ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ी प्रोन्नति: 1,222 डॉक्टरों को ACP–DACP लाभ, सूची वेबसाइट पर जारी गोपालगंज में बुलडोजर एक्शन: सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट

लोकसभा चुनाव 2024 : आज बिहार में PM मोदी करेंगे चुनावी शंखनाद, भाषण से पहले तेजस्वी यादव ने कर दी खास मांग...

लोकसभा चुनाव 2024 : आज बिहार में PM मोदी करेंगे चुनावी शंखनाद, भाषण से पहले तेजस्वी यादव ने कर दी खास मांग...

04-Apr-2024 09:01 AM

By First Bihar

PATNA :  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार आ रहे हैं। पीएम आज जमुई में चुनावी प्रचार-प्रसार शुरु करेंगे। मोदी अपने भाषण में जंगलराज और परिवारवाद का मुद्दा काफी जोर -शोर से उठाएंगे। इसकी वजह कुछ महीने पहले राजद सुप्रीमों लालू यादव से तरफ से नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर पूछे गए सवाल भी होंगे। लिहाजा, पीएम मोदी का पलटवार काफी प्रभावशाली हो सकता है। ऐसे में तेजस्वी ने यादव ने एक तुरूप का इक्का मैदान में फेंका है ताकि उनकी बातों का लोकसभा चुनाव पर अधिक असर न डाल सकें। 


 तेजस्वी यादव ने पीएम के बार बार परिवारवाद पर हमला करने से पहले इस बार तुरूप का इक्का फेंक दिया है। तेजस्वी ने कहा है कि - पीएम परिवारवाद के प्रचार के लिए आ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम पर निशाना साधा है।  तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि, "प्रधानमंत्री मोदी जी आज बिहार में प्रथम चरण की 𝟒 सीटों का प्रचार करने आएंगे। चारों सीटों पर विशुद्ध 𝟏𝟎𝟎% परिवारवादी उम्मीदवार है इनमें से दो कथित क्षेत्रीय परिवारवादी पार्टियों के तथा दो उम्मीदवार देश की सबसे बड़ी परिवारवादी एवं वंशवादी नेताओं से भरी पड़ी 𝐁𝐉𝐏 पार्टी के है"।

इस परिवावाद पर जिक्र करें पीएम 

तेजस्वी यादव ने एनडीए के पहले चरण के मतदान वाले चारों सीटों के उम्मीदवारों का जिक्र करते हुए कहा कि, " पहला सीट जमुई जहां से आज पीएम चुनावी शंखनाद फूकेंगे इसका लेकर तेजस्वी ने कहा कि जमुई के उम्मीदवार अरुण भारती जो पूर्व 𝐌𝐋𝐂 ज्योति पासवान के सुपुत्र एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व॰ रामविलास पासवान जी के दामाद एवं 𝐋𝐉𝐏(𝐑) के 𝐌𝐏 व वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष के जीजा जी हैं।

मांझी और विवेक पर भी सवाल

वहीं औरंगाबाद के उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह, 𝐌𝐏- पूर्व 𝐌𝐏 राम नरेश सिंह के बेटे हैं। जबकि गया के उम्मीदवार पूर्व 𝐂𝐌 जीतनराम मांझी मंत्री व 𝐌𝐋𝐂 संतोष सुमन के पिता तथा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष की 𝐌𝐋𝐀 सास ज्योति देवी के समधी हैं। ठीक वैसे ही नवादा के उम्मीदवार विवेक ठाकुर, 𝐌𝐏- पूर्व केंद्रीय मंत्री व Ex. 𝐌𝐏 सीपी ठाकुर के बेटे हैं।


रविशंकर और संजय जायसवाल पर भी पूछे सवाल 

इसके अलावा बिहार के नेता विपक्ष ने बाकी के सीटों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि - अभी तक घोषित उम्मीदवारों में निम्नलिखित भी विशुद्ध परिवारवादी उम्मीदवार है। आशा है प्रधानमंत्री इस परिवारवाद के बारे में भी जिक्र करेंगे। पटना साहिब- रविशंकर प्रसाद, 𝐌𝐏- पूर्व मंत्री व 𝐌𝐋𝐀 ठाकुर प्रसाद के बेटे सासाराम- शिवेश राम- पूर्व केंद्रीय मंत्री व Ex. 𝐌𝐏 मुन्नी लाल के बेटे।


वहीं, हाजीपुर- चिराग पासवान 𝐌𝐏- पूर्व केंद्रीय मंत्री व Ex. 𝐌𝐏 स्व॰ श्री रामविलास पासवान जी के बेटे, समस्तीपुर- शांभवी चौधरी- मंत्री व 𝐌𝐋𝐂 अशोक चौधरी की बेटी और पूर्व मंत्री व 𝐌𝐋𝐀 स्व॰ महावीर चौधरी जी की पौत्री, शिवहर- लवली आनंद Ex. 𝐌𝐏- पूर्व 𝐌𝐏 की पत्नी तथा वर्तमान 𝐌𝐋𝐀 की मम्मी, वाल्मीकिनगर- सुनील कुमार, 𝐌𝐏 - पूर्व मंत्री व Ex. 𝐌𝐏 वैद्यनाथ महतो के बेटे, प. चंपारण- संजय जायसवाल, 𝐌𝐏- पूर्व 𝐌𝐏 मदन जायसवाल के बेटे, मधुबनी-- अशोक यादव, 𝐌𝐏- पूर्व मंत्री व Ex. 𝐌𝐏 हुकुमदेव यादव के बेटे,  वैशाली- वीणा देवी, 𝐌𝐏- जेडीयू 𝐌𝐋𝐂 दिनेश सिंह की पत्नी, सीवान- विजय लक्ष्मी- पूर्व 𝐌𝐋𝐀 रमेश कुशवाहा की पत्नी हैं।


आपको बताते चलें कि, पीएम मोदी राजद सुप्रीमो लालू यादव के अपने बेटे बेटियों को टिकट देने पर लगातार हमला बोलते आएं है। यहां तक की भाजपा राजद को राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि पारिवारिक पार्टी बताती है। ऐसे में तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति में लगातार एक्टिव रहते हैं। उन्होंने पीएम के परिवारवाद के सवाल पर अब उन्हें के अंदाज में सवाल किया है। तेजस्वी यादव ने एनडीए के उम्मीदवारों के बारे में बताते हुए बीजेपी को यह याद दिला रहे हैं कि उनके भी उम्मीदवार किसी ना किसी पॉलिटिकल बैकग्राउंड से हैं।