मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...
29-Apr-2021 10:24 AM
MUZAFFARPUR: सेवानिवृत दारोगा की फ्लैट में घुसकर चोरों ने 45 लाख की संपत्ति चोरी कर ली। कोरोना के कारण उनकी बेटी की शादी स्थगित कर दी गयी थी जिसके बाद कैश और आभूषण घर में ही रखे थे जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
चोरी की बड़ी घटना मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के न्यू सैदपुरा इलाके की है। चोरों ने रिटायर्ड दारोगा राम किशोर सिंह के बंद पड़े फ्लैट को निशाना बनाया। बेखौफ चोरों ने घर का ताला तोड़कर 15 लाख नकद, जेवरात, कपड़े समेत 45 लाख की संपत्ति चोरी कर ली। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसमें मकान मालिक, उनकी पत्नी समेत अन्य पड़ोसियों को आरोपी बनाया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
बताया जाता है कि राम किशोर सिंह की बेटी की शादी 24 अप्रैल को होने वाली थी। कोरोना को देखते हुए शादी को स्थगित कर दिया गया था। गृहस्वामी की तबीयत बिगड़ने पर बेटा, बेटी और पत्नी उन्हें लेकर 23 अप्रैल को दरभंगा गए थे। 26 अप्रैल को उनका बेटा वापस लौट कर आया तो उसने देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। घर में रखे सामान इधर उधर बिखरे हुए थे। घर में चोरी की घटना की जानकारी उसने परिजनों को दी।
पुलिस को उन्होंने बताया कि पीड़ित दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना के तरौनी के निवासी हैं। वे यहां राजीव कुमार सिंह के मकान में किराये पर रहते थे। चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। थानेदार मो. शुजाउद्दीन ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। गृहस्वामी ने मकान मालिक, उसकी पत्नी समेत अन्य पड़ोसियों को आरोपित किया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।