Bihar Crime News: बिहार में 58 वर्षीय की निर्मम हत्या से मचा बवाल, परिजनों ने किया जमकर हंगामा Fake Officer Arrested : बिहार में एक बार फिर फर्जी IPS अफसर का भंडाफोड़, महिला पुलिस पदाधिकारी से 13 लाख की ठगी भी की Bihar News: बिहार में छठ का प्रसाद लेकर लौट रहे युवकों की मौत, ग्रामीणों का जोरदार हंगामा Bihar News: शादी के 37 दिन बाद पत्नी ने समाप्त की अपनी जीवन लीला, प्रेम विवाह का हुआ दुखद अंत.. Bihar Election 2025 : राजद, भाजपा और कांग्रेस सहित 25 सोशल मीडिया हैंडल पर केस, भड़काऊ पोस्ट करने पर ईओयू की कार्रवाई Bihar Assembly Election 2025 : आज मोदी, शाह, नीतीश, राहुल और तेजस्वी की ताबड़तोड़ सभाएं, जानिए किस जिले में कौन देगा भाषण Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी, ठंड में भी होगी बढ़ोतरी Bihar election 2025 : सुपौल में मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के खिलाफ फूटा जनता का गुस्सा,कहा — रोड नहीं तो वोट नहीं, अब सब्र का बांध टूट गया BIHAR NEWS : ट्रक और कार में टक्कर, धू-धू कर जली सीएनजी कार; मची अफरातफरी बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं”
20-Apr-2020 09:33 AM
PATNA : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोटा में फंसे बच्चों पर नया दांव चला है। तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि सरकार अगर कोटा में फंसे बच्चों को लाने में असमर्थ है तो हमें परमिशन दें। हम वहां फंसे बच्चों को उनके हाल पर नहीं छोड़ सकते हन उन्हें अपने बूते वापस लेकर आएंगे।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ख़ास लोगों के प्रति समर्पित बिहार सरकार अगर कोटा में फंसे आम विद्यार्थियों को लाने में अक्षम, अशक्त और असमर्थ है तो हमें विशेष अनुमति प्रदान करें,हम उन 6500 छात्रों को बिहार लेकर आएंगे।संकट की इस घड़ी में बिहार के भविष्य निर्दोष नादान बच्चों को ऐसे नहीं छोड़ सकते।अनुमति दिजीए।
ख़ास लोगों के प्रति समर्पित बिहार सरकार अगर कोटा में फँसे आम विद्यार्थियों को लाने में अक्षम, अशक्त और असमर्थ है तो हमें विशेष अनुमति प्रदान करें,हम उन 6500 छात्रों को बिहार लेकर आएँगे।संकट की इस घड़ी में बिहार के भविष्य निर्दोष नादान बच्चों को ऐसे नहीं छोड़ सकते।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 20, 2020
अनुमति दिजीए।
वहीं इस पूरे मसले पर जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया है कि हे समर्थवान, सक्षम तेजस्वी जी , इस लॉक डाउन में कब प्रकट होंगे? ट्विटर पर गाल बजा रहे है.लेकिन खुद क्षमता क्या है ये नही बता रहे. कोटा के छात्रों पर राजनीति मत कीजिये। बिहार सरकार सक्षम है, सशक्त है , समर्थ है.श्री नीतीश कुमार सबकी चिंता करते है , आपकी भी। तेजस्वी जी, जो व्यक्ति खुद पलायनवादी हो वह दूसरों को मदद क्या देगा? विपदा के समय पीठ दिखाकर भाग जाना आपकी पहचान है। जहां भ्रष्टाचार हो वहां आगे और जहां आपदा हो वहाँ अदृश्य.. यही आपकी विशेषता है। बिहार की जनता आपकी क्षमता को अच्छे से जानती है।तेजस्वी यादव जी, ट्विटर पर एलान करने और कोरोना महामारी के बीच जमीन पर उतर कर काम करने में फर्क है। लेकिन जिन्हें विशुद्ध राजनीति करनी हो वह इस अंतर को क्या समझेंगे।
हे समर्थवान, सक्षम तेजस्वी जी , इस लॉक डाउन में कब प्रकट होंगे? ट्विटर पर गाल बजा रहे है.लेकिन खुद क्षमता क्या है ये नही बता रहे. कोटा के छात्रों पर राजनीति मत कीजिये.
— SanjaySinghJDU (@sanjaysinghjdu) April 20, 2020
बिहार सरकार सक्षम है, सशक्त है , समर्थ है.श्री नीतीश कुमार सबकी चिंता करते है , आपकी भी. https://t.co/4XINIaGAOa
दरअसल हिसुआ से बीजेपी विधायक अनिल सिंह सरकार से परमिशन लेकर अपनी बेटी को कोटा से वापस लेकर आए उसके बाद से बिहार की सियासत गरमा गयी है। तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला और भी तेज कर दिया है। उन्होनें कहा कि पास देकर प्रभावशाली लोगों के बच्चों को चुपचाप वापस बुलाया गया, लेकिन जब साधारण छात्रों और आम लोगों के बच्चों को बुलाने की बात आई तो मुख्यमंत्री मर्यादा और नियमों का हवाला देने लगते हैं।
तेजस्वी यादव जी, ट्विटर पर एलान करने और कोरोना महामारी के बीच जमीन पर उतर कर काम करने में फर्क है। लेकिन जिन्हें विशुद्ध राजनीति करनी हो वह इस अंतर को क्या समझेंगे। https://t.co/4XINIaGAOa
— SanjaySinghJDU (@sanjaysinghjdu) April 20, 2020
तेजस्वी ने सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम लगातार सरकार से सवाल कर रहे हैं, क्योंकि हम सत्ता में बैठे लोगों की दोहरी नीति से वाकिफ हैं। महामारी और विपदा की घड़ी में भी ये लोग आम और खास का वर्गीकरण कर राजनीति कर रहे हैं। तेजस्वी ने पूछा कि गरीबों और मजदूरों के साथ अन्याय और बेरुखी क्यों?
तेजस्वी जी, जो व्यक्ति खुद पलायनवादी हो वह दूसरों को मदद क्या देगा? विपदा के समय पीठ दिखाकर भाग जाना आपकी पहचान है। जहां भ्रष्टाचार हो वहां आगे और जहां आपदा हो वहाँ अदृश्य.. यही आपकी विशेषता है। बिहार की जनता आपकी क्षमता को अच्छे से जानती है। https://t.co/4XINIaGAOa
— SanjaySinghJDU (@sanjaysinghjdu) April 20, 2020