरासजद, रहमतुल्ला, दिलशाद, शम्स राजा, फैज़ाम रहमानी, फौजम, अफराम, मो दिलसाद आलम, शकील खान, शहवाज, सुमित पाल, मो फैसल गुफरान, बहुया सिंह, ऋतिक राज, अमन कुमार, अंकित तृकी, प्रणव कुमार प्रवीण वही बालिकाओं की सूची मोक्षदा प्रियदर्शी, लाड़ली कुमारी, सुल्ताना प्रवीण, रजिया आफरीन, नूर जंहा प्रवीण, रानी कुमारी, शालिनी कुमारी, मधु कुमारी, खुशबु कुमारी, चंदा कुमारी, अंजलि कुमारी, नीतू कुमारी, पल्ल्वी कुमारी, नेहा कुमारी, मंसी कुमारी खेस, करीना कुमारी, नेहा कुजूर, राधा कुमारी, सुमन कुमारी, लक्की कुमारी, शोभा कुमारी, निम्मी कुमारी, ख़ुशी कुमारी, नंदिनी, नीतू कुमारी, नेहा कुमारी, प्रतिया, साक्षी, इराम कलीम।