ब्रेकिंग न्यूज़

Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट Surya Ketu Yuri: 18 साल बाद बन रहा सूर्य केतु युति का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लोगों को संभलकर रहने की जरूरत Surya Ketu Yuri: 18 साल बाद बन रहा सूर्य केतु युति का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लोगों को संभलकर रहने की जरूरत

महागठबंधन में शामिल हुई मुकेश सहनी की पार्टी, बिहार की तीन सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी VIP

महागठबंधन में शामिल हुई मुकेश सहनी की पार्टी, बिहार की तीन सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी VIP

05-Apr-2024 04:20 PM

By First Bihar

PATNA: लोकसभा चुनाव से पहले दो नाव पर सवार मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने आखिरकार आज महागठबंधन में शमिल होने का एलान कर दिया है। आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसका एलान करते हुए महागठबंधन में सहनी का स्वागत किया है। लोकसभा चुनाव में सहनी की पार्टी आरजेडी कोटे की तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।


मुकेश सहनी के महागठबंधन में शामिल होने का एलान करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी अपने कोटे की 26 में से तीन सीटें वीआईपी को देने का फैसला लिया है। पार्टी ने गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीट वीआईपी को दी है। इन तीनों सीटों से मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव में भी वीआईपी को सम्मानजनक सीटें दी जाएंगी।


इस दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमलोग बताना चाहते हैं कि किसी माई के लाल में दम नहीं है कि वह संविधान को खत्म कर सके। बीजेपी का असली चेहरा उजागर हो चुका है। आज भाजपा के लोग खुलकर बोल रहे है कि संविधान को खत्म करना है। ये बाबा साहेब अम्बेडकर का संविधान है, संविधान खत्म होगा तो पूरे देश में तानाशाही पैदा हो जाएगी।


उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि मुकेश सहनी महागठबंधन में शामिल हुए हैं। सभी महागठबंधन के साथी दल इनका स्वागत करते हैं। सीटों का एलान हो चुका है, लेकिन आज मुकेश सहनी ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। बिहार के विकास के लिए हमलोगों का भी फर्ज बनता है हम इनका सम्मान करें। राजद ने अपने कोटे की 26 सीटों में से 3 सीटें मुकेश सहनी को दी है। महागठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर वीआईपी के उम्मीदवार गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे।


वहीं महागठबंधन में शामिल होने के बाद वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी आज इंडिया गठबंधन का  हिस्सा बन गई है और हमे आगे केए लड़ाई लड़नी है। हम लोग लालू यादव की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं। बीजेपी ने हमारे विधायको को खरीद लिया और हमें तोड़ने का काम किया। उन्होंने निषाद आरक्षण के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि दिल्ली और बंगाल में निषाद समाज और निषाद समाज की उपजातियों को आरक्षण मिल रहा है फिर बिहार-झारखंड और उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं मिल रहा है। 


सहनी ने कहा कि हम लोगों ने हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प लिया है कि जैसे हमारी पीढ़ी ने देश को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष किया है,  हम लोग भी लड़ेंगे। आज हमारे अति पिछड़ा समाज के लोग पढ़- लिख कर घूम रहे हैं। उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है। बिहार आगे बढ़े इसलिए हम लोग इंडिया गठबंधन में शामिल हुए हैं। वीआईपी चीफ ने दावा किया है कि 2024 चुनाव समाप्त होते ही बिहार में सरकार बदल जाएगी।