Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले पड़ोसी राज्यों से वोटिंग के लिए मुफ्त ट्रेनें, वोटरों के लिए मिल रही है यह खास सुविधा Anant Singh Arrest : अनंत सिंह के अरेस्ट होने के बाद धानुक वोटरों की नाराजगी थमेगी? मोकामा-बाढ़ समेत कई सीटों पर दिख सकता असर; जानिए क्या है NDA का प्लान Bihar Weather: बिहार में इस दिन से पड़ेगी भीषण ठंड, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar Election 2025: चुनाव से पहले गोपालगंज में JDU-कांग्रेस समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, चाकूबाजी में एक युवक घायल बिहार चुनाव: पहले चरण का प्रचार थमा, नीतीश–मोदी बनाम तेजस्वी–राहुल की जंग अब दूसरे चरण में तेज, जानिए फर्स्ट फेज में किस नेता ने की कितनी सभाएं और क्या रहा मुद्दा Bihar News: बिहार में JDU नेता के भाई, पत्नी और बेटी की मौत; मचा कोहराम Asia University Rankings: भारत के ये संस्थान एशिया के टॉप-100 विश्वविद्यालयों में शामिल, शीर्ष पर यह यूनिवर्सिटी काबिज Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन इन चीजों पर रहेगी छूट, आप भी ले सकते हैं लाभ; जानिए क्या है तरीका बिहार चुनाव 2025: अब मोबाइल से मिनटों में डाउनलोड करें अपना वोटर आईडी कार्ड, जानिए DigiLocker से पूरा प्रोसेस Bihar Election 2025: पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर मतदान कल, इतने बूथों पर होगी वोटिंग; चुनाव आयोग ने किए पुख्ता इंतजाम
18-Jan-2024 08:57 AM
By First Bihar
DESK : ईरान के द्वारा बुधवार को पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करने के एक दिन बाद यानी गुरूवार को पाकिस्तान ने भी दावा किया है कि उसने पलटवार किया है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने ईरान में कई आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया है। हालांकि, हमले के समय और जगह को लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, ईरान में आतंकवादी संगठन बीएलए के ठिकानों को निशाना बनाकर ये हमले किए गए हैं। हालांकि, ईरान या पाकिस्तान की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ईरान द्वारा पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकी संगठन जैश अल-अदल के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक से पाक बौखला गया। उसने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, ईरान को इन हमलों के गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
वहीं, पाकिस्तान ने इन हमलों की निंदा करते हुए कहा कि ये देश की संप्रभुता का उल्लंघन हैं। इस प्रकार के कदमों का गंभीर परिणाम हो सकता है। पाकिस्तान ने कहा कि दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध हैं और बातचीत के कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन ईरान द्वारा सीधे तौर पर बिना किसी सूचना के हमला करना उकसाने वाला कदम है। हमने ईरान सरकार से इस विषय पर बातचीत की है और अपना नजरिया स्पष्ट कर दिया है।
मालूम हो कि,पाक में यह हमला ईरान द्वारा इराक, सीरिया में इसी तरह के हमले किए जाने के एक दिन बाद किया गया है। पाकिस्तान ने ईरान द्वारा की गई कार्रवाई के बाद अपने राजदूत को तेहरान से वापस बुला लिया है। हमलों से चिंतित पाक ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल ईरानी राजदूत को तलब कर कड़ा विरोध जताया। पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कि पूरा विश्व इस समय आतंकवाद की समस्या से जूझ रहा है, इस खतरे से मिलकर निपटा जा सकता है। ईरान की एकतरफा कार्रवाई से दोनों देशोंके रिश्तों में खटास आएगी। मंत्रालय ने बयान जारी कर ईरान के इस कृत्य को उसके हवाई क्षेत्र का अकारण उल्लंघन बताया।
पाकिस्तान का आतंकी संगठन जैश अल अदल ईरान में घुसकर कई बार बड़ी वारदातों को अंजाम देता रहा है। हालांकि उसके निशाने पर सेना और सुरक्षाबल ज्यादा रहे हैं। इस घटनाओं में ईरान ने पाक के इस आतंकी संगठन के शामिल होने की पुष्टि की है और पाक को इस संगठन पर लगाम लगाने को लेकर चेतावनी भी दे चुका है। चूंकि पाकिस्तान की 95 फीसदी आबादी सुन्नी है तो इससे जुड़े कई संगठन शिया बहुल ईरान का विरोध करते हैं।