ब्रेकिंग न्यूज़

PATNA NEWS : नशेड़ी ड्राइवर का तांडव, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार; बाल-बाल बचे तीन लोग Amul Milk Price Hike: आज से दूध हुआ महंगा, अमूल ने बढ़ाई कीमत,जानें..... Rules Change : आज से देश के अंदर हो रहे कई बड़े बदलाव, आपके जेब पर भारी पड़ेंगे ये बदलाव; पढ़िए यह खबर Caste census: तो क्या डिजिटल जनगणना करवाएगी मोदी सरकार, डेडलाइन फाइनल BIHAR TEACHER NEWS: सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर और प्रिंसिपल साहब को लगा झटका,अब नहीं कर सकेंगे यह काम ; ACS ने जारी किया आदेश Bihar weather: बिहार में 2 मई तक भीषण आंधी-पानी का दिखेगा प्रकोप, IMD ने जारी किया अलर्ट 'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड

Panorama sports season 7: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन- 7 के सातवें के क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, संजीव सिन्हा ने किया भव्य उद्घाटन

Panorama sports season 7: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन- 7 के सातवें के क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, संजीव सिन्हा ने किया भव्य उद्घाटन

04-Nov-2024 06:58 PM

By Tahsin Ali

PURNEA: पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के सातवें चरण के क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज जिला स्कूल खेल मैदान पूर्णिया मे हो गया हैँ। सोमवार को सुबह 9:00 बजे पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं पनोरमा ग्रूप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद फीता काट कर तथा गुब्बारा छोड़कर भव्य उद्घाटन किया।


इससे पूर्व आयोजन समिति के सदस्य स्वाति वैश्यंत्री के द्वारा संजीव मिश्रा का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर संजीव मिश्रा ने अपने सम्बोधन मे उपस्थित खिलाड़ियों और आयोजन समिति के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूर्णिया की धरती खेल के क्षेत्र मे काफी उपजाऊ रही है।


उन्होंने कहा कि क्रिकेट के बहुत सारे बेहतरीन खिलाड़ियों को पूर्णिया की क्रिकेट की धरती ने तराशा है और यहां से निकल कर क्रिकेट खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी, इंडिया एलीट ग्रुप और भारतीय क्रिकेट टीम मे भी अपना स्थान बनाया हैँ और पूर्णिया को गर्व का अवसर दिया है। उन्होंने आगे बताया कि पनोरमा स्पोर्ट्स आयोजित करने के पिछे पनोरमा ग्रुप का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों और टीमों को इस आयोजन मे भाग लेने का मौका दिया जाए।


संजीव मिश्रा ने कहा कि इस बार के आयोजन मे क्रिकेट प्रतियोगिता के अलग-अलग आयु वर्ग मे कुल 200 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया है और इसी वजह से सभी टीमों को मौका देने के लिए आयोजन समिति प्रतिबद्ध है। पनोरमा स्पोर्ट्स का प्रयास है कि वह ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मैदान से जोड़े जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण हों सके और वर्तमान परिदृश्य मे युवा जिस प्रकार मादक नशे और मोबाइल मे अपने युवा उत्साह को बर्बाद कर रहे है वह न हो।


वहीं आयोजन समिति के सदस्य हरिओम झा ने बताया कि 4 नवंबर 2024 से शुरू होकर 23 नवंबर 2024 तक जिला स्कूल के मैदान पर क्रिकेट की प्रतियोगिता आयोजित है। पूर्णिया जिला से लगे कोसी, सीमांचल एवं मिथिलाचल क्षेत्र मे क्रिकेट का जूनून युवाओं के सिर पर चढ़ कर बोलता है, इसी के मद्देनज़र ज्यादा से ज्यादा खेल हो सके और खिलाड़ियों को पर्याप्त मौक़े दिए जाए इसको देखते हुए रोज 7 से 8 मैच होंगे।


लोक आस्था के महापर्व छठ के दिन भी आयोजन नहीं थमने वाला है और टीमों ने आगे बढ़कर मैच करवाने की मांग की है, ये क्रेज है क्रिकेट का। उन्होंने आगे बताया कि पहले दिन के सभी मैच तय समय से प्रारम्भ हों कर तय समय पर समाप्त हुए है। क्रिकेट प्रतियोगिता में सख्त नियम लागू किए गये हैं। अगर टीम मैदान पर समय से नहीं आती हैँ तो विपक्ष टीम को सीधा वाक ओवर दिया जायेगा। उन्होंने जानकारी भी दी कि पनोरमा स्टार यूट्यूब चैनल और पनोरमा ग्रुप के फेसबुक पेज पर भी इस प्रतियोगिता के मैच को क्रिकेट प्रेमी लाइव देख सकेंगे। 


मैच परिणाम:-

==========

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 मे आज पहले दिन के खेले गये मैच का निर्णय कुछ इस प्रकार रहा :-

1. मरंगा क्रिकेट क्लब ने वल्हल्ला विंग को 4 विकेट से हराया। 2. फायर इलेवन बनमनखी की टीम को वाक ओवर दिया गया। 3. न्यू सेंट जेवर्यस की टीम को भी वाक ओवर दिया गया। 4. स्टार 11 क्रिकेट क्लब ने बनभाग क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराया। 6. एमसीसी सुपौल ने जुराबगंज की टीम को 35 रनो से हराया तो अंतिम मैच मे जेएमकेसीसी ने लक्ष्मीपुर 11 को हरा कर अगले राउंड मे अपना स्थान बना लिया है। आज खेले सभी मैचों मे निर्णायक मंडल के सदस्य बिहार स्टेट पेनल रेफरी ग्रेड "ए" अंपायर मो नयर अली, काजल पोद्दार, विमल मुकेश, पिंटू कुमार एवं हरीश कुमार मुख्य भूमिका मे रहें। 


इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मो मंजर मोहसिन,अमृत साजन, मो मासूम, वेदांत, शिवम, आदि सक्रिय रहें जबकी कार्यक्रम की उद्घोषणा विकास कुमार कर रहे थे जबकि स्कोरर के रूप मे प्रिंस कुमार थे।