Bihar Crime News: खिड़की से घुसे तीन बदमाश, BA छात्रा की गला रेतकर कर दी हत्या Bihar Politics: 'थेथर में महाथेथर और पतित में भी महापतित हैं तेजस्वी'... गिरिराज सिंह के बिगड़े बोल BIHAR POLITICS : महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले मुकेश सहनी ने इस सीट पर ठोका दावा,कहा - हम हर मौसम में रहते हैं एक्टिव Priyanka Gandhi Rally: सीमांचल में फेल होगा मोदी का प्लान! पूर्णिया में प्रियंका की हुंकार; NDA के दावों की खुलेगी पोल Bihar Land Survey : बिहार भूमि सर्वें में लागू हुई नई व्यवस्था, अब बिना ज़मीन पेपर भी मिलेगा मालिकाना हक Bihar News: मखाना बोर्ड का गठन कर इन वोटरों को साध रहे मोदी, सीमांचल को लेकर NDA का ख़ास प्लान BIHAR ELECTION : बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव हुए अमित शाह, इन नेताओं संग बैठक कर बनाएंगे ख़ास रणनीति; तेजस्वी को लेकर भी तैयार हुआ प्लान Bihar News: भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, 4 की हालत नाज़ुक NITISH KUMAR : विश्वकर्मा जयंती पर CM नीतीश ने इन लोगों को दिया बड़ा तोहफा, निर्माण मजदूरों को मिलेंगे 5000 रुपए दुर्गा पूजा से पहले सरकार का बड़ा तोहफा, समय से पहले वेतन-पेंशन और भत्तों का भुगतान
06-Sep-2022 08:27 PM
DELHI: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं। आज उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, मुलायम सिंह, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, सीपीआई(एम) नेता सीताराम येचुरी से मिले। वहीं समाजवादी नेता शरद यादव से भी मिले। दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत भी हुई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद शरद यादव ने कहा कि विपक्षी दलों को एकजुट होना बहुत जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के पास नीतीश कुमार से बेहतर कोई चेहरा नहीं है।
विपक्षी एकता की मुहिम के तहत मंगलवार को उन्होंने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला से भी मिले। गुरुग्राम में उनके आवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भेट स्वरूप गुलदस्ता सौंपा। ओमप्रकाश चौटाला ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेताओं को बीच घंटों बातचीत भी हुई। BJP से अलग होने के मेरे फैसले का ओमप्रकाश चौटाला ने स्वागत किया।
नीतीश कुमार ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला से संबंध बहुत पुराना है। इनके प्रति सम्मान का भाव है। जब हम बीजेपी से अलग हो गए तब ओमप्रकाश चौटाला ने फोन करके कहा था कि ठीक किए हो। दिल्ली यहां आए तो उनसे मिलने गुरुग्राम आ गए। मंगलवार को दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला ने बीजेपी से अलग होने के मेरे फैसले को अच्छा बताया है।
बता दें कि मिशन 2024 को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी पार्टियों के नेताओं को एकजुट करने के मिशन पर निकले हैं। सोमवार को उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारास्वामी से मुलाकात की थी। वहीं आज उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के नेता सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के डी राजा से भी मिले।
बता दें कि एनडीए से नाता तोड़ने के बाद नीतीश महागठबंधन में शामिल हो गये। जिसके बाद बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनीं जिसमें वे खुद मुख्यमंत्री बने और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बनाए गये। महागठबंधन की सरकार बिहार में बनने के बाद अब नीतीश बीजेपी व पीएम मोदी के खिलाफ मजबूत विपक्ष के मिशन पर निकल पड़े हैं।
इसी को लेकर उनका दिल्ली दौरा भी है। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रीय पार्टियां,वाम दल व कांग्रेस के एक साथ आने से बड़ा फर्क पड़ेगा। नीतीश ने कहा कि बीजेपी से नाता तोड़कर हमने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री पद के न तो वे उम्मीदवार हैं, न ऐसी कोई दावेदारी है। वे तो केवल विपक्ष को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला से मुलाकात के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में सीपीआई(एम) के कार्यालय गये जहां सीताराम येचुरी से भी मिले। इस मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं। शायद इसी उद्धेश्य को लेकर वे विपक्ष के नेताओं से लगातार मिल भी रहे हैं।