Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Transfer Posting: नीतीश सरकार ने सात अनुमंडल के SDO को हटाया और बनाया डीटीओ, 54 अफसरों को किया गया है इधऱ से उधर Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम
02-Nov-2024 05:26 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के छठे चरण का फुटबॉल प्रतियोगिता स्थानीय जिला स्कूल खेल मैदान परिसर पूर्णिया में चल रही है। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के छठे चरण के फुटबॉल खेल के छठवें दिन के आयोजन मे आज कुल 5 मैच खेले गये जिसमें सभी ओपन टु ऑल आयु वर्ग के मैच हीं सम्मिलित थे जिसके अन्तर्गत भाग ले रही फुटबॉल की टीमो ने अपने बेहतरीन खेल का लोहा सभी खेलप्रेमियों के सामने मनवाया।
पनोरमा ग्रुप के तत्वाधान मे आयोजित हों रही पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में फुटबॉल खिलाड़ियों के खेल के मैदान पर खेल के प्रति अनुशासन और खेल मे जोश और जूनून के समागाम का नजारा अद्भुत है। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन- 7 के अध्यक्ष सह पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने फुटबॉल प्रतियोगिता के छठवें दिन के खेल मे भाग लेने वाले खिलाड़ियों से कहा कि फुटबॉल काफी मेहनतकश एवं उत्साहपुर्वक खेला जाने वाला खेल हैं, जो पूरे विश्व मे लोकप्रियता मे अव्वल हैं।
उन्होंने कहा कि कम समय मे हीं ये खेल शारीरिक रूप से मजबूती प्रदान करता हीं साथ ही साथ मैदान के बाहर दर्शकों को रोमांचित भी करता है। इसलिए पनोरमा ग्रुप का प्रयास है कि फुटबॉल में युवाओं को ज्यादा भाग लें साथ हीं संजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों से भाई दूज एवं गोवर्धन पूजा को अपने परिवार के साथ हर्षोउल्लास से मनाने की भी अपील की।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 आयोजन समिति के सदस्य हरिओम झा ने कहा कि आज का ओपन टु ऑल बालक वर्ग के सभी मैच रहें। सभी टीमों ने एक दूसरे के सामने जीत के लिए जी तोड़ कोशिश की। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के फुटबॉल खेल के ओपन टु ऑल बालक वर्ग मे लीग राउंड और क्वाटर फाइनल राउंड के सभी मैच खत्म हों गये और आज (3/11 /2024 ) दोनों सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच जिला स्कूल मैदान पर खेले जायेंगे।
मैच परिणाम:-
==========
आज सुबह के पहले सत्र मे बालक ओपन टु ऑल आयु वर्ग मे पहला मुकाबला मरियम नगर बनाम जीत स्पोर्ट्स क्लब के बीच होना था, जिसमें जीत स्पोर्ट्स क्लब के समय से नहीं आने की वजह से मरियम क्लब को वाक ओवर दिया गया। आज सुबह सत्र का दूसरा मुकाबला आदिवासी यूनाइटेड क्लब बनाम इलेवन स्टार क्लब के बीच खेला गया। जिसमे आदिवासी क्लब के शिवलाल के 2 गोल, एवं बिरजू के 1 गोल से आदिवासी यूनाइटेड ने इलेवन स्टार को 3-0 से हराया दिया।
आज के दिन का तीसरा मुकाबला माँ सरस्वती क्लब बनाम सेंट मोसेस स्कूल के बीच होना था, पर दोनों हीं टीम के मैदान पर रिपोर्ट नहीं करने की वजह से ये मैच रद्द किया गया। आज के दिन का चौथा मुकाबला पूर्णिया एथलेटिक क्लब बनाम सेंट गेरूवा क्लब के बीच होना था पर सेंट गेरूवा क्लब के नहीं रिपोर्ट करने से पूर्णिया एथलेटिक्स क्लब को वाक ओवर दे दिया गया। आज के पांचवे मैच मे हरदा फुटबॉल क्लब का मुकाबला मरियम नगर से हुआ जिसमे निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं होने से मैच को ट्रायब्रेकर मे ले के जाना पड़ा। जिसमे मरियम क्लब ने हरदा एफसी को 4-2 से हराकर अगले राउंड मे अपना स्थान पक्का किया।
पुनः आज के छठे मैच मे भी क़स्बा स्पोर्ट्स क्लब के नहीं आने से इलेवन स्टार दिबरा बाजार को वाक ओवर दिया गया एवं आज के अंतिम मैच मे भी सेंट मोसेस के नहीं आने से बॉयज इलेवन पूर्णिया को वाक ओवर दिया गया। इस प्रकार ओपन टु ऑल बालक फुटबॉल प्रतियोगिता मे पूरे मैच के विजेता एवं गोल के निर्णय के आधार पर बॉयज इलेवन पूर्णिया, आदिवासी यूनाइटेड क्लब, पूर्णिया एथलेटिक क्लब एवं मरियम नगर की टीम ने अपना स्थान सेमिफाइनल मैच के लिए पक्का कर लिया है। आज खेले गये सभी मैचों मे निर्णायक मंडल के सदस्य रामसेवक रमन, रजनीश कुमार, हर्षित आनंद, अभिषेक मिश्रा, रोबिन सोरेन एवं जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिँह रहें।
इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मो नैय्यर अली , मो मंजर मोहसिन, बिमल मुकेश, विकास कुमार, अमृत साजन, हरीश कुमार, मनीष कुमार झा, खुशी कुमारी, निभा कुमारी, भावना कुमारी, मो मासूम, सत्यम, शिवम, प्रियरंजन, आदि सक्रिय रूप से उपस्थित थे।