मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
04-Apr-2024 09:01 AM
By First Bihar
PATNA : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार आ रहे हैं। पीएम आज जमुई में चुनावी प्रचार-प्रसार शुरु करेंगे। मोदी अपने भाषण में जंगलराज और परिवारवाद का मुद्दा काफी जोर -शोर से उठाएंगे। इसकी वजह कुछ महीने पहले राजद सुप्रीमों लालू यादव से तरफ से नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर पूछे गए सवाल भी होंगे। लिहाजा, पीएम मोदी का पलटवार काफी प्रभावशाली हो सकता है। ऐसे में तेजस्वी ने यादव ने एक तुरूप का इक्का मैदान में फेंका है ताकि उनकी बातों का लोकसभा चुनाव पर अधिक असर न डाल सकें।
तेजस्वी यादव ने पीएम के बार बार परिवारवाद पर हमला करने से पहले इस बार तुरूप का इक्का फेंक दिया है। तेजस्वी ने कहा है कि - पीएम परिवारवाद के प्रचार के लिए आ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि, "प्रधानमंत्री मोदी जी आज बिहार में प्रथम चरण की 𝟒 सीटों का प्रचार करने आएंगे। चारों सीटों पर विशुद्ध 𝟏𝟎𝟎% परिवारवादी उम्मीदवार है इनमें से दो कथित क्षेत्रीय परिवारवादी पार्टियों के तथा दो उम्मीदवार देश की सबसे बड़ी परिवारवादी एवं वंशवादी नेताओं से भरी पड़ी 𝐁𝐉𝐏 पार्टी के है"।
इस परिवावाद पर जिक्र करें पीएम
रविशंकर और संजय जायसवाल पर भी पूछे सवाल
इसके अलावा बिहार के नेता विपक्ष ने बाकी के सीटों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि - अभी तक घोषित उम्मीदवारों में निम्नलिखित भी विशुद्ध परिवारवादी उम्मीदवार है। आशा है प्रधानमंत्री इस परिवारवाद के बारे में भी जिक्र करेंगे। पटना साहिब- रविशंकर प्रसाद, 𝐌𝐏- पूर्व मंत्री व 𝐌𝐋𝐀 ठाकुर प्रसाद के बेटे सासाराम- शिवेश राम- पूर्व केंद्रीय मंत्री व Ex. 𝐌𝐏 मुन्नी लाल के बेटे।
वहीं, हाजीपुर- चिराग पासवान 𝐌𝐏- पूर्व केंद्रीय मंत्री व Ex. 𝐌𝐏 स्व॰ श्री रामविलास पासवान जी के बेटे, समस्तीपुर- शांभवी चौधरी- मंत्री व 𝐌𝐋𝐂 अशोक चौधरी की बेटी और पूर्व मंत्री व 𝐌𝐋𝐀 स्व॰ महावीर चौधरी जी की पौत्री, शिवहर- लवली आनंद Ex. 𝐌𝐏- पूर्व 𝐌𝐏 की पत्नी तथा वर्तमान 𝐌𝐋𝐀 की मम्मी, वाल्मीकिनगर- सुनील कुमार, 𝐌𝐏 - पूर्व मंत्री व Ex. 𝐌𝐏 वैद्यनाथ महतो के बेटे, प. चंपारण- संजय जायसवाल, 𝐌𝐏- पूर्व 𝐌𝐏 मदन जायसवाल के बेटे, मधुबनी-- अशोक यादव, 𝐌𝐏- पूर्व मंत्री व Ex. 𝐌𝐏 हुकुमदेव यादव के बेटे, वैशाली- वीणा देवी, 𝐌𝐏- जेडीयू 𝐌𝐋𝐂 दिनेश सिंह की पत्नी, सीवान- विजय लक्ष्मी- पूर्व 𝐌𝐋𝐀 रमेश कुशवाहा की पत्नी हैं।
आपको बताते चलें कि, पीएम मोदी राजद सुप्रीमो लालू यादव के अपने बेटे बेटियों को टिकट देने पर लगातार हमला बोलते आएं है। यहां तक की भाजपा राजद को राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि पारिवारिक पार्टी बताती है। ऐसे में तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति में लगातार एक्टिव रहते हैं। उन्होंने पीएम के परिवारवाद के सवाल पर अब उन्हें के अंदाज में सवाल किया है। तेजस्वी यादव ने एनडीए के उम्मीदवारों के बारे में बताते हुए बीजेपी को यह याद दिला रहे हैं कि उनके भी उम्मीदवार किसी ना किसी पॉलिटिकल बैकग्राउंड से हैं।