पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
15-Apr-2020 01:55 PM
By saif ali
MUNGER : बिहार में बुधवार को 4 नए मामले सामने आने के बाद एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ गई है. मुंगेर इलाके से एक बार फिर से एक मरीज सामने आया है. जिसकी उम्र 60 साला बताई जा रही है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस बुजुर्ग मरीज के कांटेक्ट डिटेल्स को खंगाला जा रहा है.
बिहार में अभी तक एक ही व्यक्ति की मौत कोरोना जैसे जानलेवा वायरस के कारण हुआ है. यह वयक्ति मुंगेर जिले का रहने वाला था. इस व्यक्ति के संपर्क में आने से ही इस इलाके के 6 और लोगों को कोरोना हुआ था. जो फ़िलहाल स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह बताया गया कि मंगलवार तक इस जिले में कोई भी मामला एक्टिव नहीं था. हालांकि बुधवार को एक और मरीज इस इलाके से पाए जाने के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम के लिए भी चुनौतियां बढ़ गई हैं.
मुंगेर के डीएम राजेश मीणा और पुलिस कप्तान आईपीएस लिपि सिंह के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. इन दोनों अफसरों ने काबिले तारीफ काम करते हुए अपने इलाके को कोरोना फ्री किया था. इन दोनों अफसरों ने संकट की घड़ी से अपने इलाके को निकाला था. हालांकि नया मामला सामने आने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है. लेकिन जिला प्रशासन की टीम ने जिस तरीके का काम किया था, लोगों को एक बार फर से इस एएम से वही उम्मीदें हैं.
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में 4 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही आंकड़ा 70 पहुंच गया है. स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 3 मरीज नालंदा जिले से सामने आये हैं. जिसमें 35 और 25 साल की दो महिलाएं शामिल हैं. जबकि 60 साल के एक बुजुर्ग भी शामिल हैं.
स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने आगे बताया कि इन तीनों मरीजों के अलावा एक और मरीज मुंगेर जिले से सामने आया है. उसकी उम्र भी 60 साल बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि नालंदा से आज जितने भी मामले सामने आये हैं. वह सभी दुबई से लौटे एक शख्स के संपर्क में आये थे. जिसके कारण उनको संक्रमण हुआ है.
भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 11439 मामले सामने आये हैं. इस वायरस के कारण 377 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1305 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. भारत में महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं. यहां तकरीबन 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाने का एलान किया. पीएम मोदी ने कहा कि संक्रमण पर रोक लगाने में लॉकडाउन के प्रभावी नतीजे मिले हैं. पीएम मोदी ने करीब 25 मिनट के राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि दूसरे चरण में लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जायेगा और आज इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह नये क्षेत्रों में न फैले.
लॉकडाउन 2.0 के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. इसके मुताबिक देश भर में हवाई, रेल और सड़क यातायात पर रोक लगा दी गई है. सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा ढंकना अनिवार्य कर दिया गया है. जरूरी सामानों के लिए गाड़ियों का इजाजत दी गई है. हॉटस्पॉट वाले इलाकों में कोई रियायत नहीं दी जाएगी. सिनेमा हॉल, शॉपिंग कॉम्पेक्स और सभी सार्वजनिक स्थान बंद रहेंगे. सभी तरह की धार्मिक गतिविधियाों पर भी रोक लगा गई है. सभी शैक्षिक संस्थाओं को भी तीन मई तक के लिए बंद कर दिया गया है. नई गाइडलाइन्स में ग्रामीण भारत का ध्यान रखा गया है. किसानों की फसल के लिए और मनरेगा के मजदूरों के लिए रियायतों का एलान भी किया गया है.