मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
24-Mar-2024 04:27 PM
By First Bihar
PATNA : जेडीयू ने लोकसभा चुनाव में अपने 16 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया। पार्टी ने अपने दो सीटिंग सांसदों का टिकट काट दिया जिसमें सीतामढी से सुनील कुमार पिंटू और सिवान से कविता सिंह शामिल हैं। जेडीयू ने दोनों को बेटिकट कर दिया। जेडीयू के 16 उम्मीदवारों में 5 अतिपिछड़ा, 6 पिछड़ा, 3 सवर्ण, एक दलित और एक मुसलमान शामिल हैं।
मुंगेर से टिकट मिलने पर JDU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया। वही उनके खिलाफ गैंगेस्टर अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी को आरजेडी मुंगेर में उतार रही है। इस पर ललन सिंह ने कहा कि ये मेरे लिए कोई मतलब की बात नहीं है। इस तरह की खबरें चलते रहती है। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
ललन सिंह ने कहा कि मेरे खिलाफ कोई भी चुनाव लड़े जनता हमें ही चुनेंगी। लोकसभा चुनाव में हमारा मुद्दा विकास का होगा। हमने हर गांव और पंचायतों में विकास का काम किया है। महीने में 10 से 12 दिन हम अपने क्षेत्र में ही रहकर जनता की सेवा करते हैं। महागठबंधन पर कहा कि ये कोई गठबंधन नहीं ये सिर्फ़ सिरफ़रौअल है। कोई आधी रात को टिकट बाँट रहा है कोई सुबह में टिकट बाँट रहा है। महागतबंधन में अब कुछ नहीं बचा है।
जेडीयू कार्यालय में आय़ोजित प्रेस कांफ्रेंस में आज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया. देखिये किस सीट से किसे टिकट मिला है.
वाल्मिकीनगर- सुनील कुमार
शिवहर-लवली आनंद
सीतामढ़ी-देवेश चंद्र ठाकुर
झंझारपुर-रामप्रीत मंडल
सुपौल-दिलेश्वर कामत
कटिहार-दुलालचंद
पूर्णिया-संतोष कुशवाहा
मधेपुरा-दिनेश चंद्र यादव
गोपालगंज-आलोक कुमार सुमन
सिवान-विजयलक्ष्मी कुशवाहा
भागलपुर-अजय कुमार मंडल
बांका-गिरधारी यादव
मुंगेर-राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह
नालंदा-कौशलेंद्र कुमार
जहानाबाद-चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी
किशनगंज-मुजाहिद आलम उर्फ मास्टर मुजाहिद
बीजेपी से बात कर सूची बनायी
प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने बताया कि बीजेपी से बात चीत कर जेडीयू ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है. संजय झा ने कहा कि भाजपा भी आज अपने उम्मीदवारों का नाम जारी करेगी. दोनों पार्टियों ने आपस में बात कर पूरी सूची तैयार की है.
वहीं, जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि एनडीए एकजुट है. सीटों के बंटवारे से लेकर उम्मीदवारों के चयन में कहीं कोई विवाद नहीं हुआ. दूसरी ओर जो महागठबंधन है उसमें सिर फुटव्वल की स्थिति है. कोई सिंबल लेकर भाग रहा है तो कोई सीट बंटवारे के लिए गिड़गिड़ा रहा है. इससे साफ है कि एनडीए बिहार में 40 की 40 सीट जीतने वाली है.