Bihar Crime News: घर के बाहर युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका Bihar Crime News: घर के बाहर युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका बिहार में शराब की बुरी लत बनी जानलेवा: नशे में धुत शख्स ने दारू समझकर पी लिया बाथरूम में रखा एसिड, तड़पकर हुई मौत बिहार में शराब की बुरी लत बनी जानलेवा: नशे में धुत शख्स ने दारू समझकर पी लिया बाथरूम में रखा एसिड, तड़पकर हुई मौत Bihar Bhumi: बिहार में अब 15 दिनों में होगा परिमार्जन, सीओ पर नकेल कसने की पूरी तैयारी; खत्म होगी कर्मचारी-अधिकारी की मनमानी Bihar Bhumi: बिहार में अब 15 दिनों में होगा परिमार्जन, सीओ पर नकेल कसने की पूरी तैयारी; खत्म होगी कर्मचारी-अधिकारी की मनमानी Bihar News: रिश्वतखोरी के आरोप में परिवहन विभाग के 2 ESI गिरफ्तार ! ट्रांसपोर्टर से अवैध वसूली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई ऑपरेशन मुस्कान से लौटी लोगों के चेहरे पर मुस्कान, सहरसा पुलिस ने 43 गुम मोबाइल किए सुपुर्द Bold Photoshoot : इस एक्ट्रेस को फोटोशूट कराने पर मां से मिली थी सजा, मां ने मारा थप्पड़ और फिर.. लव जिहाद के नाम पर रेप: हिन्दू बनकर लड़की को प्रेम जाल में फंसाया, दरगाह में खुला राज
24-Oct-2024 06:14 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के पांचवे चरण की एथलेटिक्स प्रतियोगिता आज जिला स्कूल खेल मैदान परिसर मे भव्य उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल के छात्राओं के द्वारा आगत अतिथियों एवं खिलाड़ियों के स्वागत के लिए स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। संस्कृति कार्यक्रम से उद्घाटन समारोह को भव्य बना दिया।
जिला एथलेटिक्स संघ पूर्णिया के सचिव एम एच रहमान साहब ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया साथ हीं गुब्बारा उड़ाकर एथलेटिक्स खेल के शुरुआत करने की विधिवत घोषणा की। साथ हीं उन्होंने कहा कि पनोरमा ग्रुप द्वारा एथलेटिक्स खेल को भी पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में जोड़ने के लिए वो हृदय से पनोरमा ग्रुप के चैयरमेन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा का अभार प्रकट करते हैँ, "खेलो की माता एथलेटिक्स" को जोड़ कर खेल और खिलाड़ियों के सम्मान को पनोरमा ग्रुप ने बढ़ाया है। साथ ही उन्होंने कहा की इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को एक शानदार मंच मिलता है जिसका खिलाडी पूर्ण रूप से लाभ ले सकते हैं।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा से कहा कि प्रथम दिन के एथलेटिक्स खेल के विभिन्न विधाओं बालक/बालिका अंडर 17 ऊँची कूद फाइनल, गोला प्रक्षेपण फाइनल, 100 मीटर दौड़(हिट), 1500 मीटर फाइनल दौड़ एवं ओपन टू ऑल मे भी 100 मीटर (हिट), ऊँची कूद, 1500 मीटर फाइनल, एवं गोला प्रक्षेपण की स्पर्धा हुई।
मैच परिणाम:-
==========
बालिका अंडर-17 1500 मीटर की स्पर्धा मे प्रथम स्थान चेस्ट नंबर 512 बबली कुमारी दूसरे स्थान पर चेस्ट नंबर 515 मनीषा कुमारी, तीसरे स्थान पर चेस्ट नंबर 570 गुंजन कुमारी रही वही बालक वर्ग अंडर 17 के 1500 मीटर दौड़ मे प्रथम स्थान चेस्ट नंबर 52 शिवम कुमार, दूसरे स्थान पर चेस्ट नंबर 67 राजेश कुमार एवं तीसरे स्थान पर चेस्ट नंबर 127 वरुण मंडल रहें, वंही ओपन टू ऑल के 1500 मीटर बालिका वर्ग मे चेस्ट नंबर 538 रेणु कुमारी, दूसरे स्थान पर चेस्ट नंबर 562 प्रीति कुमारी जबकि तीसरे स्थान पर चेस्ट नंबर 610 गुंजन कुमारी हुईं वंही पुरुष वर्ग मे चेस्ट नंबर 149 गौरव कुमार प्रथम स्थान, चेस्ट नंबर 138 शिवशंकर दूसरे स्थान पर जबकि चेस्ट नंबर 049 शालीग्राम रवि दास तीसरे स्थान पर रहें, ऊँची कूद अंडर 17 बालिका प्रथम स्थान पर चेस्ट नंबर 574 अनुष्का सोरेन, दूसरे स्थान पर चेस्ट नंबर 529 पुष्पांजलि कुमारी जबकि तीसरे स्थान पर चेस्ट नंबर 600 तिया कुमारी रही, जबकि बालक अंडर 17 ऊँची कूद मे चेस्ट नंबर 036 अभिषेक कुमार प्रथम, चेस्ट नंबर 037 शिवम् कुमार दूसरे एवं 197 अमन कुमार तीसरे स्थान पर रहें हैँ, बालक अंडर-17 शॉट पुट मे प्रथम स्थान चेस्ट नम्बर 120 रोहन कुमार, दूसरे स्थान पर चेस्ट नंबर 81 रोहित कुमार जबकि तीसरे स्थान पर चेस्ट नंबर 106 हर्ष राज रहें, जिनको जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव एम एच रहमान, आयोजन समिति सदस्य श्री हरिओम झा, मिथिलेश राय, मो नैय्यर अली, मो मंजर मोहसिन, विमल मुकेश ने सभी विजय खिलाड़ियों को मेडल पहना कर पुरस्कृत किया हैँ।
समाचार लिखें जाने तक आज के खेल की कई स्पर्धा अभी भी जिला स्कूल मैदान पर चल हीं रही है। आयोजन के निर्धारित समय मे खिलाड़ियों ने अपनी उपस्थिति मैदान पर दर्ज कर ली वंही आयोजन समिति के सदस्यों ने अपनी लग्न और मेहनत से जल्द हीं मैदान को तैयार कर लिया और प्रतियोगिता को प्रारम्भ करवाने मे सफलता भी प्राप्त कर लिया। आज के एथलेटिक्स प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए मैदान पर तकनिकी पदाधिकारी के रूप मे मो एम एच रहमान, मो नैय्यर अली, मो0 मंजर मोहसिन, विमल मुकेश, खेल प्रशिक्षक असद राजा, खेल प्रशिक्षक विकाश कुमार मो मुसव्वर, अमृत साजन, राजू कामती, ख़ुशी कुमारी, निभा कुमारी, हरीश कुमार, मो मासूम, एवं ऑफिसियल के रुप मे जिला एथलेटिक्स संघ पूर्णिया से द्वारा राजा, गौतम यादव, महेश, मो0 फेजाज, ज्योति, शिवम, प्रियांशु, क्षितिज, पवन कुमार बंसल, आशीष कुमार रोहन राय सक्रिय रहें।

