ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2025 में अपराध पर प्रहार, 1100 से अधिक आरोपी भेजे गए जेल पटना में 2025 में आधा हो गया क्राइम, पुलिस ने आंकड़े जारी कर किया दावा, 2024 में हुई घटनाओं की तुलना में इस साल बेहद कम वाकये हुए पूर्णिया में बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर ठगी: भाजपा नेता के दो अकाउंट से उड़ाये 85 हजार रुपये Bihar Cabinet: 'मंगल पांडेय' के पास पटना से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, सिर्फ 1 अकाउंट में एक करोड़ से अधिक जमा, भंडार में किलो के भाव से सोना-चांदी हिजाब विवाद: डॉ. नुसरत प्रवीण ने आज भी नहीं की नौकरी ज्वाइन, लास्ट डेट खत्म Bihar Cabinet: सम्राट चौधरी के पास कितनी है संपत्ति..साल के अंतिम दिन खुद बताया, रायफल-पिस्टल और भी बहुत कुछ.... Bihar Cabinet: साल के अंतिम दिन CM नीतीश ने घोषित की अपनी संपत्ति, नकद और बैंक में कितना रू है,जानें.... Bihar Police: मोतिहारी नगर निगम का वार्ड पार्षद पति फरार..SP ने 10 हजार रू का इनाम घोषित किया Bihar Transport News: बिहार में गाड़ियों की 'मैन्युअली फिटनेस जांच' पर रोक...कल से लागू होगी नई व्यवस्था, परिवहन मंत्रालय ने भेजा गाईडलाइन 1 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी सरकार, बोले सम्राट चौधरी..बिहार के युवा मजदूरी करने नहीं, सम्मानजनक रोजगार पाने जाएं बाहर

बिहार के राज्यपाल का कारनामा: 30 करोड की जालसाजी के आऱोपी VC को दिया एक महीने का मेडिकल लीव, छापे में करोडों रूपये बरामद हुए थे

बिहार के राज्यपाल का कारनामा: 30 करोड की जालसाजी के आऱोपी VC को दिया एक महीने का मेडिकल लीव, छापे में करोडों रूपये बरामद हुए थे

24-Nov-2021 07:17 AM

PATNA: बिहार के जिस कुलपति के ठिकानों पर छापेमारी में 30 करोड़ की जालसाजी का खुलासा हुआ था उस पर राजभवन की मेहरबानी जारी है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों के आऱोपी और स्पेशल विजलेंस यूनिट की छापेमारी में बेनकाब हो चुके वीसी राजेंद्र प्रसाद को एक महीने का मेडिकल लीव दे दिया है. भ्रष्ट कुलपति की आंखों में तकलीफ हो गयी है और डायबिटीज भी नियंत्रण से बाहर हो गया है लिहाजा राजभवन ने एक महीने तक छुट्टी पर रहने की इजाजत दे दी है.

हम आपको बता दें कि बिहार की स्पेशल विजलेंस यूनिट ने 17 नवंबर को मगध विश्वविद्यालय के कुलपति रांजेद्र कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की थी. गया, बोधगया से लेकर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में राजेंद्र कुमार के घर औऱ कार्यालय में छापा पड़ा था. उसके बाद राजेंद्र प्रसाद को आकस्मिक अवकाश दे दिया गया था जो 23 नवंबर को खत्म हो रहा था. 23 नवंबर की शाम राजभवन की ओर से जानकारी दी गयी कि कुलपति प्रो. राजेंद्र प्रसाद को अब एक महीने का मेडिकल लीव दे दिया गया है औऱ तब तक प्रोवीसी विभूति नारायण सिंह इस यूनिवर्सिटी के वीसी का काम संभालेंगे. 


काले कारनामे पकड़े जाने के बाद भी वीसी बर्खास्त नहीं 

मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेंद्र कुमार के काले कारनामों की लंबी फेहरिश्त उजागर होने के बावजूद राजभवन उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय छुट्टी दे रहा है. हम आपको बता दें कि बिहार सरकार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने पिछले बुधवार को मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेन्द्र कुमार बोधगया में वीसी के कार्यालय, आवास और गोरखपुर में उनके निजी घर पर एक साथ छापेमारी की थी. गोरखपुर में रामगढ़ताल थाना क्षेत्र स्थित वीसी के घर से करीब 2 करोड़ कैश के साथ साथ 1 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए थे.

स्पेशल विजलेंस यूनिट के सूत्रों के मुताबिक कुलपति ने अपने कार्यकाल में बड़ी संख्या में अचल संपत्ति खरीदी. छापेमारी में वीसी के काले कारनामों की इतनी लंबी फेहरिश्त सामने आयी कि सरकार हैरान रह गयी. दरअसल जब विजलेंस की टीम कुलपति के गोरखपुर स्थित निजी आवास को तलाशी के दौरान खंगालने लगी तो दो-तीन आलमारियां मिलीं, जिसकी चाबी राजेंद्र कुमार के पास रहती थी. जब उन आलमारियों को खोला गया तो नोटों की गडि्डयां झर-झर कर गिरने लगीं। एक लाख...दो...लाख...तीन लाख...गडि्डयों के ढेर में तब्दील होने लगीं.  विजलेंस की टीम को नोट गिनने के लिए मशीन मंगवाना पड़ा. आलमारियों से निकली रकम लगभग दो करोड रूपये थी. एक आलमारी खुली तो उससे गहनों का ढेर निकला. 


कुलपति के काले कारनामे

निगरानी जांच में वीसी पर भ्रष्टाचार के गंभीर मामले सामने आये. डॉ. राजेन्द्र कुमार ने मगध विश्वविद्यालय और वीरकुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर रहते हुए नाजायज ढंग से उत्तर पुस्तिका और किताबें खरीदीं. बिना जरूरत के ही उत्तर पुस्तिका और किताबें खरीदी गईं और टेंडर प्रक्रिया को ताक पर रख कर खास सप्लायर मनमाने दाम पर काम दे दिया गया. में वीसी ने पिछले तीन वर्षों में लगभग 30 करोड़ की सरकारी राशि का वारा न्यारा कर दिया. निगरानी को छापेमारी के दौरान यूनिवर्सिटीके के लिए खरीद की फाइलें भी वीसी के घर में मिली. 

विजलेंस यूनिट को जो दस्तावेज मिले उसके मुताबिक वीसी ने कई काले कारनामों को अंजाम दिया था. विवि परिसर में मात्र आउटसोर्सिंग पर 47 गार्ड तैनात हैं लेकिन 86 गार्ड के वेतन की निकासी की जा रही थी. जैसे जैसे निगरानी की जांच आगे बढ रही है वैसे वैसे वीसी के कारनामे सामने आते जा रहे हैं. इस बीच राजभवन ने वीसी पर कार्रवाई करने के बजाय दो दफे उनकी छुट्टी स्वीकृत कर दी है.