Bihar News: महापर्व छठ को यूनेस्को टैग दिलाने में जुटी भारत सरकार, कई देशों ने दिया साथ का आश्वासन Bihar Teacher News: त्योहारी सीजन में तनख्वाह से क्यों वंचित हैं शिक्षक? जानिए... वजह Bihar Weather: बिहार में अगले 3 दिन भारी बारिश, IMD का अलर्ट जारी मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत
24-Jun-2022 08:11 PM
PATNA: यार की शादी थी इसलिए चंद्रशेखर नाम के युवक ने खूब तैयारी की थी. बढ़िया कपड़े बनवाये थे. बन-ठन कर तैयार था लेकिन आखिरी वक्त में दुल्हे दोस्त ने गच्चा दे गया. दोस्त की इस हरकत से चंद्रशेखर का दिल ऐसा टूटा कि वह आत्महत्या करने पर आमदा हो गया. लोगों ने समझाया तो वह संभला लेकिन बेवफा दोस्त को सबक सिखाने की ठान ली है. चंद्रशेखर ने निमंत्रण देने के बाद भी बारात में नहीं ले जाने से हुए मानसिक प्रताड़ना के लिए अपने दोस्त को 50 लाख रुपये का मानहानि का नोटिस भेज दिया है.
हरिद्वार का है मामला
उत्तराखंड के हरिद्वार में ये मामला हुआ है. वकील अरूण भदौरिया ने अपने मुवक्किल चंद्रशेखर की ओर से उसके दोस्त रवि को 50 लाख की मानहानि का नोटिस भेजा है. वकील अरुण भदौरिया ने बताया कि हरिद्वार के बहादराबाद में रवि नाम के युवक की शादी होनी थी. रवि ने अपने करीबी दोस्त चंद्रशेखर को बारात में चलने का न्योता दिया था. घर से बारात विदा होने का वक्त भी बताया था. चंद्रशेखर उसी टाइम पर पूरी तैयारी के साथ बारात जाने के लिए रवि के घर पहुंचा. लेकिन जब वह वहां पहुंचा तो देखा कि सन्नाटा पसरा हुआ है. चंद्रशेखर ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि दूल्हा रवि अपने दोस्त को छोड़कर समय से पहले ही बारात लेकर चला गया है.
फोन किया तो कहा लौट जाओ
चंद्रशेखर के वकील ने बताया कि पूरी तैयारी के साथ बारात जाने के लिए आये चंद्रशेखर ने अपने दोस्त रवि को कॉल किया औऱ कहा कि वह उसके घर के सामने खडा है. लेकिन रवि ने कहा कि वह बारात लेकर निकल गया है. चंद्रशेखर को अब बारात में आने की कोई जरूरत नहीं है. इसलिए वह अपने घर लौट जाये. वकील अरूण भदौरिया ने कहा कि ये वाकया जब हो रहा था तो आस-पास के लोग भी मौजूद थे. रवि की हरकत से चंद्रशेखर बहुत ज्यादा मानसिक तनाव में आ गया था. आस-पास के लोगों में ही नहीं बल्कि उसे अपने घर में भी अपमान झेलना पड़ रहा था और वह इसे सहन नहीं कर पा रहा था. वकील ने बताया कि इस बात को चंद्रशेखर इस कदर मानसिक तनाव में आ गया था कि वह आत्महत्या करने की सोचने लगा था.
वकील अरूण भदौरिया ने कहा कि चंद्रशेखर अपना अपमान बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था. वह आत्महत्या करने पर आमदा था. लेकिन मैंने उसे समझा बुझा कर रोका और कहा कि कानून के जरिये उसे न्याय दिलायेंगे. इस बीच चंद्रशेखर ने अपने दोस्त रवि से बात की और उसे कहा कि वह सार्वजनिक तौर पर माफी मांग कर उसके सम्मान को बचाये लेकिन रवि ने उसका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. दुल्हे दोस्त ने शादी के बाद भी जब उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया तो मानहानि का नोटिस भेजा गया है. चंद्रशेखर ने दूल्हे को 50 लाख रुपये का मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि वह तीन दिन में सार्वजनिक रूप से माफी मांगे नहीं तो उसके खिलाफ कानूनी कारवाई करने की जायेगी.