ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले पड़ोसी राज्यों से वोटिंग के लिए मुफ्त ट्रेनें, वोटरों के लिए मिल रही है यह खास सुविधा Anant Singh Arrest : अनंत सिंह के अरेस्ट होने के बाद धानुक वोटरों की नाराजगी थमेगी? मोकामा-बाढ़ समेत कई सीटों पर दिख सकता असर; जानिए क्या है NDA का प्लान Bihar Weather: बिहार में इस दिन से पड़ेगी भीषण ठंड, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar Election 2025: चुनाव से पहले गोपालगंज में JDU-कांग्रेस समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, चाकूबाजी में एक युवक घायल बिहार चुनाव: पहले चरण का प्रचार थमा, नीतीश–मोदी बनाम तेजस्वी–राहुल की जंग अब दूसरे चरण में तेज, जानिए फर्स्ट फेज में किस नेता ने की कितनी सभाएं और क्या रहा मुद्दा Bihar News: बिहार में JDU नेता के भाई, पत्नी और बेटी की मौत; मचा कोहराम Asia University Rankings: भारत के ये संस्थान एशिया के टॉप-100 विश्वविद्यालयों में शामिल, शीर्ष पर यह यूनिवर्सिटी काबिज Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन इन चीजों पर रहेगी छूट, आप भी ले सकते हैं लाभ; जानिए क्या है तरीका बिहार चुनाव 2025: अब मोबाइल से मिनटों में डाउनलोड करें अपना वोटर आईडी कार्ड, जानिए DigiLocker से पूरा प्रोसेस Bihar Election 2025: पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों पर मतदान कल, इतने बूथों पर होगी वोटिंग; चुनाव आयोग ने किए पुख्ता इंतजाम

न्योता देकर बारात में नहीं ले गया दोस्त तो टूटा दिल: दूल्हे के फ्रेंड ने भेजा 50 लाख रुपए की मानहानि का नोटिस

न्योता देकर बारात में नहीं ले गया दोस्त तो टूटा दिल: दूल्हे के फ्रेंड ने भेजा 50 लाख रुपए की मानहानि का नोटिस

24-Jun-2022 08:11 PM

PATNA: यार की शादी थी इसलिए चंद्रशेखर नाम के युवक ने खूब तैयारी की थी. बढ़िया कपड़े बनवाये थे. बन-ठन कर तैयार था लेकिन आखिरी वक्त में दुल्हे दोस्त ने गच्चा दे गया. दोस्त की इस हरकत से चंद्रशेखर का दिल ऐसा टूटा कि वह आत्महत्या करने पर आमदा हो गया. लोगों ने समझाया तो वह संभला लेकिन बेवफा दोस्त को सबक सिखाने की ठान ली है. चंद्रशेखर ने निमंत्रण देने के बाद भी बारात में नहीं ले जाने से हुए मानसिक प्रताड़ना के लिए अपने दोस्त को 50 लाख रुपये का मानहानि का नोटिस भेज दिया है.


हरिद्वार का है मामला

उत्तराखंड के हरिद्वार में ये मामला हुआ है. वकील अरूण भदौरिया ने अपने मुवक्किल चंद्रशेखर की ओर से उसके दोस्त रवि को 50 लाख की मानहानि का नोटिस भेजा है. वकील अरुण भदौरिया ने बताया कि हरिद्वार के बहादराबाद में रवि नाम के युवक की शादी होनी थी. रवि ने अपने करीबी दोस्त चंद्रशेखर को बारात में चलने का न्योता दिया था. घर से बारात विदा होने का वक्त भी बताया था. चंद्रशेखर उसी टाइम पर पूरी तैयारी के साथ बारात जाने के लिए रवि के घर पहुंचा. लेकिन जब वह वहां पहुंचा तो देखा कि सन्नाटा पसरा हुआ है. चंद्रशेखर ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि दूल्हा रवि अपने दोस्त को छोड़कर समय से पहले ही बारात लेकर चला गया है.


फोन किया तो कहा लौट जाओ

चंद्रशेखर के वकील ने बताया कि पूरी तैयारी के साथ बारात जाने के लिए आये चंद्रशेखर ने अपने दोस्त रवि को कॉल किया औऱ कहा कि वह उसके घर के सामने खडा है. लेकिन रवि ने कहा कि वह बारात लेकर निकल गया है. चंद्रशेखर को अब बारात में आने की कोई जरूरत नहीं है. इसलिए वह अपने घर लौट जाये. वकील अरूण भदौरिया ने कहा कि ये वाकया जब हो रहा था तो आस-पास के लोग भी मौजूद थे. रवि की हरकत से चंद्रशेखर बहुत ज्यादा मानसिक तनाव में आ गया था. आस-पास के लोगों में ही नहीं बल्कि उसे अपने घर में भी अपमान झेलना पड़ रहा था और वह इसे सहन नहीं कर पा रहा था. वकील ने बताया कि इस बात को चंद्रशेखर इस कदर मानसिक तनाव में आ गया था कि वह आत्महत्या करने की सोचने लगा था.


वकील अरूण भदौरिया ने कहा कि चंद्रशेखर अपना अपमान बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था. वह आत्महत्या करने पर आमदा था. लेकिन मैंने उसे समझा बुझा कर रोका और कहा कि कानून के जरिये उसे न्याय दिलायेंगे. इस बीच चंद्रशेखर ने अपने दोस्त रवि से बात की और उसे कहा कि वह सार्वजनिक तौर पर माफी मांग कर उसके सम्मान को बचाये लेकिन रवि ने उसका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. दुल्हे दोस्त ने शादी के बाद भी जब उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया तो मानहानि का नोटिस भेजा गया है. चंद्रशेखर ने दूल्हे को 50 लाख रुपये का मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि वह तीन दिन में सार्वजनिक रूप से माफी मांगे नहीं तो उसके खिलाफ कानूनी कारवाई करने की जायेगी.