ब्रेकिंग न्यूज़

SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड

‘मोदी झूठों के सरदार.. सबको धोखा देना उनकी गारंटी’ खड़गे का PM-CM पर तंज- चाचा मामू की चाय पीने गए, आएं तो वापस नहीं लेना

‘मोदी झूठों के सरदार.. सबको धोखा देना उनकी गारंटी’ खड़गे का PM-CM पर तंज- चाचा मामू की चाय पीने गए, आएं तो वापस नहीं लेना

03-Mar-2024 04:39 PM

By First Bihar

PATNA: पटना के गांधी मैदान में आयोजित महागठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठों का सरदार बताया और कहा कि सभी को धोखा देना ही मोदी की गारंटी है। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी उन्होंने तीखा तंज किया।


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बर्बाद करने में लगे हुए हैं। मोदी हमेशा कहते हैं कि ये मेरी गारंटी है, अब वे बीजेपी गारंटी नहीं बोलते या उनकी सरकार की गारंटी नहीं करते बल्कि हमेशा कहते हैं कि मोदी की गारंटी है। मैं बताता हूं की नरेंद्र मोदी की गारंटी क्या है। मोदी की गारंटी यही है कि उन्होंने 2014 में ये कहा था कि दो करोड़ नौकरियां हर साल देश के युवाओं को देंगे लेकिन क्या उन्होंने दो करोड़ नौकरी दी। एक प्रधानमंत्री किसी तरह से झूठ बोलता है।


खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं। कहा था कि बाहर से काला धन लाकर हर देश वासी क खाते में 15-15 लाख डालेंगे लेकिन किसी को भी 15 लाख रुपए नहीं मिले। देश के लोगों के लिए पक्के मकान बनाने की बात कही लेकिन किसी के भी पक्के मकान नहीं मिले। किसानों की आमदनी दो गुनी करने का वादा किया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ, यानी नरेंद्र मोदी झूठों के सरकार हैं।


उन्होंने कहा कि पटना को स्मार्ट सिटी बनाने का वादा किया और धोखा दिया। 10 साल में घूम घूमकर सिर्फ योजनाओं का प्रचार किया। किसी को भी योजनाओं का लाभ नहीं मिला फिर भी दावा करते हैं कि बेरोजगारी दूर करेंगे। महंगाई चरम पर पहुंच गई है और फिर भी दावा करते हैं कि सभी को सुखी और समृद्ध करेंगे। मोदी के राज्य में तीन साल के भीतर 25 हजार लोगों ने आत्महत्या कर ली। खाने को अन्न नहीं, युवाओं को नौकरी नहीं। फिर भी कहते हैं कि ये मोदी की गारंटी है। सबको धोखा देना मोदी की गारंटी है।


मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इंडिया गठबंधन आज एनडीए का मुकाबला कर रही है। जबतक मोदी को नहीं हटाया जाएगा देश में सुख और समृद्धि नहीं आएगी। लोकतंत्र और संविधान नहीं बचेगा और अगर इसे बचाना है तो सभी को एकजुट होकर मोदी को हटाने का संकल्प लेना होगा। बीजेपी ईडी, आईटी और विजिलेंस के जरीए विपक्ष को डराने की कोशिश कर रही है लेकिन हमलोग डरने वाले नहीं हैं। हम कट जाएंगे लेकिन झुकने वाले नहीं हैं।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए खड़गे ने तेजस्वी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि चाचा नीतीश कुमार उनकी शरण में गए थे और बाहर जाने के बाद कह रहे हैं कि थोड़े दिन के लिए गए थे, फिर वापस आया हूं आपके चरणों में ही रहूंगा, ऐसा नीतीश कुमार कह रहे हैं। खरगे ने तेजस्वी से कहा कि आपके चाचा तो मामू की चाय पीने के लिए गए हैं लेकिन जब वे चाय पीकर वापस आएं तो उन्हें वापस नहीं लेना है। हम सभी मिलकर लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट लाएंगे और बीजेपी को हराएंगे।