ब्रेकिंग न्यूज़

'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र

नवादा में आज नीतीश कुमार और तेजस्वी की चुनावी सभाएं, शेखपुरा में चिराग पासवान करेंगे रोड शो

नवादा में आज नीतीश कुमार और तेजस्वी की चुनावी सभाएं, शेखपुरा में चिराग पासवान करेंगे रोड शो

12-Apr-2024 07:37 AM

By First Bihar

NAWADA : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की चार सीटों (गया, जमुई, नवादा और औरंगाबाद) पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में एनडीए और महागठबंधन के दिग्गज नेताओं ने इन सभी चार सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशियों की सुनिश्चित करने के लिए ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में आज (शुक्रवार) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवादा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। 


वहीं राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी गया, जमुई और नवादा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान भी  गया में चुनावी सभा और  शेखपुरा में रोड शो करेंगे। चिराग का यह रोड शो शाम में होगा जिसमें भारी भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है।


मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास से सीधे सड़क मार्ग के जरिए नवादा पहुंचेंगे जहां वह भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील करते नजर आएंगे। हालांकि नीतीश कुमार पहले भी पीएम मोदी के साथ नवादा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। ऐसे में आज एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार दोपहर 12.30 बजे नवादा के वारसलीगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं


इसके अलावा लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शुक्रवार को गया में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा शेखपुरा में शाम 6.30 बजे रोड शो भी करेंगे। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने दी। जबकि, शुक्रवार को तेजस्वी यादव व मुकेश सहनी हेलीकॉप्टर से पहले गया के टेकारी के लिए रवाना होंगे। वहां 12.20 बजे राज इंटर स्कूल मैदान, टेकारी में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।


 उसके बाद 1.25 बजे में मध्य विद्यालय, टनकुप्पा , गया मैदान में चुनावी सभा करेंगे। इसके बाद वे 2.35  बजे नवादा के आईटीआई मैदान में चुनावी सभा करेंगे। जबकि 3.45 बजे जमुई के सिकंदरा स्थित श्रीकृष्ण विद्यालय में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे वापस पटना लौट आयेंगे। ऐसे में इन नेताओं की रैली के बाद क्या माहौल बनेगा यह देखने वाला होगा।